Posts

Showing posts with the label लखनऊ आसपास

यूपी में कोविड-19 का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में आए 203 नए मामले

Image
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक दिन में 203 मरीज सामने आए। इससे पहले 25 अप्रैल को सबसे ज्यादा 177 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब तक 4,258 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। शनिवार को नौ कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक 104 मौतें हो चुकी हैं। शनिवार को तीन मौतें आगरा, दो झांसी और एक-एक मौत मेरठ, नोएडा, मुरादाबाद और आजमगढ़ में हुई। शनिवार को मिले 203 कोरोना संक्रमित मरीजों में अकेले मेरठ के ही 27  हैं।  राहत की बात यह है कि शनिवार को 275 मरीज ठीक होकर घर वापस चले गए। अब तक 2,441 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। अब तक तबलीगी जमात के 1,251 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। बीते 24 घंटों में आगरा छह, मेरठ 27, कानपुर नगर दो, लखनऊ में 10, नोएडा में पांच, सहारनपुर में 10, फिरोजाबाद में चार, ग़ाज़ियाबाद में आठ, मुरादाबाद में एक, वाराणसी एक, रामपुर में 19, रायबरेली में एक, बस्ती में दो, संभल में 11, जालौन में चार, सिद्धार्थ नगर में एक, संत कबीर नगर में दो, प्रयागराज में चार, बाराबंकी में सात, जौनपुर में नौ, लखीमपुर में आठ, प्रतापगढ़ ...

योगी सरकार ने अपने ही बनाये कानून को हफ्ते भर में किया निरस्त

Image
                               फ़ोटो NBT लखनऊ । श्रम कानूनों (Labour laws) के तहत उत्तर प्रदेश के रजिस्टर्ड कारखानों को युवा श्रमिकों से कुछ शर्तों के साथ एक दिन में 12 घंटे तक काम कराने संबंधी छूट की अधिसूचना को शासन ने हफ्ते भर बाद ही निरस्त कर दिया है। फैक्ट्री ऐक्ट (Factory Act) में किए गए इस संशोधन की अधिसूचना को वापस लिए जाने के बाद प्रदेश में अब फिर श्रमिकों से काम कराने की अवधि अधिकतम आठ घंटे हो गई है। उल्लेखनीय है कि शासन की इस अधिसूचना को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल हुई थी, जिस पर अगली सुनवाई 18 मई को होनी है। संशोधन की अधिसूचना को खत्म किए जाने की जानकारी प्रमुख सचिव (श्रम) सुरेश चंद्रा ने शुक्रवार को पत्र के जरिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य स्थायी अधिवक्ता को दे दी है। पत्र में जानकारी दी गई है कि 8 मई को इस संबंध में जारी अधिसूचना को शुक्रवार (15 मई 20) को निरस्त कर दिया गया है। अब एक दिन में 8 घंटे ही काम करना होगा उल्लेखनीय है कि 8 मई को श्रम विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में रजिस्टर्ड कारखा...

कोरोना संदेश--यूपी में सामने आए 147 नए संक्रमित मरीज़,कुल संख्या पहुँची 3902,ठीक हुए 2072

Image
लखनऊ । प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3902 हो गई है। इनमें से 1742 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 2072 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। गुरुवार को 147 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि 102 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। सबसे अधिक 19 मरीज गाजियाबाद, मुरादाबाद में 16 और मेरठ में 14 मिले हैं।    संक्रामक रोग निदेशालय के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार जो 147 नए मरीज सामने आए हैं, उनमें से आगरा में 03, कानपुर नगर में 04, लखनऊ 06, मेरठ 14, लखनऊ 06, गौतमबुद्ध नगर 03, गाजियाबाद 19, मुरादाबाद 16, वाराणसी 02, बुलंदशहर 02, अलीगढ़ 03, हापुड़ 01, बस्ती 05, बिजनौर 01, बहराइच 09, संत कबीर नगर 02, सिद्धाथर् नगर 04, शामली 01, प्रयागराज 05, बागपत 01, कन्नौज 04, प्रतापगढ़ 01, गाजीपुर 04, लखीमपुर खीरी 09, श्रावस्ती 02, सुल्तानपुर 05, अमेठी 02, जौनपुर 01, महाराजगंज 02, आजमगढ़ 01, बाराबंकी 03, गोरखपुर 04, कौशांबी 01, बलरामपुर 03, देवरिया 01, इटावा 01, मऊ 01 और  शाहजहांपुर में 01 मरीज मिला है।    यूपी में अब 3902   आगरा में 785, कानपुर नगर 31...

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 146060 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

Image
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर जारी हो गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में 12.30 बजे परीक्षा समिति की बैठक के बाद अधिकारिक रूप से परिणामों की घोषणा की गई। पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों पर प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक (यानि कुल तीन-तीन) नंबर सभी अभ्यर्थियों को एक समान रूप से दिया गया है। 6 जनवरी 2019 को आयोजित परीक्षा के लिए पंजीकृत 431466 अभ्यर्थियों में से 409530 सम्मिलित हुए थे। इनमें से 146060 (35.66 प्रतिशत) सफल हैं। सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी 84868, एससी 24308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी पास हैं। 69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट : 69000 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बुधवार से देख सकेंगे रिजल्ट कोर्स के अनुसार बात की जाए तो डीएलएड (बीटीसी) करने वाले 38610, शिक्षामित्र 8018, बीएड 97368 और अन्य पाठ्यक्रम करने वाले 2064 अभ्यर्थी सफल हैं। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना परिणाम बुधवार से वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि भर्ती की फाइनल आंसर की पहले ही जारी ...

वित्तीय दिक्कतों में जूझ रही राज्य सरकार ने नगर प्रतिकर (सीसीए) सहित 6 भत्तों को किया खत्म

Image
लखनऊ । कोरोना महामारी के कारण वित्तीय दिक्कतों में जूझ रही राज्य सरकार ने नगर प्रतिकर भत्ता (सीसीए) व सचिवालय भत्ता सहित छह भत्तों को समाप्त करने का फैसला लिया है। वित्त विभाग से जल्द ही इससे संबंधित शासनादेश जारी होगा। बताया जाता है कि राज्य सरकार ने कैबिनेट बाई सकुर्लेशन इस पर मुहर भी लगा दी है। सरकार के इस फैसले की भनक कर्मचारी संगठनों को लग चुकी है। कोविड से जंग के लिए वित्तीय संसाधनों के प्रबंधन में जुटी सरकार ने बीते 24 अप्रैल को नगर प्रतिकर भत्ता, सचिवालय भत्ता, अवर अभियंताओं को मिलने वाले विशेष भत्ता, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलने वाले रिसर्च, अर्दली व डिजाइन भत्ता तथा सिंचाई विभाग में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलने वाले आईएंडपी भत्ता और अर्दली भत्ता के साथ ही पुलिस विभाग के अपराध शाखा, अनुसंधान विभाग, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, आर्थिक अपराध अनुसंधान, सर्तकता अधिष्ठान, अभिसूचना सुरक्षा शाखा तथा विशेष जांच शाखा में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलने वाले विशेष भत्ता को स्थगित किया था। इन भत्तों का भुगतान एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक स्थगित कर...

यूपी सरकार का श्रमिकों के हितार्थ बड़ा फैसला,3 वर्ष तक श्रम कानून संस्पेंड

Image
स्वामी प्रसाद मौर्य को उम्मीद- निवेश को मिलेगा बढ़ावा सीताराम येचुरी ने लगाया श्रम को नष्ट करने का आरोप लखनऊ । कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण उद्योग धंधे पूरी तरह से बंद हैं. श्रमिकों की समस्या के कारण खोलने की छूट के बावजूद बंद पड़े कार्यालयों पर ताले लटके पड़े हैं. अब उत्तर की योगी सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र की ग्रोथ दर को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने प्रमुख श्रमिक कानूनों को शिथिल कर दिया है. सरकार ने एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है, जो प्रमुख श्रम कानूनों से छूट देता है. यह छूट तीन साल के लिए प्रभावी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी. श्रमिक संघों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कानून, काम के विवादों को निपटाने, काम करने की स्थिति, अनुबंध आदि को मौजूदा और नए कारखानों के लिए तीन साल तक निलंबित रखा जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस फैसले की जानकारी दी गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश में औद्योगिक और आर्थिक ...

यूपी के बुलंदशहर में 2 साधुओं की हत्या,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

Image
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीते सोमवार की देर रात दो साधुओं की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेडइंजरी के चलते साधुओं की मौत होना बताया गया है। एक साधु के सिर में पांच घाव तो दूसरे के सिर में डंडे के प्रहार से दो चोटें आना बताया गया है। बुलंदशहर के अनूपशहर के गांव पगौना स्थित शिव मंदिर पर पूजा-अर्चना करने वाले दो साधुओं की सोमवार रात हत्या कर दी गई थी। शुरूआत में दोनों साधुओं की तलवार से हत्या किए जाने की आशंका थी, किंतु पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर डंडा बरामद किया। आरोपी ने डंडे से प्रहार कर दोनों साधुओं की हत्या करने का दावा किया। बाद में इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हो गई। एसपी देहात हरेंद्र कुमार ने बताया कि साधुओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेडइंजरी से उनकी मौत होना बताया गया है। साधु जगनदास के सिर में पांच घाव मिले हैं, जबकि साधु शेरसिंह के सिर में दो घाव मिले हैं। डंडे के प्रहार से उनके सिर की हड्डी भी टूट गई है। समझा जाता है कि सिर में चोट के बाद अधिक खून बहने से दोनों साधुओं की मौत हो गई। एसपी देहात हरेंद्...

सहारनपुर में दिखी हिमालय की बर्फ़ीली पहाड़ियां,कैमरे में कैद

Image
सहारनपुर । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 24 मार्च के बाद से ही पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। भारत की पूरी आबादी इस वक्त अपने घरों में कैद है और कल-कारखानों पर भी ताला लगा है। इस लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण के स्तर में भी भारी कमी आई है और प्रकृति अपने पूराने स्वरूप में लौट आई है। लॉकडाउन में लोगों ने पहली बार प्रकृति को इतनी नजदीक से देखा व उससे जुड़ाव महसूस किया है। वाहन-फैक्ट्री सब बंद होने से हवा साफ व धूल-धुंए से मुक्त हो गईं है और प्रकृति के नजारे आम हो गए हैं। जी हां, नीले आसमान में दृश्यता का आलम यह है कि सहारनपुर से अपर हिमालयन रेंज की बर्फीली पहाड़ियां तक आसानी से देखी जा रही हैं। ऐसे ही कुछ खुशनुमा पल इनकम टैक्स अधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह ने अपने कैमरे में कैद किए है। दुष्यंत सिंह के अनुसार, रविवार शाम बारिश के बाद नजारा देखकर वह भी एक बारी चौक गए थे। चकराता से ऊपर की ओर गंगोत्री यमुनोत्री पर्वत श्रंखला की बंदरपूंछ आदि की पहाड़ियां साफ दिखाई दे रही थी जिन्हें उन्होंने अपने कैमरे में कैद किया हैं। सिंह की अध्यापक पत्नी निधि बताती हैं कि यह पहाड़ियां करीब 200 किलोमीटर द...

बेज़ुबानों का सहारा बन रहे डॉ अरशद मंसूरी

Image
कानपुर । लाक डाउन के दौरान निराश्रित एवं बेजुबान वानरों एवं गोवंशों के भरण पोषण हेतु मंसूरी सोसायटी आफ मेडिकल सोशल वर्कर्स ने सराहनीय पहल की। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत सामाजिक संगठन मंसूरी सोसाइटी ऑफ मेडिकल सोशल वर्कर्स ने आज मंगलवार को वानर एवं गौ सेवा कर पुण्य कमाया। मंसूरी सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरशद मंसूरी अपनी टीम के साथ एक कुंतल केला एवं एक बोरा खीरा लेकर गल्ला मंडी चौराहे पर पहुंचे। जहां पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अचरा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ मंसूरी , जिला महासचिव शिल्पी गंगवार, अंशुल गंगवार, दर्शन सैनी, विनोद गंगवार, योगेश कुमार कश्यप ,पूर्व पोस्ट मास्टर अल्लादीन आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों से स्वयं केला व खीरा खिलाकर पुण्य कमाया। तत्पश्चात श्री भगवती गौशाला पहुंचकर मंसूरी सोसाइटी के कर्मचारियों ने गौ सेवा की। यही नहीं मंसूरी सोसायटी आफ मेडिकल सोशल वर्कर्स के पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धा के रूप में कस्बा प्रभारी तथा कोतवाली प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। तथा मुक्त कंठ से प्रशंसा कर कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ...

लॉकडाउन में चप्पे- चप्पे पर पुलिस एवं प्रसाशन के लोग तैनात है फिर भी अपराधियों का हौसला इतना बुलन्द ! -:सुमित सचान

Image
एटा में ब्राह्मण समाज एवं प्रतापगढ़ में शालिनी पाल की हत्या दुःखद- सुमित सचान कानपुर ।  समाजवादी पार्टी सयुस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान ने एटा जनपद में एक ही परिवार के पांच ब्राह्मणों को जघन्य- दुर्दान्त हत्या पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस सामूहिक हत्याकांड ने सूबे की सरकार की पोल खोल कर रख दी है। की सरकार संवेदनशील नही है। मृतकों वालों में क्रमशः 9 वर्ष और 11 वर्ष के बच्चे भी शामिल है। ऐसे समय मे जबकि लॉकडाउन लागू है।और चप्पे- चप्पे पर पुलिस एवं प्रसाशन के लोग तैनात है फिर भी अपराधियो का हौसला इतना बुलन्द है। की इतना बड़ा कृत्य कर डाला श्री सचान ने कहा कि कल ब्राह्मण समाज के इष्ट भगवान श्री परशुराम की जयंती थी और आज ब्राह्मण समाज के परिबार की सामूहिक हत्या हो गई उक्त हत्यकाण्ड की सीबीआई जांच हो सूबे की सरकार में ब्राह्मण समाज पीड़ित एवम असुरक्षित है। वही आज उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पट्टी में शालिनी पाल की हत्या हम सब को स्तब्ध करने वाली है। सपा नेता पूर्व मंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आत्माओं की शांति व न्याय ...

लॉकडाउन के बीच घर में ही रहकर आनलाइन शिक्षा ले रहे हैं सुमित सचान के नन्हें भतीजे

Image
लॉकडाउन के बीच आनलाइन क्लास अटेंड करते हुए आक्षांश सचान कानपुर देहात/ पुखरायां- कोविड19 इंडिया को लेकर देश जनपद में जंहा सारे विद्यालय बन्द है। वही सरकार ने सभी स्कूलों को आनलाइन कक्षाएं शुरू कराने के निर्देश दिए है।ज्यादातर स्कूलों ने इसे शुरू भी कर दिया है। टीचर आनलाइन माध्यम से  बच्चो की क्लास ले रहे है। ऐसे में बच्चे घरों में ही रहकर ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर कर रहे है। ऐसी स्तिथि पर शिक्षा के प्रति दूरगामी सोच, और छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर इस समय लॉक डाउन में जंहा कोरोना वायरस को लेकर आम आदमी घरों में कैद है। जिससे छात्रों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ता देख विगत एक सप्ताह पूर्व  से ऑनलाइन  शिक्षण कार्य चालू कराया गया है। जिससे छात्रों को डिजिटल मोबाईल, एवं लैपटॉप के माध्यम से स्कूल के शिक्षको द्वारा होम वर्क दिया जा रहा है। वही सपा नेता पूर्व मंत्री प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश सरकार सुमित सचान अपने भतीजे आक्षांश सचान  (स्मार्ट एजुकेशन कालेज) को लैपटॉप के माध्यम से होम वर्क कराते नजर आए श्री सचान ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एवं शिक्षा की गुणवत्ता क...

हरियाणा से यूपी वापस आया 2224 मज़दूरों का पहला जत्था ,जानिए किस शहर के कौन लोग यूपी आ पाएंगे वापस

Image
लखनऊ । देश के दूसरे प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को वापस लाने का काम शनिवार से शुरू हो गया। हरियाणा राज्य से 2224 मजदूरों को 82 बसों से वापस प्रदेश लाया गया,ये मजदूर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के हैं। रविवार यहां रह रहे 11 हजार मजदूर वापस आ जायेंगे। हरियाणा में शेष बचे चिह्नित श्रमिकों को रविवार की सुबह हरियाणा रोडवेज की 330 बसें  प्रदेश लेकर आएंगी। ये बसें शामली, बागपत, मथुरा, नोएडा, अलीगढ़ और सहारनपुर की सीमा तक आएंगी। हरियाणा की सीमा से लगे प्रदेश के इन ज़िलों में डॉक्टरों की टीम पहले से ही मौजूद होगी। वहाँ उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। पूरी जाँच के बाद ही उन्हें घर भेजा जाएगा। इन श्रमिकों की स्क्रीनिंग करने की ज़िम्मेदारी सम्बंधित 16 ज़िलों के जिला प्रशासन की थी । अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना अवनीश अवस्थी ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य राज्यों में 14 दिन का पृथकवास पूरा कर चुके उत्तर प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये थे। उन्होंने बताया कि इसी को अमल में लाते हुए शनिवार को हर...

उत्तर प्रदेश के चार और जिले हुए कोरोना संक्रमण के शिकार, 1449 पहुँची संक्रमितों की संख्या 21 लोगों की हुई मौत

Image
                            सांकेतिक चित्र लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। ताजा आकंड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 112 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा सहारनपुर के 26 और मुरादाबाद के 21 मरीज शामिल हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1449 तक पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश के चार जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हैं। प्रदेश के आगरा शहर में कोरोना वायरस ने जमकर कहर बरपाया है। आगरा में 324 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। एक तरह से देखा जाए तो प्रदेश के 22.36 प्रतिशत कोरोना मरीज आगरा के हैं। वहीं, सबसे ज्यादा 6 मौतें भी आगरा में हुई हैं। इसके अलावा लखनऊ में 170, सहारनपुर में 114 और नोएडा में 103 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं।  यूपी में इस जिलों में कोरोना वायरस का कहर ज्यादा कोरोना वायरस की वजह से यूपी में अब तक 21 मौ...

उत्तर प्रदेश के दस और जिले हुए कोरोना मुक्त,,अब 32 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं

Image
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में धीरे धीरे बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच दस जिलों से राहत भरी खबर है। अब उत्तर प्रदेश के दस और जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं। 22 जिले पहले से ही कोरोना मुक्त हैं। इस तरह अब प्रदेश में कुल 32 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना का कोई मरीज नहीं है। जिन इस जिलों में कोराना का अब कोई केस नहीं हैं उनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशांबी शामिल है।  लाॅकडाउन का मतलब टोटल लाॅकडाउन :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में  एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि लाॅकडाउन का मतलब टोटल लाॅक डाउन है। इसलिए लाॅकडाउन का सख्ती से शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए। लाॅकडाउन का उल्लंघन अथवा दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने समस्त गतिविधियों में प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि लाॅकडाउन अवधि में आवश्यक सामग्री की सुचारु आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। किस...

कुख्यात अपराधी के मोबाइल में गुरुजी के नाम से, आईपीएस अधिकारी का मिला नंबर, एसआईटी करेगी जांच

Image
लखनऊ । पुलिस और अपराधियों के बीच सांठगाठ का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। फिल्मों की स्क्रिप्ट में नजर आने वाली कुख्यातों व खाकी की मिली भगत जैसी कहानी की जांच उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने का फैसला लिया है। नोएडा में तैनात रहे आईपीएस अधिकारी का निजी नंबर एक कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में पकड़े गए कुख्यात के मोबाइल में गुरुजी के नाम से फीड था और दोनों के बीच संदेशों का आदान-प्रदान भी हुआ था। यह मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात भाटी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य से जुड़ा है। नोएडा में फूड कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में थाना इकोटेक प्रथम में एफआईआर दर्ज हुई थी। 23 नवंबर, 2019 को पुलिस ने एक आरोपित सुमित को पकड़ा था। इसके बाद 25 नवंबर, 2019 को दूसरा आरोपित कुख्यात सुंदर भाटी का भतीजा अनिल भाटी पकड़ा गया था। अनिल के मोबाइल मेें आइपीएस अधिकारी से वॉट्सएप चैट व कई मैसेज मिले थे। अपराधी और पुलिस अधिकारी के बीच संबंधों को लेकर सवाल उठने के बाद मामला डीजीपी मुख्यालय के भी संज्ञान में आया था। मार्च में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने इस मामले में जांच क...

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की  कायमगंज में हुई शुरुआत

Image
कानपुर । कोरोना जैसी महामारी के वक्त डाक घरों ने भी दरियादिली दिखाई है।आपका डाकघर में खाता न होने के बावजूद भी डाकघर आपको भुगतान करेगा। इसी क्रम में आज मात्र आधार कार्ड से ही कायमगंज डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत कई ग्राहकों को भुगतान किया गया। कायमगंज डाकघर के पोस्टमास्टर राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों को उनके घर तक पैसा पहुंचाने के लिए डाकघर कायमगंज ने आज 19 टीमें रवाना की।आज प्रातः प्रथम ग्राहक के रूप में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ अरशद मंसूरी को भुगतान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिलाध्यक्ष अरशद मंसूरी ने डाकघर की स्वर्णिम योजना की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसके प्रचार-प्रसार पर बल देने की आवश्यकता बताई ।इस अवसर पर पोस्ट ऑफिस के बाबू जसवीर सिंह गंगवार, आशीष कुमार गुप्ता ,शैलेंद्र अग्रवाल सचिन कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

यूपी में 110 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार,अबतक 17 लोगों की मौत

Image
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार को पार करते हुए अब 1084 हो गई है। इसमें से 108 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 17 मरीजों की मौत हो हुई है। प्रदेश में अभी कोविड-19 के 959 एक्टिव केस हैं। दूसरी तरफ राज्य में कोरोना के 1050 संदिग्ध मरीज आइसोलेशन बेड पर हैं और 10234 को क्वारंटाइन में रखा गया है। बीते 24 घंटे में 110 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने रविवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। प्रसाद ने बताया कि 17 अप्रैल को सरकार ने रैपिड किट भेज दी है। इन किट से रैपिड टेस्ट नोएडा में शुरू कर दिया गया है। रैपिड टेस्ट से कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं होती है। यह केवल कोरोना वायरस के सर्विलांस और इंडिकेशन के लिए उपयोग में लाया जाता है। उन्होनें कहा की एल-3 के कोविड अस्पतालों में 40 और एल-2 के कोविड अस्पतालों में 15-20 वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था की गई है। इसी तरह एल- 1 के सीएचसी अस्पतालों में 15-15 ऑक्सीजन के सिलिंडर उपलब्ध कराए गए हैं। प्रसाद ने बताया मरीजों के...

कोटा में फंसे 10 हजार छात्रों को यूपी की सरकार ने पहुँचाया उनके घर,जांच के दायरे से गुज़र कर रहेंगे कोरेंटाइन

Image
लखनऊ । कोटा में लॉकडाउन के कारण फंसे उत्तर प्रदेश के 10 हजार छात्रों को लेकर यूपी रोडवेज की 300 और राजस्थान रोडवेज की 100 बसें शनिवार को झांसी और आगरा पहुंचीं। यहां इन बसों में सवार सभी छात्रों की सघन जांच की गई। जांच के बाद छात्रों को यूपी परिवहन निगम की बसों से उनके गृह जिलों को रवाना कर दिया गया। कोटा से अपने जिलों में पहुंचे छात्रों को प्रारंभिक जांच के बाद फिलहाल क्वारंटीन किया गया है। सभी छात्रों की रैपिड जांच की तैयारी की जा रही है। जांच  निगेटिव आने के बाद ही इन छात्रों को उनके घर भेजा जाएगा। छात्रों को लाने के लिए झाँसी डिपो से 100 और आगरा डिपो से 200 बसें भेजी गई थीं। शनिवार सुबह से लेकर रात तक झांसी पहुंचने वाली लगभग 100 बसों में तकरीबन 3500 छात्र पहुंचे। जिला प्रशासन ने शहर के तीन कालेजों में बसों को रुकवाकर छात्रों की स्क्रीनिंग के साथ उनके खानपान का प्रबंध किया। इसके लिए ये छात्र करीब छह घंटे यहाँ रुके। जांच के बाद प्रदेश की रोडवेज बसें छात्रों के साथ पूर्वांचल के विभिन्न ज़िलों के लिए रवाना की गईं। इन छात्रों को फिलहाल घर में ही क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया है। झाँसी...

उत्तर प्रदेश के 3 जिले हुए कोरोना मुक्त,अभी 846 मरीजों का चल रहा है इलाज-:प्रमुख स्वास्थ्य सचिव

Image
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 846 मामले, तीन जिले पूरी तरह हुए कोविड-19 फ्री लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वयारस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या अब 846 हो गई है। इस महामारी की चपेट में प्रदेश के 49 जिले आ चुके हैं। वहीं तीन जिले कोरोना मुक्त भी हुए हैं। पीलीभीत, हाथरस और महाराजगंज में अब कोरोना के एक भी मरीज नहीं हैं। शुक्रवार को राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना के 74 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 74 लोग ठीक होकर लौटे घर आगरा के दस, गाजियाबाद के सात, नोएडा के 25, लखनऊ के छह, कानपुर के एक, शामली के एक, पीलीभीत के दो, लखीमपुर खीरी के एक, मुरादाबाद के एक, बरेली के दो, हाथरस के चार और मेरठ के 14 मरीज अब तक इलाज के बाद ठीक हुए हैं। वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर और लखनऊ में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं मुरादाबाद के दो तथा आगरा के पांच लोगों की भी कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। एक दिन में 2962 टेस्ट अमित मोहन प्र...

उत्तर प्रदेश में 20 अप्रैल से खुलेंगे सरकारी कार्यालय,कुछ शर्तों के साथ काम करेंगे कर्मचारी-:योगी सरकार

Image
 लखनऊ । यूपी की योगी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कामकाज को गति देने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। पहले 11 उद्योंगों को अनुमति देने के बाद अब योगी आदित्यनाथ  सरकार ने कहा है कि 20 अप्रैल से राज्य में ज्यादातर सरकारी दफ्तर खोले जाएंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन किया जाएगा और कुछ शर्तों के साथ ही कर्मचारी काम करेंगे। 21 दिन का लॉकडाउन खत्म होते ही यूपी सरकार के मंत्रियों ने भी कामकाज शुरू कर दिया है और वे अपने दफ्तरों में बैठने लगे हैं। इन 21 दिनों में जो फाइलें रुकी हुई हैं, पहले उनको निपटाने का काम चल रहा है। इसके अलावा जॉइंट सेक्रेटरी और उससे ऊपर की रैंक के अधिकारी भी अपने दफ्तरों में आने लगे हैं । सरकार के आदेश के मुताबिक, 20 अप्रैल से पुलिस होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, अग्निशमन, इमरजेंसी सर्विसेज, आपदा प्रबंधन, जेल और नगर निकाय के कर्मचारी बिनी किसी प्रतिबंध के पहले की तरह की काम करते रहेंगे। इसके अलावा सभी विभागो के चीफ और समूह 'क' और 'ख' के सभी अधिकारी भी ऑफिस में मौजूद रहेंगे। समूह 'ग' और 'घ' के लिए जारी होगा 33 पर्सेंट रोस्टर ...