राहत पैकेज़- :: 20 नहीं, 3.22 लाख करोड़ का है मोदी सरकार का स्पेशल पैकेज,, शहरी गरीब लोगों और प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने अपने पैकेज में कुछ भी नहीं दिया -:कांग्रेस
नई दिल्ली । आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने सिर्फ 3.22 लाख करोड़ रुपये ही दिए हैं जो हमारी जीडीपी का 1.6 प्रतिशत है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वित्त मंत्री की हालत समझी जा सकती है क्योंकि अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है और शिष्टाचार भी बनाए रखना है. हमारी जीडीपी का 1.6 प्रतिशत मदद ही मिला शहरी गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने स्पेशल पैकेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आखिरी घोषणा के बाद निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा, स्पष्ट हो गया है कि देश को ऐसे खराब आर्थिक हालात से निकालने के लिए केंद्र सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है. सरकार इस लोन को प्रोत्साहन पैकेज नहीं कह सकती है. सभी देशों की सरकारों ने अपनी जनता के लिए फौरी राहत देते हुए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है. शहरी गरीब लोगों और प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने अपने पैकेज में कुछ भी नहीं दिया है. कोरोना महामारी से उपजे आर्थिक संकट के बीच पीएम मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के स्पेशल पैकेज की घोषणा पर पलटवार करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि पैकेज सिर्फ 3.22 लाख करोड़ रुपये का ही ह...