Posts

कनिष्ठ सहायक छः हज़ार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

Image
आगरा। भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई आगरा के निरीक्षक/प्रभारी द्वारा घूसखोर कनिष्ठ सहायक राहुल गुप्ता कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद जिला आगरा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायत कर्ता श्री भोला सिंह पुत्र त्रिभान सिंह सहायक अध्यापक पूरागूगरन ब्राह्मण , फतेहाबाद जनपद-आगरा ने बताया कि माह सितम्बर 2018से अप्रैल 2019 तक के वेतन एरियर बरामद कराये जाने के एवज में उससे 6000रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई आगरा को दे दी गई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम प्रभारी /निरीक्षक श्री जसपाल सिंह पवार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को अवन्ति बाई चौराहा फतेहाबाद ,आगरा से करीब  2:20बजे 6000रूपये घूस लेते हुए गिरफतार कर लिया गया। उक्त के विरूद्ध थाना-फतेहाबाद , जनपद- आगरा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस मुठभेड के दौरान फरार, 02 अभियुक्तों को लूट के माल सहित इटावा पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

Image
इटावा । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के निकट नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा दिनांक 25.01.2020 को हुई पुलिस मुठभेड के दौरान फरार 02 अभियुक्तों को लूट के माल सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी का सक्षिंप्त विवरण   दिनांक 27/28.01.2020 की रात्रि को थाना ऊसराहार पुलिस टीम संदिग्ध वाहन / व्यक्ति चैकिंग अभियान के क्रम में गस्त करते हुए ऊसराहार से  पालन अड्डा  की तरफ जा रही थी तभी सामने से 02  व्यक्ति सडक किनारे पैदल पालन अड्डा  से ऊसराहार की ओर से आते हुए दिखाई दिये दोनों व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर पीछे मुडकर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर आवश्यक बल प्रयोग कर पीछा कर घेराबन्दी करके पकड  लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुए जिसके संबंध में उनसे पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम ...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनता के लिए आयोजित हुआ “न्याय दिवस”

Image
इटावा । मंगलवार दिनांक 28.01.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  ओमवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा एवं क्षेत्राधिकारी नगर उपस्थित रहे। न्याय दिवस में पूर्व से सूचीबद्ध मामलों (विवेचना व शिकायती प्रार्थनापत्रों) में वादी एवं विवेचक/जांचकर्ता द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी,  कुल 08 प्रकरणों से सम्बन्धित विवेचक/जांचकर्ता एवं वादी/शिकायतकर्ता को तलब किया गया था। इस दौरान सभी मामलों में वादी एवं विवेचक उपस्थित हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रकरणों को सुना गया तथा 05 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कर 03 प्रकरणों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अगले न्याय दिवस तक विवेचनाओं का सफल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। न्याय दिवस के इस सफल आयोजन पर प्रकरणों से सम्बन्धित आवेदकगण एवं वादी मुकदमा द्वारा इटावा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। *सोशल मीडिया सेल*  

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, जनसभाओं में शाहीन बाग के मुद्दे पर दे रही जोर

Image
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi election 2020) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के लिए खुद प्रचार कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार अपनी सभाओं में शाहीन बाग को मुद्दा बना रहे हैं. इस मुद्दे पर अमित शाह केजरीवाल सरकार और कांग्रेस को घेरने में कोई चूक नहीं कर रहे हैं. शाह ने तो यहां तक कह डाला कि दिल्ली में शांति और शाहीन बाग के खात्मे के लिए भाजपा को वोट दें. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भाजपा ने शाहीन बाग को दिल्ली विधानसभा चुनाव का मुद्दा बना दिया है? 'शाहीन बाग में हमसे ज्यादा केजरीवाल की बात मानेंगे' रिठाला में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था 'दंगे करवाएं केजरीवाल, शाहीन बाग के साथ खड़े होने की बाते करे केजरीवाल तो वहां बैठे लोग हमसे ज्यादा अरविंद केजरीवाल की ही बात मानेंगे. श्रीमान केजरीवाल जी आप में हिम्मत है तो जाकर शाहीन बाग में धरने पर बैठें, फिर दिल्ली की जनता आपको अपना फैसला सुनाएगी.'  हालांकि, शाह के इस बयान के बाद केजरीवाल ने पलटवार किया था. केजरीवाल ने बीजेपी पर 'गंदी राजनीति' करने का आर...

डुमरियागंज IJA कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

Image
*इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सिद्धार्थ नगर ने बड़ी धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न।* *प्रदेश सचिव हाशिम रिजवी व जिला अध्यक्ष विजय यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी*                                       विज्ञापन डुमरियागंज,सिद्धार्थ नगर । गणतंत्र दिवस की 71 वी वर्षगांठ पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सिद्धार्थ नगर के डुमरियागंज कार्यालय पर बड़ी धूमधाम से मनायी गईl इस दौरान प्रदेश सचिव पूर्वांचल हाशिम रिजवी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन कियाl जिला अध्यक्ष विजय यादव और भोला श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय गीत जन गण मन.. प्रस्तुत कियाl कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पत्रकारों व गणमान्य लोगों में मिष्ठान वितरित किया गया।  इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र कुमार गुप्ता,अजीम रिजवी, मित्र संघ के कार्यालय प्रभारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव भोला,अभिषेक श्रीवास्तव. सूरज श्रीवास्तव, तामेश्वर सिंह दारा,राजू सोन...

कलमकारो ने तिरंगा झंडा फहराकर, भारतीय संविधान को निष्पक्ष पत्रकारिता से अक्षुण्ण बनाये रखने का लिया संकल्प

Image
गोरखपुर । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (रजि.) के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। झंडारोहण कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय- गाज़ी रौजा तिराहा, डॉ. अज़ीज़ अहमद रोड पर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने झंडारोहण कर कृतज्ञता राष्ट्र के ज्ञात - अज्ञात अमर बलिदानी शहीदों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया और तिरंगा गुब्बारा को छोड़कर कौमी एकजेहती का संदेश दिया। उपस्थित सभी कलमकारों ने राष्ट्र गान एव राष्ट्र गीत के उपरांत तिरंगे झंडे को सलामी दी और  भारतीय संविधान को निष्पक्ष पत्रकारिता से अक्षुण्ण बनाये रखने की प्रतिज्ञा ली।  झंडारोहण में उपस्थित कलमकारो को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान हैं। जनता ने संविधान के माध्यम से अपने नागरिक अधिकारों को अपने द्वारा अपने ऊपर लागू किया। यह सिर्फ संविधान नहीं है, बल्कि एक नागरिक संहिता है। यह आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, न्याय, समानता, सदभाव, भाईचारा, गौरवमयी व बहुरंगी संस्कृति की गारंटी और समाज के सभी वर्गों को सम्मानजनक जीवन...

यूरोपियन पार्लियामेंट में पहुँचा नागरिकता संशोधन क़ानून,29 जनवरी को होगी सुनवाई,30 को होगा मतदान, 751 सांसदों में इतने सांसदों का मिला समर्थन

Image
नई दिल्ली । यूरोपियन पार्ल्यामेंट में भारत के नागरिकता (संशोधन) कानून, 2019 के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया है। कहा जा रहा है कि इसके पीछे यूके के सांसद का दिमाग है जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीरी (पीओके) मूल का है। इस प्रस्ताव पर इसी हफ्ते बहस हो सकती है। पीओके में मीरपुर का निवासी शफ्फाक मोहम्मद 2019 से यूरोपियन पार्ल्यामेंट का सदस्य है। उसे शेफिल्ड सिटी काउंसिल के काउंसिलर के तौर पर 'राजनीतिक सेवा' के लिए 2015 में मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर का खिताब दिया गया था। 751 में से 154 सांसदों का समर्थन यूरोपियन पार्ल्यामेंट में कुल 751 सांसद हैं। खबर है कि इनमें 154 सांसदों ने प्रस्ताव का समर्थन किया है। हालांकि, यूरोपियन पार्ल्यामेंट के प्रस्ताव यूरोपियन कमिशन के लिए बाध्याकारी नहीं होते हैं। प्रस्ताव के मसौदे पर 29 जनवरी को चर्चा हो सकती है और 30 जनवरी को इस पर मतदान हो सकता है। हालांकि, NBT के सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, इस प्रस्ताव को बहुमत का समर्थन प्राप्त नहीं होगा। पाकिस्तान ने किया खेल भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच अगला सम्मेलन जल्द ही ब्रसल्स में होने वाला है...