Posts

क्या कहते हैं सितारे जानिए आज का अपना राशिफल

Image
मेष आप नियमित मामलों से बेचैन और ऊब महसूस करेंगे। आप शायद आराम करने के लिए समय निकालना पसंद करते हैं।  जॉब और बिजनेस के लिए समय सामान्य है। आपको लगातार काम से थोड़ा ब्रेक लेने की जरूरत महसूस होगी।  वृष आज आप चिड़चिड़ाहट हो सकती है, परेशानी के तूफान के बाद आप ठंडी हवा महसूस करेंगे। करियर के मोर्चे पर कोई समस्या और उथल-पुथल रहेगी, जिससे बचा नहीं जा सकता। सफलता मिल सकती है, लेकिन केवल अथक परिश्रम से।  मिथुन आज के दिन आक्रामकता  के साथ अचानक आशावाद का उछाल आया। अपने काम के मोर्चे पर ध्यान लगाएं। आने वाले दिनों में नई चीजों की खोज की जाएगी। आपके पास दूसरों पर बेहद मजबूत छाप छोड़ने की क्षमता है।  कर्क आज अपने भाग्य पर भरोसा रखें। प्रकृति और अपने भीतर की आवाज पर भरोसा करें, अपने स्वभाव में रहें। काम के मोर्चे पर आप तनावग्रस्त और थका हुआ महसूस करेंगे। आप उसके कार्यभार को फिर से देखना और प्राथमिकता देना चाहेंगे। सिंह आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रह सकता है। नए और रोमांचक परिवर्तन, यह एक नई परियोजना या कैरियर में हो सकता है। नए प्रोजेक्ट के लिए आपकी आक्रमकता से आपको लाभ मिल...

निर्वाचक पुनरीक्षण का विशेष कार्यक्रम,29 दिसंबर,5 जनवरी,और 12 जनवरी को-अपर जिला मजिस्ट्रेट

Image
संत कबीर नगर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट रणविजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर उ0प्र0 राज्य के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 29 दिसम्बर 2019, 05 जनवरी 2020, एवं 12 जनवरी 2020 को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया है। उन्होंने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में लगाये गये समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियेां, समस्त बी0एल0ओ0, सहित इस अभियान में लगाये गये अन्य अधिकारियांे/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उक्त विशेष अभियान की तिथियों में अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए अर्हता तिथि के आधार पर नये मतदाताओं को जोड़ने एवं मतदाता सूची को परिष्कृत करने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करें।

CAA के विरोध में डिजिटल वालेण्टियर ग्रुप पर अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी पोस्ट कर विद्वेष फैलाने वाले अभियुक्त को मसौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
बाराबंकी ।  दिनांक 22.12.2019 को प्रद्दुम्न यादव पुत्र नन्द किशोर यादव निवासी लालपुर मजरे भरथीपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी द्वारा थाना मसौली डिजिटल वालेण्टियर ग्रुप पर CAA व NRC के विरोध के सम्बन्ध मे अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी पोस्ट किया गया था। जिसकी ग्रुप में जुड़े क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों द्वारा शिकायत की गयी।                 सोशल मीडिया सेल, जनपद बाराबंकी द्वारा उक्त टिप्पणी को तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को अवगत कराया गया।              पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के आदेश पर थाना मसौली पर मु0अ0सं0 473/19 धारा 153ए/153बी भादवि व 66एफ आई.टी.एक्ट पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक मसौली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 24.12.2019 को समय 12.20 बजे मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रद्दुम्न यादव पुत्र नन्दकिशोर यादव निवासी लालपुर मजरे भरथीपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 03 जुआरियों को मौके पर ही थाना जैदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 बाराबंकी।  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में इनामिया/जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर के नेतृत्व में उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार आजाद मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 24.12.19 को मुखबिर खास की सूचना पर गोल मार्केट के पीछे खाली पड़े मैदान से मौके पर ही अभियुक्तगण 1. अल्ताफ पुत्र स्व0 मो0 हफीज 2. सुनील पुत्र गया प्रसाद निवासीगण मोहल्ला चमरहिया कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी 3. शब्बीर पुत्र स्व0 हाजी निवासी मोहल्ला चिकना महला कस्बा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को समय 20.20 बजे को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ 600/-रुपये व जमातलाशी में 600/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 431/19 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।  *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-* 1. अल्ताफ पुत्र स्व0 मो0 हफीज निवासी मोहल्ला चमरहिया कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।  2. सुनील पुत्र गया प्रसाद निवासी म...

चोरी किया गया गैस सिलेंडर के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

Image
बाराबंकी ।  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट के पर्यवेक्षण में चोरों/लुटेरों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में उ.नि. उपेन्द्र  सिंह भदौरिया  मय हमराह द्वारा मुखबिर खास ने आकर सूचना पर कोटवा सडक से गाजीपुर रोड मोड़ के पास एक ब्यक्ति एक बोरी मे बडा गैस सिलेण्डर लेकर कही जाने के फिराक मे है। पुलिस टीम को देख कर अभियुक्त भागना का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से समय करीब 08.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त राजू उर्फ राजकुमार पुत्र राम मिलन निवासी नोहरी का पुरवा मजरे खानपुर शम्भू दयाल थाना रा.स.घाट, जनपद बाराबंकी के पास से बोरी मे चोरी का बडा गैस सिलेण्डर मिला ।  *नाम पता अभियुक्त – राजू उर्फ राजकुमार पुत्रराम मिलन निवासी नोहरी का पुरवा मजरे खानपुर शम्भू दयाल थाना रा.स.घाट,बाराबंकी *बरामदगी-* 01 अदद चोरी का गैस सिलेण्डर। *विशेष–* गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दिनांक 22.12.2019 को वादी दिनेश कुमार रा...

एसपी आकाश तोमर ने मसौली व रामनगर थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Image
बाराबंकी । ➡ मंगलवार दिनांक 24.12.2019 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री आकाश तोमर द्वारा थाना मसौली एवं थाना रामनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर-कक्ष, मेस,  बैरिक, आगन्तुक कक्ष, शास्त्रागार आदि का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय के अभिलेखों कों बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय में रखे अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, वीकली रिजर्व डे रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रजिस्टरों के रख रखाव एवं परिसर की साफ-सफाई को और भी अधिक सुदृण रखने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।

उधौली- लखनऊ अयोध्या हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त बस में फसे घायलों को निकाल कर, उन्हें अस्पताल पहुंचाकर पीआरवी ने बचाई गई जान

Image
 बराबंक । मंगलवार दिनांक 24.12.2019 को समय 03.36 बजे इवेन्ट क्रमशः- 0379, 0310 पी0आर0वी0 1718, 1722 को कालर द्वारा सूचना दी गयी कि अयोध्या लखनऊ हाईवे पर 50-60 यात्रियों से भरी लग्जरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से लड़ जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार यात्रियों को चोटें एवं बस चालक व परिचालक को गम्भीर चोटों आई हैं तथा वे दोनों बस में फसे हुए हैं। एम्बुलेंस सहायता चाहिए। कार्यवाही-         पी0आर0वी0 1718, 1722 द्वारा इवेण्ट संख्या क्रमशः 0379, 0310 की सूचना पर हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 09 मिनट के अल्प समय में घटना स्थल थाना सफदरगंज अन्तर्गत उधौली-लखनऊ हाईवे पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया। उक्त पीआरवी कर्मचारीगण एवं थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा पहुंचकर देखा गया कि बस के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के कारण लगभग 20-25 यात्रियों के आंशिक व गम्भीर चोटे आईं थी। उक्त कर्मचारीगणों द्वारा घायलों को बस से निकाल कर 108 एम्बुलेंस व हाईवे एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराकर जान बचाई गई एवं उनके परिजनों को भी सूचित किय...