Posts

Showing posts with the label संतकबीनगर आसपास

बैंक और बीमा कार्यालय भी कोरोना से बचाव का करे पुख्ता इंतेज़ाम

Image
जरूरी सावधानी अपनाएँ, खुद बचें-ग्राहक को भी बचाएं बैंक व बीमा कार्यालयों में हों बचाव के सारे इंतजाम छोटे-छोटे बदलाव ही कोरोना से बचाव में मददगार संतकबीरनगर । कोरोना वायरस यानि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में चल रहे लाक डाउन के बीच भी बैंक व बीमा कार्यालय लगातार अपने ग्राहकों की सेवा में तत्पर हैं । हालाँकि, इस समय कोरोना के खतरे को देखते हुए कर्मचारियों और ग्राहकों दोनों की सुरक्षा चुनौती पूर्ण है । इन चुनौतियों का सामना जरूरी सावधानी बरतकर ही की जा सकती है । इस बारे में सरकार भी लगातार उन्हें कार्यप्रणाली में बदलाव लाने के साथ ही सुरक्षा मानकों के पालन करने को प्रेरित करने में जुट गयी है । कुछ बैंकों और बीमा कार्यालयों ने इन पर अमल करना भी शुरू कर दिया है । कोरोना से खुद के साथ ग्राहकों को सुरक्षित बनाने के लिए कार्यालय में प्रवेश के समय और बाहर जाते समय हाथों को स्वच्छ रखने के लिए हैण्ड सेनेटाइजर का इंतजाम करने को कहा गया है । कैश काउंटर यानि नकदी से जुड़े कर्मचारी को बार-बार हाथ साफ़ करने की हिदायत दी गयी है । एटीएम के अन्दर एक बार में एक ही व्यक्ति के प्रवे...

कोरोना संक्रमण से बचाएगा ये आयुर्वेदिक काढ़ा और जोशांदा, जानिए घर पर बनाने का तरीका

Image
इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने को पिएं जोशांदा काढ़ा कोरोना को मात देने को बढ़ाएं रोग प्रतिरोधिक क्षमता कोरोना से बचाव में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है काढ़ा संतकबीरनगर । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधिक क्षमता (इम्युनिटी सिस्टम) का मजबूत होना जरूरी है। इसके लिए हमें अपने खान-पान का विशेष ख्याल रखना होगा। रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जोशांदा काढ़ा  पीने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा आयुर्वेदाचार्यों की मानें तो गिलोय का सेवन करके भी हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर सकते हैं। आयुष मंत्रालय द्वारा जिस जोशांदा काढ़े को पीने की सलाह दी जा रही है, आखिर उसमें ऐसा क्या है जो कोरोना की जंग में जीत दिलवा सकता है। जिले के आयुर्वेदिक चिकित्‍सक डॉ भरत जी पाण्‍डेय बताते हैं कि जोशांदा काढ़ा, पूरी तरह से देशी काढ़ा है। कोरोना वायरस के संक्रमण काल के अलावा भी इसके सेवन से फायदा होता है। यह  शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और सर्दी, खांसी जुकाम से बचाने में कारगर होता है। बुखार के कारण होने वाली शरीर की जकड़न इसस...

कोरोना अलर्ट - लोगों के लिए सुरक्षा कवच बनेगा आयुष संजीवनी ऐप

Image
कोरोना अलर्ट - लोगों के लिए सुरक्षा कवच बनेगा आयुष संजीवनी ऐप 50 लाख लोगों के अनुभवों के आधार पर आंकड़े जुटाने का लक्ष्य इसी आधार पर तय होगा- लोगों को कितने दिनों में हुआ फायदा आयुष मंत्रालय की सभी एडवाइजरी से भी लैस है संजीवनी एप   संतकबीरनगर । कोरोना वायरस यानि कोविड-19 से लोगों की रक्षा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा आयुष मंत्रालय अब आयुष संजीवनी एप लेकर आगे आया है । इस एप में जहाँ आयुष मंत्रालय की सभी एडवायजरी हैं वहीँ इसमें लोगों के सवाल - जवाब का भी प्रावधान किया गया है । इन्हीं सवाल-जवाब के आंकड़ों के आधार पर यह तय होगा कि आयुष मंत्रालय की सलाह लोगों के लिए कितनी फायदेमंद साबित हो रही है । लोग इस एप पर अपने अनुभव साझा कर सकेंगे कि वह आयुष मंत्रालय की सलाह को कब से अपना रहे हैं और कितने दिनों में फायदा हुआ । इसके अलावा किन दिशा-निर्देशों के पालन से ज्यादा लाभ हुआ ।   कोरोना रैपिड रिस्‍पांस टीम के प्रभारी डॉ ए के सिन्‍हा ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि इस एप का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो ताकि और लोग इसका फायदा उठाकर निरोगी काया पा सकें । भारत में पारंपरिक चिकित्सा...

आइसोलेशन और होम क्वॉरेंटाइन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Image
होम क्वॉरेंटाइन से खुद को व परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाएं आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन में अंतर समझें स्‍वास्‍थ्‍य मन्‍त्रालय ने जारी की एडवाइजरी   संतकबीरनगर । कोरोना संक्रमण के इस दौर में आइसोलेशन और क्वारेंटाइन यह दो शब्द तेजी से उभरे हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग उन सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन की सलाह देती है जो विदेश अथवा किसी दूसरे राज्य की यात्रा करके आए हो या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हों।   जिले में अभी तक आए हुए तकरीबन 3000 से अधिक लोगाें को होम क्‍वारंटाइन रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। क्वारंटाइन के दौरान संबंधित व्यक्ति को भी 14 दिन तक देखभाल में रखा जाता है। इस दौरान उसे आवश्यक उपचार व डॉक्टर की सलाह से दी जाती हैं। प्रत्येक जिले में जगह-जगह पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा होम क्वॉरेंटाइन होने के लिए कोई व्यक्ति अपने घर का एक कमरे का चुनाव भी कर सकता है ताकि वह स्वस्थ लोगों से दूर रह सके। होम क्वॉरेंटाइन के जरिए ही आप खुद को और अपने परिवार को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी ज...

प्रवासी कामगारों के घर वापसी पर बनाये गए प्रबंधन प्रोटोकॉल,जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें

Image
घर वापसी पर बनें ज़िम्मेदार, कोरोना को हराने का यही है कारगर हथियार यूनिसेफ, एनएचएम एवं डब्ल्यूएचओ ने संयुक्त रूप से जारी की मार्गदर्शिका प्रवासी कामगारों के घर वापसी पर प्रबंधन प्रोटोकॉल की दी गयी जानकारी प्रवासी कामगारों के लिए होम क्वारंटाइन के दौरान सावधानियां बरतने की दी गयी सलाह संतकबीरनगर । कोरोना संक्रमण के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों सहित छात्र एवं अन्य लोग अब अपने-अपने राज्य लौटने लगने लगे हैं. इन्हें सुरक्षित अपने घर पहुँचाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों ने कई स्तर पर व्यवस्थाएं की है. जिसमें इनके आवाजाही के लिए स्पेशल ट्रेन सहित अपने राज्य पहुँचने पर क्वारंटाइन की सुविधा शामिल है. लेकिन कोरोना संक्रमण के इस दौर में भारी संख्या में लोगों के घर वापसी पर संक्रमण प्रसार को रोकने की भी चुनौती सरकार के सामने है. इसे ध्यान में रखते हुए यूनिसेफ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम) एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संयुक्त रूप से मार्गदर्शिका जारी की है, जिसमें प्रवासी कामगारों के घर वापसी पर प्रबंधन प्रोटोकॉल, प्रवासी कामगारों के लिए होम क्वारंट...

सोशल डिस्‍टेंसिंग और कोविड प्रोटोकाल के बीच हुआ महिलाओं व बच्‍चों का टीकाकरण

Image
वीएचएनडी सत्र के दौरान विभिन्‍न केन्‍द्रों पर टीकाकरण के लिए पहुंची महिलाएं टीकाकरण के दौरान कोविड सुरक्षा के मानकों का रखा गया पूरा ध्‍यान संतकबीरनगर । कोरोना लाकडाउन के दौरान स्‍थगित चल रहे वीएचएनडी सत्रों आयोजन का कोविड प्रोटोकाल के बीच हुआ। इस दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ध्‍यान दिया गया, विभिन्‍न केन्‍द्रों पर भारी संख्‍या में गर्भवती तथा धात्री महिलाएं अपने बच्‍चों को लेकर टीकाकरण के लिए पहुंचीं और खुद तथा बच्‍चों को टीका लगवाया। सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह के निर्देशन में जिले मे लॉकडाउन के दौरान जिले में यह दूसरा वीएचएनडी सत्र बुधवार को आयोजित किया गया। इस दौरान जिले हाटस्‍पाट क्षेत्रों को छोड़कर अन्‍य स्‍थानों पर सत्रों का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित वीएचएनडी सत्र में गर्भवती के अति‍रिक्‍त बच्‍चों का भी टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस रहमान ने बताया कि उन्‍होने बघौली क्षेत्र के कसूरी व कांटामान सिंह के साथ ही सेमरियांवा क्षेत्र में चल रही सत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पूरी तरह से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए काम चल रहा था। जिले के 218 केन्‍द्रों पर आय...

भारतीय कला दिवस पर संतकबीरनगर के आर्टिस्ट प्रकाश गौतम को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

Image
संतकबीरनगर । गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जयन्ती 7 मई को भारतीय कला दिवस के अवसर पर सागर कला भवन अयोध्या द्वारा ऑनलाइन कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,तमाम कलाकारो ने प्रतिभाग किया । इसी क्रम में खलीलाबाद संत कबीर नगर निवासी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर प्रकाश गौतम ने एक बार फिर सम्पूर्ण भारत में अपनी कला का परचम लहराते हुये अपने जिले का नाम रोशन किया है। आनलाईन शार्टीफिकेट प्राप्त होते ही श्री गौतम ने संस्था के समस्त पदाधिकारियों एवं कलाकार साथियों का सहृदय से आभार ब्यक्त करते हुये कहा-मैं समस्त देशवासियों से करबद्ध निवेदन करता हूं कि आप लोग लाकडाउन नियमों का पूर्णत: पालन करें ,परिवार के साथ घर पर रहें,ईश्वर की सदभक्ति करें और राष्ट्र एवं समाजहित में कुछ रचनात्मक पहल कर अपने समय का सही सदुपयोग करें।

रमज़ान मुबारकबाद::सात साल की आयशा खातून और चार साल की आफिया खातून ने पहली बार रखा रोज़ा

Image
सेमरियावां संतकबीरनगर । विकास केंद्र सामरिया के तहत मौजा तेनुहारी माफी के शकील-उर-रहमान की दो बेटियां आयशा खातून और आफिया खातुन ने अपने पहले उपवास का पालन किया और परिवार से दु प्राप्त कीं। दिन के दौरान भूख और प्यास ने उन्हें पीड़ा दी, लेकिन इनाम और इनाम की तलाश में। भूख और प्यास को खत्म किया, क्योंकि उन्होंने अपने माता-पिता से सुना था कि रमजान में उपवास करना इनाम का काम है, उपवास गरीबों और जरूरतमंदों को भूख का एहसास कराता है। उपवास गरीबों को भूख और प्यास सहने की क्षमता प्रदान करता है। लड़कियों ने इफ्तार के दौरान कोरोना वायरस के उन्मूलन के लिए भी प्रार्थना की।  इस शुभ अवसर पर, मोहम्मद रऊफ, मोहम्मद मसूद इंजीनियर। मोहम्मद फैजान प्रबंधक - मास्टर मोहम्मद अख्तर, हाजी मोहम्मद इकराम, फजलुर रहमान, मोहम्मद रफी अख्तर, आदि ने लड़कियों को बधाई दी है।

स्वास्थ्य-::समान तरीके से फैलते हैं टीबी व कोरोना,बीमारी से खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं -डॉ एस डी ओझा

Image
ज्यादा सम्भावना पर टीबी के साथ कोरोना की भी कराएं जाँच सरल उपाय अपनाएं-बीमारी से खुद बचें, दूसरों को भी बचाएं   संतकबीरनगर । कोरोना वायरस (कोविड-19) और क्षय रोग यानि टीबी के संक्रमण का तरीका और लक्षण लगभग मिलते-जुलते है । इसलिए इनके संक्रमण की जद में आने से बचने के लिए मरीजों के साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है । इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है कि यदि कोई टीबी की जाँच के लिए आता है तो वह क्या-क्या सावधानी बरतें । इसके अलावा उन्हें लगता है कि मरीज में टीबी नहीं कोरोना के अधिक लक्षण नजर आ रहे हैं तो वह परामर्श लेकर उनकी कोरोना की भी जाँच करा सकते हैं । इतना ही नहीं टीबी की जांच में इस्तेमाल होने वाली सीबीनाट मशीन कोरोना की भी जाँच कर सकती है और प्रदेश में कई जगह यह जांच हो भी रही है ।   जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी ओझा ने बताया कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पेरटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष व राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के स्टेट टास्क फ़ोर्स चेयरमैन डॉ. सूर्यकांत का कहन...

कोरोना की लड़ाई में सजगता ही सबसे बड़ा हथियार, हमारे बड़े नाखून कोरोना युद्ध जितने में हो सकते है बाधक

Image
नाखूनों के बीच जमी मैल में हो सकता है अदृश्य शत्रु इस वक्त हर कदम पर सजगता ही सबसे बड़ा हथियार   संतकबीरनगर । कोरोना वायरस यानि कोविड-19 के खिलाफ जंग में सजगता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है । लड़ाई जब एक अदृश्य और अनजान वायरस के खिलाफ चल रही हो तो हमें हर एक छोटे-बड़े मोर्चों पर सतर्क रहना होगा तभी हम खुद के साथ घर-परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सकेंगे । इसलिए आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपके नाखूनों के बीच जमा मैल में भी कोरोना वायरस या बैक्टीरिया हो सकते हैं जो कि खाते-पीते समय मुंह के रास्ते पेट तक पहुँच सकते हैं और इस लड़ाई में आपको कमजोर कर सकते हैं ।   स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहाँ इस मुश्किल दौर में हर किसी को सुरक्षित बनाने को लेकर तरह-तरह की अपील की जा रही है वहीँ इस बारे में भी जागरूक किया जा रहा है कि अगर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना है तो नाखूनों को छोटा रखें । इस बारे में जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह का कहना है कि हमारे नाखूनों के बीच मैल (गंदगी) बड़े आसानी से जमा हो जाती है । इस मैल में वायरस या बैक्टीरिया भी हो सकते हैं । इसलिए नाखून को छोटा रखें और हाथ अच्छी तरह ...

आँगनवाणी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए, हैंडवाश करने का बता रहीं हैं तरीका

Image
कोरोना से बचने के लिए लोगों को हैण्‍डवाश के तरीके बता रही हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हर घर में जाकर सोशल डिस्‍टेन्सिंग का पालन करते हुए बता रहीं है तरीके महिलाओं और बच्‍चों को बता रही हैं 20 सेकेण्‍ड तक हैण्‍डवाश के लाभ संतकबीरनगर । कोरोना के कठिन दौर में लोगों को सुरक्षित करने के लिए जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से कमर कस ली है। वह गांवों में जाकर हैंडवॉश के तरीके के साथ ही सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क के उपयोग के फायदे बता रही हैं। कोरोना से बचने के लिए आवश्‍यक उपायों के बारे में लोगों को बताते हुए यह संदेश भी दे रही है कि लोग सोशल डिस्‍टेंसिंग का अनुपालन करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजयश्री बताती हैं कि जिले में कुल 1765 आंगनबाड़ी से जुड़े आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका व सुपरवाइजर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जरुरी  हैंडवॉश के तरीके के बारे में बता रही हैं। उनके द्वारा सोशल डि‍स्‍टेंसिंग का अनुपालन करते हुए समूह में भी हाथ धुलने की ट्रेनिंग दी जा रही है। उनको हैण्‍डवाश के तरीके के साथ ही मॉस्‍क, गमछा, रुमाल, स्‍टॉल आदि से सार्वजनिक स्‍थान पर या कहीं जाते...

संतकबीरनगर::जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय,अब बाजारों में शुरू हुई रेंडम कोरोना जांच

Image
बाजारों में हुई रैण्‍डम कोरोना चेकिंग ,  सप्‍लाई चेन से संक्रमण पर रखी जाएगी नजर पूरे जनपद में सब्‍जी व्‍यापारियों, राशन विक्रेताओं तथा अन्‍य लोगों की होगी चेकिंग टीमों के गठन के डीएम के निर्देश के बाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमा हुआ सक्रिय संतकबीनगर । सप्‍लाई चेन से होने वाले संक्रमण पर नजर रखने के लिए इस चेन से जुड़े हर प्रकार के व्‍यक्तियों की रैण्‍डम स्‍क्रीनिंग की जाएगी। ताकि सप्‍लाई चेन के जरिए कहीं भी संक्रमण फैलने की गुंजाइश न रहे। जिलाधिकारी रवीश गुप्‍ता के निर्देश के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने तहसीलवार टीमों का गठन करके आवश्‍यक कार्यवाही शुरु कर दी गई है। सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने बताया कि कतिपय प्रान्‍तों में सप्‍लाई चेन के जरिए होने वाले कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। इसे लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्‍त ने कोरोना संक्रमण पर नजर रखने के लिए रैण्‍डम चेकिंग के निर्देश दिए। इस निर्देश के अनुसार स्‍थानीय तहसीलदार और एस्‍डीएम के द्वारा नामित अधिकारी के साथ स्‍वास्‍थ्‍य टीम बाजारों में जाएगी तथा वहां पर रैण्‍डम चेकिंग करेगी। इसके तहत रैण्‍डम तरीके से चिन्हित करके लोगो...

मुश्किल का है वक्त पर किसी पर न हों सख्त, अफवाह न फैलाएं, खुद सुरक्षित रहें-दूसरे को भी सुरक्षित रखें

Image
मदद को आगे आने वालों को निशाना न बनाएं, “थैंक यू” बोलें आस-पास किसी से भी भेदभाव न बरतें बल्कि उत्साह बढ़ाएं अफवाह न फैलाएं, खुद सुरक्षित रहें-दूसरे को भी सुरक्षित रखें संतकबीरनगर ।    कोरोना (कोविड-19) के खिलाफ चल रही जंग और लाक डाउन के बीच हर किसी को तमाम ऊहापोह की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है किन्तु इसका यह मतलब तो नहीं कि हम अपनी पहचान यानि सभ्यता- संस्कृति को भुला दें । इन्हीं विषम परिस्थितियों के बीच ही तो असल में धैर्य और संयम की परीक्षा होती है । इस बारे में सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बराबर हिदायतें भी दी जा रही हैं कि इस मुश्किल वक्त में मदद को हाथ बढ़ाने वालों को निशाना न बनाकर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करें । ऐसे लोगों को निशाना बनाने से हमारी लड़ाई कमजोर पड़ जाएगी । किसी तरह की अफवाह न फैलाएं बल्कि खुद सुरक्षित रहें और आस-पास सभी को सुरक्षित रखें । कोरोना पर विजय पाने वालों के प्रति किसी भी तरह का भेदभाव व बहिष्कार न करें क्योंकि इससे कोई भी संक्रमित हो  सकता है । हालाँकि अधिकतर लोग इससे ठीक हो जाते हैं, ऐसे में रोगी और परिवार को हमारे सहयोग की जरूरत है न क...

COVID-19::बिना लक्षण वाले व्यक्ति भी 21 दिन रहेंगे होम क्वेरेंटाइन

Image
देखरेख के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निगरानी समिति का गठन आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी   संतकबीरनगर । कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में किये गए लॉक डाउन के चलते प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्यों में फंस गए थे,सरकार ने फंसे लोगों को वापस उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रही है ।  इसके तहत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों के लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है । उन लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण न फैले इस बारे में प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने सभी मंडलायुक्तों  को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं ।   दिशा-निर्देश में कहा गया है कि प्रवासियों के आगमन के बाद जिला प्रशासन उनकी स्क्रीनिंग करेगा,इसके साथ ही प्रत्येक प्रवासी का पता एवं मोबाइल नम्बर सहित लाइन लिस्टिंग की जायेगी | स्क्रीनिंग में किसी प्रकार के लक्षण मिलने पर उन्हें फैसिलिटी क्वेरेंटाइन में रखा जायेगा तथा जाँच होगी,  जाँच में संक्रमित मिलने पर अस्पताल में भर्ती करवाया जायेगा , लक्षण वाले जो व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए जाते हैं, उन्हें फैसिलिटी क्वेर...

कोरोना संकट : सपना हर आँखों में, स्वस्थ बच्चा हो बांहों में,,लेकिन कैसे ? जानिये यहाँ

Image
सपना हर आँखों में, स्वस्थ बच्चा हो बांहों में   कोरोना से गर्भवती को घबराने नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत आशा के संपर्क में रहें, आयरन और कैल्शियम की गोलियों का सेवन करें प्रसव पूर्व जाँच व सुरक्षित प्रसव की सरकारी अस्पतालों में पूरी व्यवस्था   संतकबीरनगर । कोरोना वायरस से गर्भवती या गर्भ में पल रहे बच्चे को किसी भी तरह के खतरे के पुख्ता प्रमाण अब तक नहीं हैं । इसलिए उनको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है फिर भी जरूरी सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए, क्योंकि हर मां का सपना होता है कि उसके घर - आँगन में स्वस्थ बच्चे की किलकारी गूंजे । उसके इस सपने को पूरा करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रसव पूर्व जांच और सुरक्षित प्रसव की सारी सेवाएं मुहैया कराने को पूरी तरह तत्पर है । इसके साथ ही गर्भवती को इस बारे में जागरूक करने के लिए पम्पलेट-पोस्टर और प्रचार-प्रसार के अन्य साधनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रसव को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने के लिए गर्भवती अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता और एएनएम के बराबर संपर्क में रहें । उनके द्वारा दी जाने वालीं आयरन फोलिक एसि...

कोरोना संकट-मातृ व नवजात संबंधित सामुदायिक आउटरीच सेवाएं बहाल करने के निर्देश

Image
कोरोना से जंग के साथ मातृ-शिशु देखभाल भी जरूरी आवश्यक सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने की पहल प्रसव पूर्व देखभाल, टीकाकरण व एचबीएनसी की सेवाएं मिलेंगी  सबसे अधिक प्रभावित 18 जिलों में अभी निलंबित रहेंगी सेवाएं   संतकबीरनगर ।  कोरोना से जंग के साथ जनमानस का स्वास्थ्य विभाग के प्रति विश्वास बनाये रखना और समुदाय में आवश्यक मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण और परिवार नियोजन की सेवाएं मुहैया कराना भी बहुत ही जरूरी हैं । किसी भी बीमारी के गंभीर रूप लेने और मातृ-शिशु मृत्यु दर को बढ़ने से रोकने के लिहाज से भी यह बहुत जरूरी है । इसी को ध्यान में रखते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के साथ ही जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि कोविड -19 को देखते हुए मातृ व नवजात संबंधी जो आवश्यक सामुदायिक आउटरीच सेवाएं स्थगित करनी पड़ीं थीं, उन्हें सामान्य स्थिति वाले स्थानों पर बहाल किया जाए । लखनऊ-आगरा समेत प्रदेश के उन 18 जिलों में अभी यह सेवाएं निलंबित रहेंगी, जहाँ पर कोरोना के चलते स्थिति गंभीर है । इसके अलावा 40 जिलों के केवल उन क्षेत्रों में यह...

लॉकडाउन- इन शर्तों को करेंगे पूरा,दूसरे राज्यों से तभी लौट पाएंगे लॉकडाउन में फंसे लोग

Image
लॉकडाउन में फंसे लोग लौट सकेंगे अपने घर ,  गृह मंत्रालय ने  जारी की गाइडलाइन्स देश के अलग-अलग जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों एवं विद्यार्थियों को आवाजाही की अनुमति राज्यों को नामित करने होंगे नोडल अथॉरिटीज ,  जांच के बाद ही घर लौटने की मिलेगी मंजूरी   संतकबीरनगर  कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग जगहों पर राज्य के प्रवासी मजदूर, पर्यटक एवं विद्यार्थी फंसे हुए हैं. लेकिन अब वे अपने-अपने घर सुरक्षित पहुँच सकेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने फंसे हुए लोगों को आवाजाही की अनुमति दे दी है. इसको लेकर गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन्स जारी कर विस्तार से जानकारी भी दी है. जारी दिशानिर्देश के अनुसार फंसे लोगों को उन्हें अपने राज्य भेजने एवं दूसरी जगहों में फंसे हुए अपने नागरिकों को बुलाने के लिए राज्यों को स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल तैयार करने होंगे. साथ ही सभी राज्यों को इसके लिए नोडल अथॉरिटीज भी नामित करने होंगे. इन नियमों का अनुपालन करना होगा अनिवार्य : सभी राज्यों को नोडल अथॉरिटीज नामि...

इंडिया फाइट कोविड’ वेबसाइट लांच,,अब इस वेबसाइट पर ले सकते हैं कोरोना संबंधित सटीक और सही जानकारी

Image
इंडिया फाइटस कोविड’ देगा कोरोना पर सटीक एवं संपूर्ण जानकारी   • सरकार ने कोरोना जागरूकता के लिए किया वेबसाइट लांच( www.indiafightscovid.com ) • सामाजिक दूरी, कोरोना पर  फ़ैल रही अफवाह सहित संक्रमण रोकथाम आदि की मिलेगी जानकारी • जागरूकता बढ़ाने के लिए ऑडियो एवं विडियो संदेशों को भी किया गया शामिल • संस्थागत प्रसव जैसी अन्य जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं की भी मिलेगी जानकारी संतकबीरनगर, 28 अप्रैल 2020 । कोरोना संक्रमण प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा नियमित तौर पर दिशानिर्देश भी जारी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सरकार ने लोगों को कोरोना पर सटीक एवं प्रमाणिक जानकारी देने के उद्देश्य से ‘इंडिया फाइट कोविड’ नाम से वेबसाइट ( www.indiafightscovid.com ) भी लांच किया है. जिसमें लोगों को कोरोना संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. कोरोना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैलाई जा रही अफवाहों के कारण लोगों में संशय की स्थिति भी बन रही है. इसे ध्यान में रखते हुए इस वेबसाइट पर अफवाहों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी ...

हृदय रोगी खाते रहें नियमित दवा, खान-पान पर रखें ध्यान,जरूरत पड़े तो अपने डॉक्टर से फोन पर करें संपर्क-:डॉ ओ पी चतुर्वेदी

Image
 विशेषज्ञों के मुताबिक, लगातार दवा खाते रहने से काफी हद तक अपने को सुरक्षित रख सकते हैं ह्दय रोगी खान पान पर रखें कण्ट्रोल , परेशानी होने पर अपने चिकित्‍सक से फोन पर लें सलाह, वीपी को रखें कण्‍ट्रोल में संतकबीरनगर । लाकडाउन के दौरान घर में रहते-रहते तनाव हो जाना स्वाभाविक है। दिल के मरीजों के लिए यह दौर बहुत चुनौतीपूर्ण है। वह महीने भर से न अपने डाक्टर को दिखा पाए हैं न अपना ब्लड प्रेशर (बीपी) नपवा पाए हैं। विशेषज्ञों की यही राय है कि दिल के मरीज नियमित दवा खाते रहें और अपनी पुरानी दिनचर्या पर कायम रहें। इससे उन्हें नई परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। जिला अस्‍पताल के वरिष्‍ठ परामर्शदाता व फिजीशियन डॉ ओपी चतुर्वेदी के मुताबिक, दिल के मरीज अपनी दवाएं लगातार खाते रहें। आसपास अगर बीपी की डिजिटल मशीन मिल जाए तो अपना बीपी नपवा लें। बीपी घटा या बढ़ा होने पर तनाव न लें। परेशानी होने पर अपने डॉक्टर से फोन पर संपर्क करें। लाकडाउन-2 लागू होने पर लोग अलग-अलग वजहों से तनाव में हैं। दिल के 90 प्रतिशत मरीज भी तनाव के कारण परेशान हैं। वह नियमित दवा खाकर और अपने खानपान पर ध्यान रखकर बीपी को काफ...

लॉकडाउन में बीमार होने/स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए,, अपने क्षेत्र के इन डॉक्टरों के नम्बरों पर करें संपर्क

Image
संतकबीरनगर। जनपद के डीएम रवीश गुप्ता ने बताया है कि जनपद मे कोरोना संक्रमण/कोविड-19 से बचाने एवं आम जनमानस को सामान्य बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी एवं आवश्यक  परामर्श के लिए एक फोन पर सेवाएं उपलब्ध होंगी । इस सेवा को उपलब्ध  कराये जाने हेतु जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों के चिकित्सकों को अधिकृत/नियुक्त किया गया है। अगर किसी को स्वास्थ्य /इलाज संबंधित कोई परेशानी हो रही हो तो घर बैठे अपने क्षेत्र के अनुसार नीचे दिए गए नम्बरो पर सम्पर्क किया जा सकता है । जो इस प्रकार है ।  जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डा0 महेश प्रसाद (मो0-9838031464), डा0 ओ0पी0 चतुर्वेदी (मो0-9415258999), डा0 सुनील कुमार (मो0-9415041197), सी0एच0सी0 खलीलाबाद के चिकित्सक डा0 वी0पी0 पाण्डेय (मो0-9415183434), सी0एच0सी0 हैंसर के चिकित्सक डा0-वी0के0 सिंह (मो0-7084696139), सी0एच0सी0 नाथनगर के चिकित्सक डा0 विमल द्विवेदी (मो0-9621323883), सी0एच0सी0 सेमरियावां के चिकित्सक डा0 जगदीश पटेल (मो0-9919704717), सी0एच0सी0 सांथा के चिकित्सक डा0 एस0के सिंह (मो0-7081335513), सी0एच0सी0 मेहदावल के चिकित्सक डा0 अनिल कुमार चैधरी (...