Posts

"आल इंडिया मानवाधिकार संगठन" एवं "आदर्श वेलफेयर सोसाइटी" ने गरीब लाचार लोगों को, किया भोजन पैकेट का वितरण,कम्युनिटी किचन के लिए दिए 600 पैकेट भोजन

Image
गोरखपुर । गुरुवार दिनांक 23/04/2020 दिन को प्रातः   बी0एन0शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष,के निर्देशन में *"आल इंडिया मानवाधिकार संगठन " एवं "आदर्श वेलफेयर सोसाइटी" (रजि.,NGO)*  गोरखपुर  द्वारा आम जनों से सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूक रहने की अपील की ।अपील करते हुए कहा समाज के सभी वर्गों को साथ मिलकर  एकजुट होकर कोरोना से लड़ना होगा और उसको हराना होगा। गुरुवार  दिनांक 23/04/2020 को अनिल सिंह राठौर व ऋचा सिंह राठौर,एवं पापोत्र नह्यान सिंह राठौर एवं संग़ठन द्वारा सैकड़ों पैकेट 800 पैकेट पूड़ी सब्जी कार्यक्रम मज़दूरों, गरीब परिवारों,रिक्शावाले, सफाई कर्मी,महिलाओं  के वास्ते,आदित्य वर्मा,( *एस0पी0/ *ट्रैफिक* )ट्रैफिक निरिक्षक सुनील सिंह, ए0ए0 अंसारी आदि टीम को गरीबों को वितरण हेतु 200 सौ0.पैकेट पूड़ी,सब्जी दिया उपलब्ध कराया गया,एवं जिला प्रशासन को *"कम्यूनिटी किचन गोरखपुर"* के लिए 300 सौ+300सौ (600सौ पैकेट)**" *आल इंडिया ह्यूमन राइट्स " एवं "आदर्श वेलफेयर सोसाइटी*NGO"* की तरफ से अलग2 पूड़ी सब्जी का पैकेट दिया गया।             इस कार्यक्रम मे...

कोरोना एलर्ट-कोरोना संक्रमित क्षेत्रों से आये लोगों के बारे में, जिले के कंट्रोल रूम को दें सूचना -पुलिस अधीक्षक

Image
संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने प्रबुद्व जनो से अपील करते हुए कहा कि यदि अभी भी कोई उनके संज्ञान में कोई ऐसा व्यक्ति है जो किसी संक्रमित क्षेत्र से आया है एवं उसकी टेस्टिग नही हुई है । अथवा वह अपने घर या रिश्तेदार के वहां रह रहा है तो उसकी सूचना जनहित में प्रशासन को दे दी जाय क्योकि यदि कोई व्यक्ति छुपा रहता है तो उसके कारण उसके परिजनो को एवं उसके पड़ोसियो को भी संक्रमण का खतरा रहता है एवं किसी भी तरह रोग को देर तक छुपाना सम्भव नही रहता है। यदि किसी को अपना नाम गोपनीय रखना है तो वह चुपचाप कन्ट्रोल रूम 05547-226890 पर सूचना दे। जो जनहित में है। बिट्ठल दास की रिपोर्ट

संतकबीरनगर डीएम की सख्त हिदायत-रोज़े में कहीं भी लगाई भीड़ तो होगी कड़ी कार्यवाही

Image
रोजा में कही भी भीड़ लगने पर होगी त्वरित कार्यवाही-डीएम  बाजार में निकलने की अनुमति नही-डीएम संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आगामी दो दिन बाद शुरू होने वाले माहे रमजान रोजा में बाजार में निकलने की अनुमति किसी को नही है। कही भी भीड़ लगने पर त्वरित कार्यवाही होगी। श्री गुप्ता बुधवार की देर शाम पुलिस लाईन के सभागार में प्रबुद्व मुस्लिम धर्मगुरूओ एवं सभ्रान्त नागरिको के साथ बैठक के दौरान उक्त आदेश को लाॅक डाउन के मद्देनजर बताया। उन्होने कहा कि रमजान माह में एवं रोजा से जुड़े कार्यो में सावधानी रखनी है। इस विषय पर उन्होने धर्मगुरूओ को अवगत कराते हुए कहा कि प्रात काल शहरी हो या शाम की ताराबी एवं इफ्तार समस्त कार्यवाही मुस्लिम भाई अपने घरो के अन्दर अपने परिवारो के संग करना है एवं किसी भी दशा में कोई भी क्रिया कलाप सामुहिक रूप से नही किया जायेगा। यदि कही भी सामुहिक रूप से उक्त के सम्बन्ध में क्रिया कलाप पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। किसी भी दशा में लाॅक डाउन में बाजार में निकलने की अनुमति नही है। वाणिज्य कर के डिप्टी कमिश्नर द्वारा व्यवस्था बनाई जा रही ...

उत्तर प्रदेश के चार और जिले हुए कोरोना संक्रमण के शिकार, 1449 पहुँची संक्रमितों की संख्या 21 लोगों की हुई मौत

Image
                            सांकेतिक चित्र लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। ताजा आकंड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 112 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा सहारनपुर के 26 और मुरादाबाद के 21 मरीज शामिल हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1449 तक पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश के चार जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हैं। प्रदेश के आगरा शहर में कोरोना वायरस ने जमकर कहर बरपाया है। आगरा में 324 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। एक तरह से देखा जाए तो प्रदेश के 22.36 प्रतिशत कोरोना मरीज आगरा के हैं। वहीं, सबसे ज्यादा 6 मौतें भी आगरा में हुई हैं। इसके अलावा लखनऊ में 170, सहारनपुर में 114 और नोएडा में 103 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं।  यूपी में इस जिलों में कोरोना वायरस का कहर ज्यादा कोरोना वायरस की वजह से यूपी में अब तक 21 मौ...

ग्रामीणों ने मस्जिद में जमातिओ के छुपे होने की दी पुलिस को सूचना,पुलिस ने छापा मारा एक भी जमातिओ की नहीं हुई पुष्टि

Image
जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर में एक मदरसे में बाहरी जमातियों के चोरी-छिपे पनाह लिए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने गुरूवार को यहां बताया कि मीरगंज क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने थाने पर सूचना दी थी कि मदरसे में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आकर कुछ तब्लीगी जमाती छिपकर पनाह लिए हुए हैं। इनमें यदि कोई कोरोना वायरस संक्रमित हुआ तो पूरे इलाके में संक्रमण फैल सकता है। इससे ग्रामीण दहशतजदा हैं।  उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार रात में मस्जिद में छापा मारा। मदरसे में करीब 12 से अधिक लोग खाना बनाते मिले। पूछताछ में सभी ने खुद को मीरगंज का निवासी होना बताया। संतुष्ट होने पर पुलिस लौट गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत और छापेमारी के बारे में करीब आधे घंटे पूछताछ की गयी। इस दौरान मछलीशहर के क्षेत्राधिकारी अवधेश शुक्ला तथा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर मौजूद थे।

बिहार में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज,13 नए मामलों से साथ मरीजों की संख्या पहुँची 126

Image
                            सांकेतिक चित्र पटना । यूपी के बाद बिहार में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। मंगलार को बक्सर, पटना और मुंगेर में कोरोना वायरस के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। बिहार में मंगलवार को अब तक कुल 13 कोरोना के मरीज सामने आए। इससे कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 126 हो गई । मुंगेर के जमालपुर में कोरोना के 7 नए पाजिटिव मामले सामने आए हैं।इससे पहले यहां 13 पाजिटिव मिले थे, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में हो रहा है। जमालपुर में अब तक कुल 20 पॉजिटिव हो गए। मुंगेर शहर के सात अन्य पाजिटिव का इलाज भागलपुर में हुआ था, जिनमें से एक की मौत हो गई थी। छह की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। सीवान के बाद बिहार में दूसरा हॉटस्पॉट बने मुंगेर के जमालपुर में कोरोना पॉजिटिव तीन संक्रमितों के परिजन सहित संपर्क में रहनेवाले कुल 54 लोगों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है। इस बीच अस्पताल प्रशासन ने सभी लोगों के सैंपल को भी जांच के लिए पटन...

उत्तर प्रदेश के दस और जिले हुए कोरोना मुक्त,,अब 32 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं

Image
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में धीरे धीरे बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच दस जिलों से राहत भरी खबर है। अब उत्तर प्रदेश के दस और जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं। 22 जिले पहले से ही कोरोना मुक्त हैं। इस तरह अब प्रदेश में कुल 32 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना का कोई मरीज नहीं है। जिन इस जिलों में कोराना का अब कोई केस नहीं हैं उनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशांबी शामिल है।  लाॅकडाउन का मतलब टोटल लाॅकडाउन :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में  एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि लाॅकडाउन का मतलब टोटल लाॅक डाउन है। इसलिए लाॅकडाउन का सख्ती से शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए। लाॅकडाउन का उल्लंघन अथवा दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने समस्त गतिविधियों में प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि लाॅकडाउन अवधि में आवश्यक सामग्री की सुचारु आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। किस...