Posts

Showing posts with the label बस्ती मण्डल

कांग्रेस अध्यक्ष के सवालों का जवाब देने से मना कर बीजेपी ने लोकतंत्र का अपमान किया है:-प्रेम शंकर द्विवेदी प्रवक्ता कांग्रेस

Image
बस्ती से अनिल शुक्ल्ला् की रिपोर्ट । भारतीय रिजर्व बैंक ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित भाजपा के 50 करीबियों को बैंक चोरों की लिस्ट में डाल दिया है। राहुल गांधी ने ऐसे 50 लोगों के नाम संसद में उजागर करने की मांग किया है। वित्तमंत्री ने ये सच उजागर करने से मना कर दिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा देश की सवा सौ करोड़ जनता इस सच को जानना चाहती है। कांग्रेस अध्यक्ष के सवालों का जवाब देने से मना करना लोकतंत्र का अपमान है। इससे यह जाहिर हुआ है कि केन्द्र की मोदी सरकार लगातार सच पर परदा डालने का प्रयास कर रही है। दरअसल देश के बैंकों ने 50 बड़े विलफुल डिफाल्टर्स का 68,607 करोड़ रुपए का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया है। मतलब अब बैंक यह मान चुके हैं कि ये कर्ज वापस नहीं मिलने वाले हैं। इनमें भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भी शामिल है। कांग्रेस नेता ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार भगोड़ों के साथ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग वैश्विक महामारी से परेशान हैं। वायरस पूरे देश में कहर बरपा रहा है। सामाजिंक संगठन गरीब और मध्यमवर्गीय तबके...

ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार महिला के पैसे को बस्ती पुलिस ने कराया वापस

Image
बस्ती से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट । साइबर सेल बस्ती द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित महिला के 53 हजार 4 सौ रुपया बैंक खाता में वापस कराया गया। जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र के महुआ कला गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के सम्मुख बैंक खाते से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रुपये निकालने सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रार्थना पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी क्राइम/ हरैया शिव प्रताप  सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल बस्ती के प्रभारी उप निरीक्षक कमला कान्त शुक्ला, का0 धीरेंद्र कुमार यादव, का0 मोहन यादव, का0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी साइबर सेल बस्ती को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिनके अथक प्रयास से ऑनलाइन धोखाधड़ी से निकाली गयी धनराशि 53 हजार 4 सौ रुपया राजेन्द्र प्रसाद के बैंक खाते में वापस कराया गया। रुपया वापस आने से राजेन्द्र प्रसाद द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल, बस्ती को धन्यवाद दिया है।

योगी राज में सच लिखने की सजा,, मुकदमा झेल रहे हैं पत्रकार 

Image
रिपोर्ट अनिल शुक्ला बस्ती। गो आश्रय स्थलों की व्यवस्था उजागर करने वाले दो पत्रकारों के खिलाफ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अश्वनी कुमार तिवारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिन दो पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है वे गोरखपुर से प्रकाशित एक दैनिक अखबार में भानपुर व रूधौली प्रतिनिधि हैं। मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार हेमन्त पाण्डेय और धर्मेन्द्र पाण्डेय विगत दिनों परसा लंगड़ा, कमदा (सल्टौवा), मैलानी उर्फ हिंदूनगर, लोढ़वा (रामनगर) स्थित गो आश्रय स्थल पहुंचे।  यहां उन्होने जो देखा उसे सीडीओ के वर्जन के साथ अक्षरशः प्रकाशित किया। महकमे में गो आश्रय स्थलों की लचर व्यवस्था और शासन से मिल रहे बंजट के दुरूपयोग की खबरें इससे पहने भी कई बार छपी हैं। बेजुबानों के हक पर डाका डालने की बात न तो नई है और न ही चौकाने वाली। जनपद में बेजुआनों के इलाज की व्यवस्थायें लचर हैं। कहीं अस्पताल के लिये भवन नही है तो कहीं डाक्टर नही हैं। जहां दोनो हैं वहां डाक्टर पशुओं के इलाज के लिये जाते ही नहीं। नतीजा ये है कि पशुपालकों को निजी चिकित्सकों से इलाज करना पड़ता है, इसके लिये वे मोटी रकम भी चु...

शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय- प्रमुख सचिव

Image
कंट्रोल रूम सक्रियता से काम कर रहा है- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन रिपोर्ट अनिल शुक्ला बस्ती । कोरोना वायरस के लाकडाउन की अवधि में शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र का प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा तथा आईजी विजय भूषण ने निरीक्षण किया। उन्होने यहाॅ पर शिकायतों के प्राप्त करने तथा उसके निस्तारण की प्रक्रिया को समझा। उन्होने निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि कंट्रोल रूम सक्रियता से काम कर रहा है। इसमें विगत एक माह में कुल 1495 शिकायते प्राप्त हुयी है, जिसमें 1480 का निस्तारण कर लोगों को राहत पहुॅचायी गयी है। उन्होने बताया कि डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार प्रथम तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचित मोहन तिवारी इसके नोडल अधिकारी नामित है। यह कंट्रोल रूम दिन-रात 24 घण्टे सक्रिय रहता है। इसमें आईजीआरएस का 1070, आपदा का 1076 तथा 1077 नम्बर पर काल करके शिकायते दर्ज करायी जा सकती है। इसके अलावा 05542-245725 पर फोन करके शिकायत/समस्या दर्ज करायी जा सकती है। इसके अलावा 941...

थाना नगर पुलिस द्वारा पाँच हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

Image
रिपोर्ट-अनिल शुक्ला बस्ती । बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह  के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक नगर श् संजयनाथ तिवारी के कुशल निर्देशन में नगर पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा  5000 रु0 के पुरस्कार घोषित मु0अ0सं0 9/20 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम,11 पशु क्रूरता अधिनियम, 279,427 IPC थाना नगर जनपद बस्ती के फरार चल रहे अभियुक्त उदय भान वर्मा पुत्र शिवप्यारे वर्मा निवासी पुरे नक्छेद थाना नगर कोतवाली जनपद सुल्तानपुर को दि0 30.04.2020 दिन में गोटवा पुल के पास  से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम:-*.उ0नि0 दुर्गेश कुमार .का0 अभिषेक यादव थाना नगर जनपद बस्ती ।

बनकटी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने जरूरतमंदों में बांटे राशन व जरूरी सामग्री

Image
सपा के बनकटी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह जरूरतमंदों का राशन व रोजमर्रा के जरूरतों की अन्य वस्तुयें वितरित की रिपोर्ट-अनिल शुक्ला बस्ती।लॉकडाउन  के पहले दिन से ही युवा समाजसेवी एवं बनकटी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह जरूरतमंदों का राशन व रोजमर्रा के जरूरतों की अन्य वस्तुयें बांट रहे हैं।  आज उन्होने वाल्टरगंज के भिरिया में करीब 200 परिवारों को राहत किट प्रदान किया। उन्होने जरूरतमंद परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। और कहा किसी कीमत पर भूखा नही सोने देंगे। उन्होने बताया यह सिलसिला जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक जारी रहेगा। यह उनकी दृढ इच्छा शक्ति ही है कि अब तक हजारों परिवारों की मुश्किलें आसान कर चुके हैं। अमित सिंह ने मीडिया को बताया कि वे अनेकों परिवारों के निकट जाकर उनकी परेशानियां देख चुके हैं, सरकारी व निजी स्तर से ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन यह पर्याप्त नही है। ऐसे में सक्षम लोगों को आगे आकर अपने हिस्से की जिम्मेदारी संभालने की जरूरत है। दीपक सिंह, अंकित सिंह राना, अंशुल यादव, विकास त्रिपाठी, आशु यादव, अभिषेक सिंह, अनिल यादव, चंदन सि...

गन्ना बेचने के बाद भी भुगतान नहीं,किसानों ने आत्म दाह की धमकी दी

Image
रिपोर्ट -अनिल शुक्ला बस्ती। मुण्डेरवा की शुगर कारपोरेशन मिल अभी तक नवंबर दिसंबर में खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों को नहीं किया है ।यहां के क्षेत्रीय किसान ऊंचे गांव निवासी विशंभर पांडे ,गौरी शंकर पांडे ,हरिशंकर पांडे, रेनू ,दिलीप कुमार ,सरोजा ,नीतू ,सोनी ,चंद्रभान पांडे ,दुर्गा प्रसाद चौधरी ,मझाउवा निवासी धर्मात्मा शुक्ला पड़री निवासी संतोष राय ,अष्टभुजा पांडे ,दिनेश राय, हरकेश आदि पीड़ित किसानों ने बताया है।कि उन्होंने अपना गन्ना शुगर मिल मुण्डेरवा को नवंबर और दिसंबर में ही बेच दिया है ।लेकिन अभी तक मिल गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं की है। गन्ना किसानों ने मिल के जनरल मैनेजर पर आरोप लगाया है ।कि जांच के नाम पर किसानों का पैसा जी एम हड़पना चाह रहे हैं।किसानों ने कहा कि गन्ना आपूर्ति के पहले सट्टा बनाते समय जांच किये होते, तो हम लोगों को कोई आपत्ति नही होती।हम लोग दूसरी फसलें उगा कर अन्यान्य ब्यवस्था कर लेते।अब जब बटाई, हुण्डी आदि से फसल तैयार कर नगद भुगतान के लिए मिल को दे दिया ।तो भुगतान के नाम पर जीएम जांच करवा रहे हैं। पीड़ित किसानों ने दिया आत्मदाह की नोटिस:-- अपने भुगतान के लिए जी...

फसल बीमा कंपनी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज़, प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान की भरपाई न करने का लगा आरोप

Image
बस्ती  । जनपद में प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान हुई गेहूं की फसल का सर्वे कर किसानों को फसल बीमा का लाभ न दिये जाने के मामले में बीमा कम्पनी के खिलाफ कोतवाली बस्ती में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है ।     जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अति वृष्टि , ओला वृष्टि और तेज हवाओं आदि के कारण गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत शासनादेश के अनुसार बीमा कम्पनी के सर्वेयर द्वारा दस कैलेंडर दिवस में क्षति का आंकलन कर फसल का लाभ दिया जाना था । इसमें बीमित कृषक के खेत स्तर फसल के उत्पादन लागत में हुए व्यय के अनुरूप क्षति का आंकलन करते हुए किसानों को उसकी भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति दिया जाना था । इसके बाद पन्द्रह कैलेण्डर दिवस के भीतर आपदा की स्थिति तक फसल के उत्पादन लागत में हुए व्यय के अनुरूप बीमित कृषको को क्षतिपूर्ति दी जानी चाहिए थी । इस सम्बन्ध में बीमा कम्पनी ने प्रशासन को कोई सूचना और विवरण उपलब्ध नहीं कराया है । यहां तक कि कम्पनी ने भुगतान के सम्बन्ध में भी प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी है । कृषकों को फसल बीमा योजना का लाभ दिये...

कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद,बस्ती में तीन नए मरीज मिलने से संख्या हुई पाँच,प्रशासन के लिए बनी चुनौती

Image
मृतक हसनैन अली की मां और दो भाई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट = जितेंद्र कुमार  बस्ती। जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं अभी एक 25 वर्षीय युवक हसनैन की कोरोना से मौत हो चुकी है और दूसरे मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी जो कि हसनैन का मित्र बताया जा रहा है और अब तीन नए मामले सामने आए हैं जिनमे एक हसनैन की मां और दो उसके भाई हैं तीनों लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से पूरे जनपद में खलबली मच गई है। जिलाधिकारी का कहना है 9 लोगों का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था जिनमे 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है हर गली मोहल्ले में पुलिसकर्मियों द्वारा जा जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है लॉक डाउन कड़ाई से पालन हो सके इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है जिलाधिकारी का कहना है अभी तक जितने भी रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं ये सब मृतक हसनैन के बेहद करीबी हैं हसनैन इनके सम्पर्क में पहले से ही रहा है जिसकी वजह से ये लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए फिलहाल जनपद में को...

यूपी के बस्ती में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत,क्षेत्र में मचा हड़कंप

Image
बस्ती/गोरखपुर । गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज की सोमवार को मौत हो गई थी। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह जानकारी होते ही शहर में हड़कंप मच गया है। हालांकि इस रिपोर्ट को केजीएमयू दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा। मृतक बस्ती जिले का रहने वाला था, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उसके निवास स्थान को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है। बता दें कि सोमवार देर रात ही डॉक्टरों की टीम ने आनन-फानन में मरीज के लार का नमूना लेकर जांच के लिए आरएमआरसी सेंटर में भेजा था। जिसकी रिपोर्ट आज मंगलवार को आई है।  जानकारी के अनुसार, बस्ती के तुरकहिया  निवासी हसनैन अली (25) की तबीयत खराब होने पर रविवार को परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर आए थे। बताया जाता है कि उसको सांस लेने में तकलीफ थी। इसकी वजह से ट्रॉमा सेंटर से उसे मेडिसिन के वार्ड नंबर 14 में भर्ती किया गया था।               जानकारी के अनुसार, बस्ती    के दरगहिया निवासी हसनैन अली (25) की तबीयत खराब होने पर रविवार को परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर आ...

बस्ती के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने 10 गांव के भूमि विवाद का कराया निस्तारण,

Image
10 गांव में विवादित जमीन का निस्तारण वअवैध रूप से प्राथमिक विद्यालय पर कब्जा को तत्काल हटवाया गया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा बस्ती । बस्ती की हरैया तहसील में बरसों से विवादित जमीन लगभग 10 गांव जिसमें नंद नगर,, कोहराये,,नागपुर कुँवर,, पूरे हेमराज,,कोलपुर,, बेदीपुर,,कुसुमडीह,, बजरियागोसाई,कुसमोरडीह वा अन्य गाँव मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मिणा मौके पर जाकर तत्काल मौके पर मामले का निस्तारण किया गया ,कोहराये में प्राथमिक विद्यालय पर अबैध कब्जा को तत्काल हटवाया गया जिससे ग्रामीणो में खुशी की लहर दौड़ गया इसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा हरैया,का कहना है कि अभी आप सिर्फ 10 गाँव का ही नही अपितु ऐसे ही बहुत सारे अधूरे वा विवादित जमीन का निस्तारण किया जाएगा जैसा कि आप लोग पहले से ही जानते हैं कि अपने सरल स्वभाव व बड़े बड़े जमीनी विवाद को सरलता से निस्तारण को लेकर चर्चे में बने रहते हैं । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा अब हर्रेया के दीन हीन लाचार वा गरीबो के मसीहा के नाम से जाने जाते है जिसमे सबसे बड़ा कारण यह है कि वर्षों से विवादित जमीनों वा पुराने से पुराने...

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो सदस्य, 2 लाख 48 हजार रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार

Image
बस्ती । पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर श्री गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में श्री सर्वेश राय थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती मय टीम व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक:-09.03.2020 को निकट रेलवे स्टेशन बस्ती के पास  से अभियुक्तगण (1) अतुल गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता ग्राम व पोस्ट रठिगाँव थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर (2) सत्येन्द्र सिंह पुत्र यदुपति सिंह ग्राम समाजनगर पोस्ट देहली थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:- (1) अतुल गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता ग्राम व पोस्ट रठिगाँव थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर | (2) सत्येन्द्र सिंह पुत्र यदुपति सिंह ग्राम समाजनगर पोस्ट देहली थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर |  बरामदगी का विवरण:-   (1) नगद रुपया 2,48,600/- | (2) 5 अदद ATM कार्ड विभिन्न बैंकों के | (3) 4 अदद पासबुक | (4) 1 अदद चेक | (5) 1 अदद चेकबु|क  (6) 2 अदद सिम | (7) 1 अदद...

नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Image
बस्ती  । जनपद में वैसे तो ठगी के मामले सामने आते ही रहते है लेकिन अब ऐसा लगता है कि अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का डर तो दूर की बात है वह खुद को ही क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर अवैध रूप से वसूली एवं ठगी का कारोबार कर रहे हैं। बस्ती जिले के रूधौली से एक अवैध वसूली ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया जब आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में प्रधानों व कोटेदारों साथ ही मेडिकल स्टोर्स के मालिकों से खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पैसे की ठगी की मांग की। बस्ती पुलिस ने इन दोनों को ठगी के आरोप में गिरफ्तार(arrested for cheating case) कर लिया है।                                     विज्ञापन थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव के अनुसार पुलिस ने गिरोह के सरगना इश्तियाक अहमद और उसके एक साथी शब्बीर अंसारी को दबोचा है। पीड़ित इंद्रजीत यादव अखिलेश को खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कागजात दिखाने को कहा। कागजात नहीं दिखाने पर उन्होंने दस हजार रूपये की मांग करते हुए बर्बाद करने की धमकी दी। श...

बस्ती पुलिस ने  61 शीशी देशी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया  गिरफ्तार

Image
बस्ती । पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी रूधौली श्री जनार्दन दुबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सोनहा पंकज कुमार सिंह मय टीम द्वारा दिनांक:-08/03/20 को अभियुक्तगण (1) गुड्डू पुत्र राम अजोर ग्राम भानपुर थाना सोनहा जनपद बस्ती (2) प्रेम प्रकाश पुत्र राधे मोहन ग्राम नकथार थाना सोनहा जनपद बस्ती  को अवैध शराब के साथ विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर थाना सोनहा जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 34/20 तथा 35/20 धारा 60 Ex.Act. पंजीकृत किया गया ।  घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक:-08.03.2020 को समय 20:50 बजे अभियुक्त गुड्डू पुत्र राम अजोर ग्राम भानपुर थाना सोनहा जनपद बस्ती को 35 शीशी बन्टी बबली देशी शराब नहर पुलिया बहद ग्राम जगदीशपुर  नौगढ़वा से तथा अभियुक्त प्रेम प्रकाश पुत्र राधे मोहन ग्राम नकथार थाना सोनहा जनपद बस्ती को 26 शीशी बन्टी बबली देशी शराब के साथ समय 20:25 बजे बरगदवा सागौन के बगीचे के पास पाये जाने के कारण गिरफ्तार कि...

टॉप टेन अपराधी को 04 किलो अवैध गाँजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
बस्ती । पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के कुशल निर्देशन के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  पंकज  के पर्यवेक्षण एंव  क्षेत्राधिकारी हरैया शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.03.2020 समय करीब 04:30 बजे को प्रभारी निरीक्षक हरैया मृत्युन्जय पाठक,SOG प्रभारी अवधेश राज सिंह व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सर्विस लेन कस्बा हरैया रोड तिराहे के पास  से अभियुक्त (1) रामसहाय सोनकर पुत्र झम्मन सोनकर सा0 खटकहिया वार्ड नं0 2 थाना हरैया जनपद बस्ती को 04 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा, एक अदद बोलेरो गाड़ी  के साथ गिरफ्तार किया गया ।                                    विज्ञापन गिरफ्तार अभियुक्त का  विवरण-  (1) रामसहाय सोनकर पुत्र झम्मन सोनकर सा0 खटकहिया वार्ड नं0 2 थाना हरैया जनपद बस्ती बरामदगी का विवरण- (1) 04 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा  (2) एक अदद बोलेरो नं0 UP 51-AM-1809   पूछताछ का विवर...

पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर देख जिला अस्पताल ने लखनऊ किया रेफर

Image
बस्ती । जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, बुद्धवार की देर रात को किसान महाविद्यालय के पुर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष  को  घर के सामने  हमलावरों ने गोली मार दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के महरी खावा निवासी सूरज चतुर्वेदी पुत्र राजेश चतुर्वेदी काे घर के पास ही  मनबढ युवकों ने उन्हें गोली मार दी बताया जाता है यह अपने घर के दरवाजे के सामने खड़े थे कि बाइक सवार बदमाश आए और बात करने में उलझा कर गोली मार कर मौके से फरार हो गए गोली जाकर सीधे कंधे में लगी जिन्हें की परिजन लेकर सीधे जिला चिकित्सालय आए यहां चिकित्सकों में इस स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। गोली मारने का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है पुलिस की माने तो सूरज सन्तकबीरनगर ने घनघटा के मरपौना गाव के रहने वाले हैं यहां घर बना कर रहते हैं।पुलिस घटना को लेकर जाँच में जुटी है।

जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु, समाधान दिवस में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
  सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी बस्ती को ज्ञापन सौंपकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय (सुदामाजी) ने नगर पंचायत हर्रैया में व्याप्त समस्याओं का जनहित में त्वरित निराकरण कराने की मांग करते हुए कहा कि जहां जनपद में किसानों की फसल सुरक्षा हेतु बनाये गये गौशालाएं ठीक से काम नहीं कर रहे हैं । क्षेत्र के जोगापुर का गौशाला गौवंशज विहीन है वहीं नगर पंचायत हर्रैया में दशकों पूर्व बना कांजीहाऊस भी कार्यशील नहीं है फलताः छुट्टा जानवरों के आतंक से खरीददार व दुकानदार दोनों परेशान रहते हैं व आये दिन दुर्घटना के भी शिकार हो जाते हैं । हर्रैया नगरपंचायत में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जाने वाले मार्ग पर दो दो इण्टर कालेज व गैस ऐजेंसी के चलते हमेशा जाम रहता है कारण मार्ग पतला है व मार्ग पर ही एम्बुलेंस व अन्य गाडियां खड़ी रहती हैं जिससे सुबह 9से 10 व शाम 3 से 4 तो महज 200मीटर की दूरी तय करने में 15-20 मिनट का समय लगता है जिससे मरीजों को काफी समस्या होती है,हाईवे पर स्थित सन्तोष पाठक के घर से हर्रैया के अंजहिया गली में सडक पर लगे लोहे के गटर सड़ गये हैं व दुर्घटना को दावत दे रहे हैं,जहा...

कांग्रेसियों ने 10 सूत्रीय मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
हरैया । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे किसान जन जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज हरैया तहसील परिसर में कांग्रेश जन किसानों के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरैया देवी प्रसाद पांडे कर्नल गव अभय कुमार सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौर के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुबौलिया वीरेंद्र सिंह महिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डा शीला शर्मा के नेतृत्व में किसानों के साथ एकत्र होकर कांग्रेसजनों द्वारा किसानों से संबंधित समस्याओं के संबंध में भरवाए गए मांग पत्र और 10 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया। उपस्थित लोगों के समक्ष पीसीसी सदस्य नर्वदेश्वर शुक्ल ने ज्ञापन पढ़ कर उसके निस्तारण की मांग किया। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य बाबू राम सिंह पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह जिला कोआर्डिनेटर कामराज यादव श्रीमती लबोनी सिंह सोमनाथ पांडे इंद्रजीत सिंह ननकू सोनकर संतोष कुमार पांडे शत्रुघ्न शुक्ल राजन पांडे शिवमूरत सोनी परमात्मा प्रसाद जयसवाल घनश्याम वर्मा आलोक तिवारी राजू राम बहादुर तिवारी श्री प्रकाश सिंह हरिश्चंद्र वर्मा बबन मिश्रा ज्ञान प्रकाश प...

रेलवे कर्मचारी बताकर किराए पर रह रहे तीन संदिग्धों को अयोध्या पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
बस्ती । उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बस्ती आई पुलिस टीम द्वारा आमा टिनिच में किराये के मकान में रह रहे तीन लोगों को उठा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है । बताया जा रहा है कि पकड़े गये लोग शातिर किस्म के अपराधी हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र के आमा टिनिच कस्बे में किराए के मकान में रह रहे 03 लोगों को गिरफ्तार किया है । हालाकि बस्ती पुलिस ने इस मामले में कोई पुष्टि सूचना नहीं दी है ।  बताया जा रहा है कि आमा टिनिच में महीनों से ये लोग रेलवे कर्मचारी बताकर किराये के मकान में रह रहे थे । गिरफ्तार लोग असलहा तस्कर भी बताए जा रहे हैं, पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में अपने चाभी के गुच्छे भी बरामद किए हैं । अयोध्या पुलिस ने बस्ती जनपद की स्थानीय पुलिस को बताए बिना ही तीनों को हिरासत में लेकर रवाना हो गई , बाद में पहुंचे टिनिच चौकी प्रभारी ने उस कमरे की तलाशी ली जहां से एक पन्नी में बाइक की चाबी का गुच्छा भी बरामद हुआ। बताते चलें कि इनकी गिरफ्तारी से ओर कस्बे मे चर्चा का बाजार गर्म रहा। लोगों में चर्चा रही कि लखनऊ की एसटीएफ टीम सबको उठाकर ले गई है और कुछ लोगों ...

योगी के राज में सुरक्षित नहीं रहे "पुलिस के जवान",पुलिस वालों को दबंगों ने पीटा

Image
बस्ती = जिले में नहीं सुरक्षित रह गई है वर्दी जिन पुलिसवालों के कंधे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है उन्हीं पुलिस वालों को दबंगों ने पीटा जब बस्ती जनपद में पुलिस वाले नहीं हैं सुरक्षित तब आम जनता गुंडे मवालीलियों से कैसे रहेगी सुरक्षित 24 घंटा ड्यूटी करने वाले पुलिस विभाग के जवान जान हथेली पर रखकर अपनी ड्यूटी निभाते हैं वही नहीं है सुरक्षित रात तकरीबन 12:00 बजे प्लास्टिक कांप्लेक्स के पुलिस चौकी के अंतर्गत एक दर्जन दबंगों ने चिता 9 पुलिस के दो सिपाहियों को पीट डाला दोनों सिपाही बुरी तरह हुए घायल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दोनों को भेजा गया जिला अस्पताल एक की हालत ठीक-ठाक है तो वहीं दूसरे को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ऐसे दबंग गुंडे मबालियों के ऊपर पुलिस विभाग को करना चाहिए जबरदस्त कार्रवाई ताकि आम जनता भी महफूज रहे उत्तर प्रदेश में सूबे की बीजेपी सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है किसी के अंदर कानून नाम का कोई खौफ नजर नहीं आता रात्रि 12:00 बजे दर्जनभर लोगों को इकट्ठा देखकर इन दोनों पुलिसवालों ने पूछा इतनी रात ...