Posts

यूपी सरकार का श्रमिकों के हितार्थ बड़ा फैसला,3 वर्ष तक श्रम कानून संस्पेंड

Image
स्वामी प्रसाद मौर्य को उम्मीद- निवेश को मिलेगा बढ़ावा सीताराम येचुरी ने लगाया श्रम को नष्ट करने का आरोप लखनऊ । कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण उद्योग धंधे पूरी तरह से बंद हैं. श्रमिकों की समस्या के कारण खोलने की छूट के बावजूद बंद पड़े कार्यालयों पर ताले लटके पड़े हैं. अब उत्तर की योगी सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र की ग्रोथ दर को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने प्रमुख श्रमिक कानूनों को शिथिल कर दिया है. सरकार ने एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है, जो प्रमुख श्रम कानूनों से छूट देता है. यह छूट तीन साल के लिए प्रभावी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी. श्रमिक संघों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कानून, काम के विवादों को निपटाने, काम करने की स्थिति, अनुबंध आदि को मौजूदा और नए कारखानों के लिए तीन साल तक निलंबित रखा जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस फैसले की जानकारी दी गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश में औद्योगिक और आर्थिक ...

पश्चिम बंगाल में कोरोना की आहट,,92000 लोगों में इन्फूलेंजा, कोविड19 के मद्देनजर शुरुआती चेतावनी-:ममता बनर्जी

Image
                           सांकेतिक फ़ोटो पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के 92,000 से अधिक मामले और सांस रोग के 870 मामलों की पहचान की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर ये मामले शुरुआती चेतावनी के संकेत हो सकते हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि ये परिणाम उनकी सरकार द्वारा बीते एक महीने से अधिक समय में किए गए घर-घर निगरानी के प्रयासों का फल है। उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि यह कोरोना वायरस परास्त नहीं हो जाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि बीते एक महीने से भी अधिक समय से घर-घर जांच का एक गहन अभियान छेड़ा गया, जिसमें श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी (एसएआरआई) तथा इन्फ्लूऐंजा के मामलों की पहचान की जा रही है। ममता सरकार ने रणनीति बदली: कोविड-19 महामारी से कथित रूप से अकुशलता से निपटने को लेकर आलोचना से घिरी पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने परीक्षण कई गुना बढ़ाकर, कोरोना वायरस मौतों पर ऑडिट समिति के क्षेत्राधिकार में बदलाव लाकर और लॉकडाउन उपायों...

केंद्र सरकार-जल्द शुरू होगी रेल सेवा,परिवहन मंत्री ने दिए संकेत

Image
दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) हुए अब महीनेभर से ज्यादा हो गया है. हर किसी के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर कब से बस और ट्रेन सेवा शुरू होंगी. लेकिन अब आपको ज्यादा देर इंतजार नहीं करना होगा. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी है एक अहम जानकारी ये है सरकार की योजना Lockdownn में कुछ और राहत भरी खबर मिल सकती है. सरकार Train-Bus की सर्विस शुरू कर सकती है. हमारे सहयोगी ज़ीबिज़डॉटकाम के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संकेत दिया है कि देश में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं जल्द शुरू होंगी. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद हैं.  गडकरी ने कहा है कि सरकार public transport के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइन बना रही है. इसमें सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टैंसिंग (Social distancing) आदि पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाएं और Highway खुलने से जनता का भरोसा कायम करने में मदद मिलेगी.  लॉकडाउन में छूट जिम्मेदारी के साथ मिलेगी पूरी दुनिया में अब ये माना जाने लगा है कि आम लोगों को अब कोरोना वायरस के स...

आँगनवाणी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए, हैंडवाश करने का बता रहीं हैं तरीका

Image
कोरोना से बचने के लिए लोगों को हैण्‍डवाश के तरीके बता रही हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हर घर में जाकर सोशल डिस्‍टेन्सिंग का पालन करते हुए बता रहीं है तरीके महिलाओं और बच्‍चों को बता रही हैं 20 सेकेण्‍ड तक हैण्‍डवाश के लाभ संतकबीरनगर । कोरोना के कठिन दौर में लोगों को सुरक्षित करने के लिए जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से कमर कस ली है। वह गांवों में जाकर हैंडवॉश के तरीके के साथ ही सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क के उपयोग के फायदे बता रही हैं। कोरोना से बचने के लिए आवश्‍यक उपायों के बारे में लोगों को बताते हुए यह संदेश भी दे रही है कि लोग सोशल डिस्‍टेंसिंग का अनुपालन करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजयश्री बताती हैं कि जिले में कुल 1765 आंगनबाड़ी से जुड़े आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका व सुपरवाइजर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जरुरी  हैंडवॉश के तरीके के बारे में बता रही हैं। उनके द्वारा सोशल डि‍स्‍टेंसिंग का अनुपालन करते हुए समूह में भी हाथ धुलने की ट्रेनिंग दी जा रही है। उनको हैण्‍डवाश के तरीके के साथ ही मॉस्‍क, गमछा, रुमाल, स्‍टॉल आदि से सार्वजनिक स्‍थान पर या कहीं जाते...

संतकबीरनगर::जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय,अब बाजारों में शुरू हुई रेंडम कोरोना जांच

Image
बाजारों में हुई रैण्‍डम कोरोना चेकिंग ,  सप्‍लाई चेन से संक्रमण पर रखी जाएगी नजर पूरे जनपद में सब्‍जी व्‍यापारियों, राशन विक्रेताओं तथा अन्‍य लोगों की होगी चेकिंग टीमों के गठन के डीएम के निर्देश के बाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमा हुआ सक्रिय संतकबीनगर । सप्‍लाई चेन से होने वाले संक्रमण पर नजर रखने के लिए इस चेन से जुड़े हर प्रकार के व्‍यक्तियों की रैण्‍डम स्‍क्रीनिंग की जाएगी। ताकि सप्‍लाई चेन के जरिए कहीं भी संक्रमण फैलने की गुंजाइश न रहे। जिलाधिकारी रवीश गुप्‍ता के निर्देश के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने तहसीलवार टीमों का गठन करके आवश्‍यक कार्यवाही शुरु कर दी गई है। सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने बताया कि कतिपय प्रान्‍तों में सप्‍लाई चेन के जरिए होने वाले कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। इसे लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्‍त ने कोरोना संक्रमण पर नजर रखने के लिए रैण्‍डम चेकिंग के निर्देश दिए। इस निर्देश के अनुसार स्‍थानीय तहसीलदार और एस्‍डीएम के द्वारा नामित अधिकारी के साथ स्‍वास्‍थ्‍य टीम बाजारों में जाएगी तथा वहां पर रैण्‍डम चेकिंग करेगी। इसके तहत रैण्‍डम तरीके से चिन्हित करके लोगो...

मुश्किल का है वक्त पर किसी पर न हों सख्त, अफवाह न फैलाएं, खुद सुरक्षित रहें-दूसरे को भी सुरक्षित रखें

Image
मदद को आगे आने वालों को निशाना न बनाएं, “थैंक यू” बोलें आस-पास किसी से भी भेदभाव न बरतें बल्कि उत्साह बढ़ाएं अफवाह न फैलाएं, खुद सुरक्षित रहें-दूसरे को भी सुरक्षित रखें संतकबीरनगर ।    कोरोना (कोविड-19) के खिलाफ चल रही जंग और लाक डाउन के बीच हर किसी को तमाम ऊहापोह की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है किन्तु इसका यह मतलब तो नहीं कि हम अपनी पहचान यानि सभ्यता- संस्कृति को भुला दें । इन्हीं विषम परिस्थितियों के बीच ही तो असल में धैर्य और संयम की परीक्षा होती है । इस बारे में सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बराबर हिदायतें भी दी जा रही हैं कि इस मुश्किल वक्त में मदद को हाथ बढ़ाने वालों को निशाना न बनाकर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करें । ऐसे लोगों को निशाना बनाने से हमारी लड़ाई कमजोर पड़ जाएगी । किसी तरह की अफवाह न फैलाएं बल्कि खुद सुरक्षित रहें और आस-पास सभी को सुरक्षित रखें । कोरोना पर विजय पाने वालों के प्रति किसी भी तरह का भेदभाव व बहिष्कार न करें क्योंकि इससे कोई भी संक्रमित हो  सकता है । हालाँकि अधिकतर लोग इससे ठीक हो जाते हैं, ऐसे में रोगी और परिवार को हमारे सहयोग की जरूरत है न क...

COVID-19::बिना लक्षण वाले व्यक्ति भी 21 दिन रहेंगे होम क्वेरेंटाइन

Image
देखरेख के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निगरानी समिति का गठन आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी   संतकबीरनगर । कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में किये गए लॉक डाउन के चलते प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्यों में फंस गए थे,सरकार ने फंसे लोगों को वापस उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रही है ।  इसके तहत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों के लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है । उन लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण न फैले इस बारे में प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने सभी मंडलायुक्तों  को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं ।   दिशा-निर्देश में कहा गया है कि प्रवासियों के आगमन के बाद जिला प्रशासन उनकी स्क्रीनिंग करेगा,इसके साथ ही प्रत्येक प्रवासी का पता एवं मोबाइल नम्बर सहित लाइन लिस्टिंग की जायेगी | स्क्रीनिंग में किसी प्रकार के लक्षण मिलने पर उन्हें फैसिलिटी क्वेरेंटाइन में रखा जायेगा तथा जाँच होगी,  जाँच में संक्रमित मिलने पर अस्पताल में भर्ती करवाया जायेगा , लक्षण वाले जो व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए जाते हैं, उन्हें फैसिलिटी क्वेर...