Posts

दिल्ली में हिंसा पर अमेरिकी सांसदों दी प्रतिक्रिया, एलन लॉवेंथल ने कहा- 'नैतिक नेतृत्व की दुखद असफलता

Image
नागरिकता संसोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा पर अमेरिका के कुछ सांसदों ने प्रतिक्रिया दी है. पीटीआई के मुताबिक, अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा है- 'भारत में धार्मिक असिष्णुता का खतरनाक रूप से बढ़ना खौफनाक है.' डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमिला ने कहा- 'लोकतंत्र को बांटना और भेदभाव करना बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और न ही धार्मिक स्वतंत्रता को कम करने वाले कानून को बढ़ावा देना चाहिए.' दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर प्रमिला ने एक ट्वीट में लिखा- 'दुनिया देख रही है.' पिछले साल प्रमिला ने एक संसदीय रिज्योलूशन भी पेश किया था जिसमें जम्मू-कश्मीर में कम्यूनिकेशन पर रोक खत्म करने की मांग की गई थी. वहीं, अमेरिकी सांसद एलन लॉवेंथल ने भी हिंसा पर कहा- 'नैतिक नेतृत्व की दुखद असफलता.' उन्होंने कहा कि भारत में मानवाधिकार के खतरे के खिलाफ हमें जरूर बोलना चााहिये । डेमोक्रेटिक प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट और सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने कहा- 'भारत जैसे लोकतांत्रिक पार्टनर्स के साथ रिश्ता मजबूत करना जरूरी है. लेकिन हमें अपने मूल्यों, धार्मिक आजादी और अभिव्यक्ति की आज...

2000 ₹ के नोट होंगे बंद ! चर्चा ने पकड़ा जोर

Image
नोटबंदी के बाद चलाए गए 2000 रुपये के नोटों के भविष्य को लेकर एक बार चर्चा शुरू हो गई है. असल में बैंकों द्वारा अपने ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (ATM) में बदलाव कर इनमें ऐसे नोटों की जगह 500 के नोटों को रखने की बड़े पैमाने पर कवायद चल रही है. इसकी वजह से यह चर्चा फिर जोर पकड़ रही है कि क्या 2000 रुपये के नोट बंद जाएंगे? बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि देश भर के 2.40 लाख एटीएम मशीनों को बड़े पैमाने पर रीकैलिब्रेट कर उनमें 2000 रुपये के नोटों वाली जगह को हटाकर उनकी जगह 500 नोट रखने की कवायद चल रही है. क्या हो रहा है बदलाव असल में एटीएम के अंद चार कैसेट होते हैं जिनमें 2000, 500, 200 और 100 रुपये के नोट रखे जाते हैं. अब नई व्यवस्था के अनुसार पहले तीन कैसेट में 500 रुपये के नोट रखे जाएंगे और चौथे में 200 या 100 रुपये के नोट रखे जा रहे हैं. खबर के अनुसार, बहुत से एटीएम में 2000 वाला कैसेट हटा दिया गया है और एक साल के भीतर बाकी में से भी हटाया जा सकता है. अब जो 2000 के नोट आ रहे हैं उन्हें बैंकों के करेंसी चेस्ट में रखा जा रहा है, यानी उन्हें रिजर्व बैंक के वॉल्ट में वापस भेजा ज...

मौसम के बदले मिजाज को देख,विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Image
नई दिल्ली ।  हाल ही में शिवरात्रि के दिन मौसम में बदलाव देखने को मिला था, लेकिन उससे पहले भी और अब बाद में भी गर्मी का दौर आता देखा जा सकता है। फरवरी का महीना चल रहा है और अभी से ही धूप इतनी तेज है कि लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। सबके मन में एक ही सवाल है कि अगर अभी से ही ये हाल है तो आगे आने वाले महीनों में क्या होगा। हालांकि, आपको यहां बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि अभी आगे कुछ दिन भारी बारिश के आसार हैं, जिससे मौसम में ठंडक लौटेगी। भारत मौसम विज्ञाम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। अलर्ट जारी करते हुए बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश के साथ बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है। वहीं, 28-29 फरवरी के आसपास जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी और भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा कोहरे और बिजली कड़कने के बारे में भी चेतावनी जारी की गई है। आइए जानते है, हर राज्य का हाल... छत्तीसगढ़ में ऑरेंज अलर्ट रातभर रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जमक...

सपा नेता और सांसद आजम खान परिवार सहित तीन दिन के लिए पहुँचे जेल

Image
समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिम और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को 2 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया गया है. रामपुर के एडीजी 6 अदालत में आज आजम खान अपने परिवार के साथ पेश होने पहुंचे थे. फिलहाल, आजम खान अपने परिवार के साथ कोर्ट परिसर में ही हैं. पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने पर भी आजम खान हाजिर नहीं हो रहे थे. गैर हाजिरी के चलते कई बार कोर्ट ने आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातमा के खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किया था. अब तक सपा सांसद आजम खान पर 88 मुकदमे भी दर्ज हैं. क्या है पूरा मामला दरअसल, आज आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम के दो -दो डिग्री केस पर सुनवाई चल रही थी. इस मामले में कोर्ट ने कई बार आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातमा और बेटे अब्दुल्लाह को हाजिर होने का आदेश दिया, लेकिन तीनों हाजिर नहीं हुए. इस मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया. आज तीनों कोर्ट पहुंचे और जमानत अर्जी दाखिल की. जमानत अर्जी पर सुनवाई टालते हुए कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया. हाई कोर्ट जा सकते हैं आजम रामपुर एडीजे कोर्ट के ...

कैसे जलाई गई दिल्ली,गवाह बनी तस्वीरें

Image
नई दिल्ली नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की तादाद बढ़कर 20 हो गई है। 200 से भी अधिक लोग घायल हैं। पिछले 3 दिनों से खौफ में जी रहे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मौजपुर, जाफराबाद, भजनपुरा, कबीर नगर, सीलमपुर में आज तनावपूर्ण शांति है। हालांकि गोकुलपुरी से छुटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं। देखिए बुधवार सुबह दिल्ली की जब आंख खुली, तो उसे क्या मंजर दिखाई दिया...   सड़क पर जो वाहन दिखा जला दिया गया   नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हर जगह तबाही का मंजर नजर आ रहा है। जगह-जगह जले हुए वाहन नजर आ रहे हैं।   धार्मिक स्थलों को भी बनाया गया निशाना नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के तांडव में क्या वाहन, क्या दुकानें, धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया गया। फायर ब्रिगेड को दिनभर आती रहीं कॉल्स जाफराबाद और मौजपुर में हिंसा के दौरान फायर ब्रिगेड को दिनभर कॉल्स आती रहीं। भजनपुरा इलाके में मंगलवार सुबह तक ही करीब 45 आगजनी की कॉल आईं। हिंसा में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर भी पथराव किया गया था, जबकि एक गाड़ी में आग भी लगा दी गई। इसके कारण तीन फायरकर्मी घायल हुए थे। गाड़ी ही नहीं जला दी गई, एक रोजी भी धुआ...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, शाहीन बाग मामले में सुनवाई का सही समय नहीं, सुनवाई 23 मार्च तक टाली

Image
दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट शाहीन बाग से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों को हटाने वाली याचिका पर आज कहा कि अभी इसकी सुनवाई का उपयुक्त समय नहीं है। कोर्ट ने कोई अंतरिम आदेश जारी किए बिना अगली सुनवाई के लिए 23 मार्च की तारीख तय कर की। कोर्ट ने दिल्ली हिंसा पर पुलिस को सही समय पर कार्रवाई नहीं करने के लिए कड़ी फटकार भी लगाई और उसे ब्रिटिश पुलिस की तरह काम करने की सलाह दे डाली। बता दें कि शाहीन बाग में दो महीने से ज्यादा वक्त से बंद पड़े सड़क को खोलने के लिए दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। 'पिछले दिनों कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं' कोर्ट ने कहा कि कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं। कोर्ट ने कहा कि वह दिल्ली हिंसा से जुड़ी किसी याचिका पर सुनवाई नहीं करेगा। तब सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत को बताया कि दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हिंसा से जुड़ी याचिका खारिज कर दी। शीर्ष अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़कने से पहले भड़काऊ बयान देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को ले...

कर्फ़्यू के बीच हिंसाग्रस्त क्षेत्र का NSA डोभाल ने लिया जायज़ा,पुलिस आयुक्त के साथ की बैठक

Image
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में अब तक 13 लोगों की मौत डोभाल ने पुलिस से लिया हालात का जायजा Delhi Violence: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून (सीएए) पर भड़की हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. तनाव के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने सीलमपुर में स्थिति का जायजा लिया और पुलिस के कई आला अफसरों के साथ बैठक भी की. अजीत डोभाल ने सीलमपुर इलाके में मौजूदा हालात के बारे में पुलिस से जानकारी हासिल की. पुलिस अधिकारियों के साथ इस मुलाकात में डोभाल ने हालात का जायजा लिया. बैठक में उनके साथ पुलिस कमिश्नर, संयुक्त सीपी, डीसीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. गाड़ी से क्षेत्र का दौरा किया डोभाल रात करीब साढ़े 11 बजे सीलमपुर डीसीपी ऑफिस पहुंचे और साढ़े 12 बजे तक बैठक के बाद करीब 8 किलोमीटर का सफर करते हुए तनावपूर्ण इलाकों में गए. घंटेभर तक कमिश्नर के साथ बैठक करने के बाद अजीत डोभाल सीलमपुर से निकल गए. वह भजनपुरा, यमुना विहार और मौजपुर समेत कई इलाकों में भी गए. उन्होंने गाड़ी में बैठकर इन इलाकों का दौरा किया. हालांकि जिधर से काफिला गुजरता उधर से शोर उठता फिर खत्म हो जाता. ए...