Posts

कोरोना विश्वयुद्ध से भी खतरनाक, प्रत्येक देशवासी रहें सजग :- प्रधान मंत्री

Image
               फाइल फोटो-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. देश में अब तक 179 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि चार लोगों की जान जा चुकी है. स्कूल-कॉलेज बंद हैं. परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. लोगों से बेवजह घर से न निकलने की अपील सरकार कर रही है. भय का माहौल है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न खतरे को विश्वयुद्ध से भी खतरनाक बताया और प्रत्येक देशवासी के सजग रहने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आपने हमें कभी निराश नहीं किया. आज फिर मैं सभी देशवासियों से कुछ मांगने आया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि हमें आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए. कुछ समय चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी से बचने का उपाय विज्ञान नहीं सुझा सका है, ना ही वैक्सीन ही बन सकी है. ऐसे में चिंता स्वाभाविक है. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के जिन देशों में कोरोना वायरस का प्रभाव ज...

प्रशिक्षण देकर लाखों कार्यकर्ताओं को निषाद पार्टी का लीडर बनाएगें डा. संजय निषाद 

Image
गोरखपुर । निषाद पार्टी के पंजीकृत कार्यालय पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई परिस्थितियों के आकलन पर विचार किया गया 20 मार्च से लेकर 27 मार्च 2020 तक के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं यह सभी कार्यक्रम 29 मार्च निषाद राज पंचमी के कार्यक्रम के बाद होंगे      निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं को लीडरशिप देने की योजना बनाई है निषाद पार्टी के संविधान बाइलॉज के मुताबिक इसका रास्ता ब्लॉक विधानसभा और जिला मंडल से प्रदेश होकर जाएगा 18 मंडल 75 जिले 915 शहरी क्षेत्र 8115 न्याय पंचायतों 13 महानगरों 226 नगर पंचायतों 5163 ग्राम सभा 824 लाखों 97941 गांव शामिल है निषाद जी ने कहा कि अब निषाद पार्टी का केंद्र और कार्य प्रदेश क्षेत्र और जिला नहीं बल्कि ब्लॉक ई का ही होगा इसकी सारी जिम्मेदारी ब्लॉक प्रभारियों की ब्लॉक संयोजक व ब्लॉक कार्य समिति के सदस्यों की होगी डॉ निशा जी ने निषादराज के समय के संगठनात्मक व्यवस्था संकल्प राजनीति ही सेवा है याद दिलाया ब्लॉक के प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों के कार्य विस्तार और योजन...

तम्बाकू सेवन से यूपी में हर वर्ष 1 लाख 91 हजार लोगों की हो रही है मौत,

Image
प्रयागराज मंडल में 34 लाख से अधिक लोग करते है तंबाकू उत्पादों का उपयेाग यूपी में 1 लाख 91 हजार लोगों की मौत, प्रयागराज मंडल में 12 हजार की मौत प्रयागराज । प्रयागराज मंडल में करीब 34 लाख से अधिक लोग तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों का उपभोग किसी न किसी रुप में करते है, जोकि बेहद चिंताजनक है। जिसके चलते यंहा पर प्रतिवर्ष 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है। वंही 1 लाख 91 हजार लोग उतरप्रदेश में अपनी जान इससे गवंा रहें है। यह बात मंगलवार को आलामेलू चैरीटेबल फाउंडेशन (टाटा ट्रस्ट), संबध हैल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ) द्वारा के तंबाकू मुक्त उतरप्रदेश पर आयेाजित पत्रकार वार्ता में सामने आई। इस अवसर पर वायस आॅफ टोबेको विक्टिमस (वीओटीवी) के पैट्रन व कैंसर रोग विशेषज्ञ कमला नेहरु अस्पताल की डा. राधा रानी घेाष ने कहा, ‘‘ वर्तमान समय में अस्पताल में जो कैंसर के मरीज आते है उनमें अधिकत की आयु कम हेाती है, खासकर युवा वर्ग की संख्या इसमें अधिक हेाती है। इस चकाचैंध भरे समय में हमारी युवा पीढ़ी पूरी तरह से पथभ्रष्ट हो रही है। इसे बचाना बेहद जरुरी है। इसके लिए हम सभी को सकारात्मक रुप से पहल करनी होगी। उन्होने...

कोरोना संक्रमण की आशंका पर स्‍वास्‍थ्‍य मन्‍त्रालय ने घर को होम क्‍वैरेण्‍टाइन बनाने के लिए जारी की गाइड लाइन

Image
विदेश से आए व्‍यक्तियों के सम्‍पर्क में आए लोगों को रखे होम क्‍वैरेण्‍टाइन में स्‍वास्‍थ्‍य मन्‍त्रालय ने घर को होम क्‍वैरेण्‍टाइन बनाने के लिए जारी की गाइड लाइन संतकबीरनगर । कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए स्‍वास्‍थ्‍य मन्‍त्रालय ने कोरोना को लेकर संदिग्‍ध लोगों को होम क्‍वैरेण्‍टाइन ( घर में अलग ) करने की गाइड लाइन जारी की है। मन्‍त्रालय का कहना है कि अगर आपके परिवार का कोई व्‍यक्ति विदेश से आने वाले किसी व्‍यक्ति से किसी भी तरह से संपर्क में आया है तो एहतियात के तौर पर एक पखवाड़े तक अपने घर को होम क्‍वैरेण्‍टाइन (एकान्तवास) में बदल सकते हैं। कोरोना के सम्‍बन्‍ध में बनाई गई रैपिड रिस्‍पांस टीम के प्रमुख डॉ ए के सिन्‍हा ने बताया कि क्वैरेंटाइन लोगों को इनफेक्शन से बचाने और इसे फैलने से रोकने की दिशा में काफी कारगर साबित हो रहा है। एक अधिकारी ने कहा कि जिस व्यक्ति में यह बीमारी फैलने की संभावना हो उसे यह बताना चाहिए कि अगर वह किसी भी तरह की लापरवाही करेगा और क्वैरेंटाइन प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करेगा तो उसके परिवार के किसी दूसरे सदस्य को भी इस बीमारी का खतरा हो सकता है। इससे ऐसे लोग ज्यादा ...

कोरोना के बारे में आशा कार्यकर्ताएं घर-घर दस्तक देकर कर रहीं हैं लोगों को जागरूक

Image
जिले के नौ  ब्‍लाकों में चल रहा है कोरोना जागरुकता के लिए दस्‍तक अभियान प्रक्रियाओं का कर रही हैं प्रदर्शन, कोरोना के भय को भी कर रही हैं लोगों से दूर संतकबीरनगर । संचारी रोगों तथा कोरोना को लेकर जिले में चलाये  जा रहे दस्‍तक अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता जनता को कोरोना के प्रति जागरुक करने के साथ ही उनके दिलों में कोरोना को लेकर व्‍याप्‍त डर  को भी दूर कर रही हैं। आशा कार्यकर्ता लोगों को कोरोना से बचने के उपाय सुझा रही हैं, साथ ही यह दिलासा भी दे रही हैं कि कोरोना से डरें नहीं, बल्कि जागरुक होकर कोरोना से बचने के लिए दिए जा रहे सुझावों पर अमल करते रहें। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ हरगोविन्‍द सिंह के निर्देशन में जिले में चल रहे दस्‍तक अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता लोगों को हाथ धुलने का सही तरीका बता  रही हैं। साथ ही इस बात की भी जानकारी दे रही हैं कि वह  किस तरह से छोटे – छोटे उपायों को अमल में लाकर कोरोना जैसी बीमारी को दूर भगा सकते हैं। वह इन तरीकों का सार्वजनिक प्रदर्शन करने के साथ ही जागरुकता सम्‍बन्‍धी पम्‍पलेट भी लोगों को दे रही...

बुढ़ापा नहीं आने देंगे ये सुपरफूड , इसके सेवन से हमेशा रहेंगे जवां

Image
आपने ऐसे की फूड्स के बारे में सुना होगा जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे फूड्स के बारे में सुना है जो आपको बूढ़ा होने से बचा सके। अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जो स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ लंबा जीवन जीने में मदद करेंगे। ऐसे कई सुपरफूड्स हैं, जो एंटी एजिंग गुणों से भरपूर हैं। तो आइए बना देर किए जानते हैं इन फूड्स के बारे में... संतरा बढ़ाएगा इम्यूनिटी बीमारियों से शरीर को लड़ने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है। इम्यूनिटी यानी प्रतिरक्षा प्रणाली आपकी मजबूत है तो आप कभी बीमार नहीं होंगे। यदि बीमार हो भी जाते हैं तो जल्दी ठीक हो जाएंगे। अगर आप अपने इम्यूनिटी को बूस्ट करना चाहते हैं तो संतरा का सेवन करें। विटामिन सी से भरपूर संतरा शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। इतना ही नहीं संतरे के सेवन से एलर्जी की समस्या दूर होती है और त्वचा में कसाव भी आता है। कैंसर को दूर रखेगा ब्रोकली ब्रोकली केवल एक सब्जी नहीं बल्कि एक सुपरफूड्स भी है। इसके सेवन से कई तरह की बीमारियां दूर रहती हैं। खासकर कैंसर जै...

जिंदा मुर्गो को दुकानदारों ने जंगल में फेंका, लूटने वालो की लगी होड़

Image
जहां कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के डर से दुकानदारों ने बड़ा कदम उठाया है. साथ ही बजार से लोगों ने मुर्गे खरीदने भी बंद कर दिए हैं. इसकी वजह से कुछ दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यही नहीं दुकानदारों के पास इतने भी पैसे नहीं बचे हैं क‍ि वे मुर्गों को दाना भी खिला सकें. इसकी वजह से मजबूरी में दुकानदारों ने ऐसा कदम उठाया है जो काफी चौंकाने वाला है. अजीब तरह की यह घटना झारखंड में रामगढ़ ज‍िले की है. बताया जा रहा है दुकानदारों ने सैकड़ों जिंदा मुर्गों को जंगल में फेंक दिया. वहीं, पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को जब इस बात की जानकारी मिली तब वे सभी जंगल में पहुंच गए और उन्हें पकड़ने की होड़ मच गई. इसके बाद रास्ते से गुजरने वाले लोग मुर्गा लूटने में लग गए. ये वाकया रामगढ़ और हजारीबाग सीमावर्ती क्षेत्र के बड़कागांव इलाके का है जहां कोरोनावायरस के डर से दुकानदारों ने जिंदा मुर्गों को जंगल में फेंक दिया तो वहीं लोगों में मुर्गे लूटने की होड़ मच गई.   Sabhar aajtak