उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का दिल का दौरा पड़ने से निधन
फाइल फोटो- उपेंद्र दत्त शुक्ल यूपी बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हार्ट अटैक के बाद स्थानीय डाक्टर्स ने किया मृत घोषित गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के कारण 60 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का गोरखपुर में निधन हुआ. उपेंद्र दत्त शुक्ल को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. उपेंद्र दत्त शुक्ल लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी लड़ चुके हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के जरिए शपथ लेने के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी. उपेंद्र दत्त शुक्ल गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर 2018 में उपचुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उस दौरान समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रवीण निषाद के हाथों उपे...