कोरोना एलर्ट::मुख्य सब्जी मंडी में आये लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग, ट्रक ड्राइवरों के नोज़ल थ्रोट के स्वाब के लिये गए सैम्पल
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुबह पांच बजे से 300 से अधिक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की बाहर से आए हुए ट्रक ड्राइवरों के लिए गए नोजल व थ्रोट के स्वाब, भेजे गए जांच के लिए संतकबीनगर । सप्लाई चेन के संक्रमण पर निगरानी के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को सब्जी मण्डी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिले की मुख्य सब्जी मण्डी में बाहर से आए हुए लोगों तथा व्यापारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की । इस दौरान बाहर से आए हुए ट्रक ड्राइवरों के नोजल व थ्रोट के स्वाब के सैम्पल लेकर जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज स्थित लैब में भेजे गए । सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह के निर्देशन में जिले में कोरोना के सपोर्टिव सुपरविजन के लिए राज्य से नामित चिकित्सक डॉ अनिल सिंह, कोरोना रैपिड रिस्पांस टीम के प्रभारी डॉ ए के सिन्हा, कोरोना रैपिड रिस्पांस टीम के सह प्रभारी व एपीडेमियोलाजिस्ट ( जिला महामारी रोग विशेषज्ञ ) डॉ मुबारक अली, फार्मासिस्ट रितेश श्रीवास्तव व नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट के साथ लैब टेक्नीशियन देवेन्द्र की टीम सुबह 5 बजे ही जिला मुख्यालय पर...