Posts

Showing posts with the label गोरखपुर आसपास

उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Image
                             फाइल फोटो- उपेंद्र दत्त शुक्ल यूपी बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हार्ट अटैक के बाद स्थानीय डाक्टर्स ने किया मृत घोषित गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के कारण 60 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का गोरखपुर में निधन हुआ. उपेंद्र दत्त शुक्ल को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. उपेंद्र दत्त शुक्ल लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी लड़ चुके हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के जरिए शपथ लेने के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी. उपेंद्र दत्त शुक्ल गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर 2018 में उपचुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उस दौरान समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रवीण निषाद के हाथों उपे...

यूपी सहित कई राज्यों के एजेंसी मालिकों ने खुद ही खरीद लिए हजारों Bs4 वाहन !

Image
गोरखपुर.।  कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) घोषित है. ऐसे में किराना और मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद हैं. इसका असर व्यवसाय पर भी पड़ा है. बहुत सारी कंपनियां और दुकानदार घाटे में चल रहे हैं, क्योंकि दुकानें बंद होने के चलते माल की बिक्री नहीं हो रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एजेंसी के मालिकों ने  शोरूम में खड़े हजारों बीएस- 4 वाहन (BS-4 vehicle) अपने फर्म, कर्मचारी और करीबीयों के नाम पर ही खरीद डाले. इन वाहनों में बीएस-4 बाइक की संख्या सबसे ज्यादा है. कहा जा रहा है कि एक-एक नाम पर 10 से 15 बीएस- 4 वाहन खरीदे गए हैं. दैनिक हिन्दुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, गोरखपुर में 20 एजेंसी मालिकों ने 2000 हजार से ज्यादा वाहन खुद ही खरीदे हैं. बिहार में डिलरों ने करीब 400 वाहनों का अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन कराया है जानकारी के मुताबिक, ऐसा सिर्फ गोरखपुर में ही एजेंसी मालिकों ने नहीं किया है. बल्कि कानपुर और वाराणसी सहित अन्य जिलों में भी ऐसे मामले सामने आए हैं. खबर है कि गोरख...

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कोरोना योद्धाओं को बांटा मास्क और सेनेटाइजर                  

Image
सुकरौली,कुशीनगर । कोरोना महामारी की लड़ाई में दिन रात परिवार से दूर रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर  ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन कुशीनगर इकाई की ओर से मास्क व  सैनेटाइजर  देकर सम्मान किया गया। इस दौरान संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।पुलिस ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन टीम को  धन्यवाद दिया। देश इस समय महामारी के दौर से गुजर रहा है ऐसे में लॉक डाउन को सफल बनाने में  पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है।पुलिस के पास आवश्यक बचाव किट का भी अभाव है।इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की पहल पर संगठन के सदस्यों ने पुलिस कर्मियों को मास्क एंव सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया।इस दौरान संगठन के पदाधिकारी गंगासागर शुक्ल ने कहा कि इस महामारी की लड़ाई में इन सभी कर्मियों का योगदान अधिक है।मनोज तिवारी ने सभी आमजन को स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस की मदद करने का अपील किया।उन्होंने सभी नगर वासियों की लॉक डाउन का पालन करने और मास्क सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा।इस दौरान चौकी इंचार्ज अखिलेश राय ने कहा कि सभी लोगों के लिए जरूरी सामानों को ...

प्रवासी मज़दूरों को गोरखपुर लेकर पहुँची रोडवेज की 10 बसें,क्वॉरेंटाइन के लिए किया जा रहा है स्वाथ्य परीक्षण

Image
गोरखपुर । उत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मज़दूरों को वापस यूपी लाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है,लॉक डाउन में तकलीफों से गुजर रहे हरियाणा के 2000 मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री ने पहल की और उसी का परिणाम निकला कि आज उत्तर प्रदेश रोडवेज की 10 बसें गोरखपुर पहुंच चुकी हैं । गोरखपुर मंडल के मजदूरों को लेकर पहुँची बसों के यात्रियों को पहले सहजनवा के मुरारी इंटर कॉलेज में रोका जाएगा उसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा इसके बाद तहसीलवार उनके ग्रुप तैयार किये जाएंगें फिर गाड़ियों से उन्हेँ उनके गाँव या उसके आस पास बने क़्वारन्टीन सेंटर में रखा जाएगा

ग्रामीणों ने मस्जिद में जमातिओ के छुपे होने की दी पुलिस को सूचना,पुलिस ने छापा मारा एक भी जमातिओ की नहीं हुई पुष्टि

Image
जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर में एक मदरसे में बाहरी जमातियों के चोरी-छिपे पनाह लिए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने गुरूवार को यहां बताया कि मीरगंज क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने थाने पर सूचना दी थी कि मदरसे में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आकर कुछ तब्लीगी जमाती छिपकर पनाह लिए हुए हैं। इनमें यदि कोई कोरोना वायरस संक्रमित हुआ तो पूरे इलाके में संक्रमण फैल सकता है। इससे ग्रामीण दहशतजदा हैं।  उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार रात में मस्जिद में छापा मारा। मदरसे में करीब 12 से अधिक लोग खाना बनाते मिले। पूछताछ में सभी ने खुद को मीरगंज का निवासी होना बताया। संतुष्ट होने पर पुलिस लौट गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत और छापेमारी के बारे में करीब आधे घंटे पूछताछ की गयी। इस दौरान मछलीशहर के क्षेत्राधिकारी अवधेश शुक्ला तथा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर मौजूद थे।

गोरखपुर में कोतवाली पुलिस ने चार और अफगानियों को हिरासत में लिया

Image
गोरखपुर । कोतवाली पुलिस ने बक्शीपुर और अलीनगर में रहने वाले चार और अफगानी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इन लोगों के यहां रहने के प्रमाण मिले हैं। उनके दस्तावेज भी जांच में सही मिले हैं। एलआइयू की टीम सभी से पूछताछ कर रही है। जगन्नाथपुर से पकड़े गए चार अफगानी नागरिकों से पूछताछ करने पर पता चला कि लंबे समय से वह जिले में रह रहे हैं। किसके मकान में कितने दिन रहे, इसकी भी जानकारी दी। क्रास चेक करने के लिए पुलिस ने मकान मालिकों से बात की तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। अफगानी नागरिकों ने बताया कि फेरी लगाकर सामान बेचते हैं। भारतीय नागरिकता के लिए भी आवेदन किया है। बक्शीपुर और अलीनगर में रहने वाले अपने चार साथियों के नाम भी बताए। शनिवार को सुबह पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। एसएसपी डॉ.सुनील गुप्ता ने बताया कि अफगानी नागरिकों के कई रिश्तेदार कोलकाता में हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। रोहिग्‍या शरणार्थियों की भी हो रही तलाश गोरखपुर पुलिस ने रोहिग्‍यां शरणार्थियों के बारे में छानबीन शुरू कर दी है। डीजीपी ने भी पुलिस अधिकारियों को पत्र लिख आगाह किया है। शरणार्थियों के तब्लीगी...

नशे के शिकार गरीबों में पूर्वांचल ड्रग यूजर समिति ने वितरण किया राशन किट

Image
गोरखपुर ।  दिनांक 20 अप्रैल 2020 को पूर्वांचल ड्रग यूजर समिति की टीम ने समाज की मुख्य धारा से कटे हुए ऐसे नशे के शिकार जो ओ एस टी सेंटर बीआरडी मेडिकल कालेज में अपने नशे का इलाज लेते हैं और  बहुत ही गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं वे नशे  छोड़ने के लिए प्रयास कर रहे है तथा शहर के अन्य ऐसे ही ड्रग यूजरों जो नशे की गिरफ्त  में हैं  उनको इस लॉकडाउन में आटा, चावल, दाल, चीनी, चाय पत्ती और मसाला इत्यादि राशन वितरित किया, पूर्वांचल ड्रग यूजर समिति ने यह मदद अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनाइटेड रीजन इनवाइट (यूआरआई) और एचआईवी इंडिया एलायंस के माध्यम से की, ऐसे समय में जब सभी काम और व्यवसाय एकदम बंद हैं और समाज के ऐसे उपेक्षित लोगों को यह मदद जीवन स्वरूप मिली।  वितरण का सारा कार्य पूर्वांचल ड्रग यूजर समिति के अध्यक्ष अजय साहनी व सदस्य संजय सिंह इत्यादि लोगों की देखरेख में हुआ। द्वारा अजय साहनी मोबाइल 9889198431 8299830526 ईमेल - upduf.india@gmail.com

परिजनों को देख फफक कर रो पड़े,कोटा से गोरखपुर पहुँचे छात्र,

Image
गोरखपुर । UPSRCT की बस से 20 घंटे का थकाने वाला सफर करके कोटा से छात्र-छात्राएं जब सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज पहुंचे तो उनका चेहरा खुशी से चमक उठा। लेकिन जब घरवालों को देखा तो वे फफक कर रोने लगे। अभिभावकों ने भी उनका माथा चूमकर उन्हें सुरक्षित होने का एहसास कराया। विद्यार्थियों और उनके मां-बाप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तहे दिल से धन्यवाद भी बोला। गोरखपुर के सहजनवां में पहली बस शाम पांच बजे के बाद पहुंची। स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी कार्रवाई पूरी होने के बाद इन विद्यार्थियों ने एक-एक कर दुश्वारियों की दास्तां बयां की। उन्होंने बताया कि कैसे एक छोटे से कमरे में आठ-आठ, दस-दस विद्यार्थी साथ थे। कभी भरपेट खाने को मिलता तो कभी भूख से कराहते हुए रात गुजरी। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि योगी जी उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जब यूपी से बसें कोटा पहुंची तो वहां रहने वाले दूसरे प्रांतों के विद्यार्थियों ने भी सरकार की खूब प्रशंसा की। वे बोले कि तुम लोग किस्मत वाले हो कि यूपी से हो।   Sabhar amaru...

खड़ी कार में डॉक्टर की मौत,परिजनों में मचा कोहराम, जाँच में जुटी पुलिस

Image
रुद्रपुर देवरिया : शहर के बीच क्लिनिक चलाने वाले आयुर्वेदिक डॉक्टर कार में तड़पते हालत में मिले। गंभीर हाल में डॉक्टर को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। देर रात क्लिनिक के बाहर खड़ी थी कार शहर के बत्रा कॉलोनी निवासी 48 साल के ज्ञान प्रकाश भारद्वाज आयुर्वेदिक डॉक्टर थे। आवास विकास में उनका क्लिनिक है। वह वर्षों से क्लिनिक चलाते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात उनकी कार क्लिनिक के बाहर खड़ी थी। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकले तो आसपास के लोगों को शक हुआ और पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा खोला तो वह बेहोश पड़े हुए थे। शरीर नीला पड़ चुका था। इस पर उनको निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट से साफ होगी स्थिति मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। फिलहाल पुलिस अपनी स्तर से भी मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।   Source jn...

मोबाइल पर बीवी की सिसकियाँ सुनकर,मुम्बई से नकल पड़ा शौहर, अपने घर में पहुँचते ही....

Image
                             सांकेतिक फ़ोटो गोरखपुर/देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में नगर के भरटोला वार्ड के एक शख्स को फोन पर बीवी का सिसकना बर्दाश्त नहीं हुआ। मुंबई में लॉकडाउन के दौरान फंसा शौहर ट्रक पर सवार होकर घर चल दिया। तीन दिन की ट्रक की यात्रा के बाद वह कई किलोमीटर पैदल चलकर घर तो पहुंच गया, लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही उसे क्वारंटीन सेंटर पहुंचा दिया गया। अब उसे क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन रहना होगा। युवक मुबंई के उल्लास नगर में रहकर सिलाई का काम कर रहा था। मुंबई शहर में कोरोना का प्रकोप ज्यादा होने से वहां लॉकडाउन के दौरान काफी पाबंदी है। पांच अप्रैल को मुंबई में कोरोना के प्रकोप से घबराई युवक की बीवी ने उसे मोबाइल पर फोन किया। बातचीत के दौरान वह रोने लगी। उसने उसे किसी भी तरह मुंबई से घर आने को कहा। बिहार जाने वाले ट्रक में हुआ सवार युवक मुंबई से निकलने का जुगाड़ लगाने लगा। उसने वहां एक ट्रक चालक से संपर्क किया। ट्रक चालक सेना का राशन लेकर बिहार जाने वाला था। छह तारीख को ट्रक पर सवार होकर रुद...

उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री राम कृष्ण द्विवेदी का निधन,कांग्रेसियों में शोक की लहर

Image
गोरखपुर । उत्‍तर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी (78 वर्ष) का शुक्रवार को सुबह लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर कांग्रेसियों में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री को देना पड़ा था इस्‍तीफा प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व. रामकृष्ण द्विवेदी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री टीएन सिंह (त्रिभुवन नारायण सिंह) को उपचुनाव में हराकर सुर्खियां बटोरी थी। उप चुनाव में हार के कारण मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और पं. कमलापति त्रिपाठी के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ जिसमें रामकृष्ण द्विवेदी को गृह मंत्री बनाया गया।  कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह के मुताबिक जनवरी 1971 में मानीराम विधानसभा सीट से तत्कालीन मुख्यमंत्री टीएन सिंह ने चुनाव लड़ा तो यह सीट प्रतिष्ठापरक हो गई। उपचुनाव में कांग्रेस ने रामकृष्ण द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया और उनके प्रचार के लिए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी खुद आईं। चुनाव के दो दिन पहले इंदिरा गांधी के भाषण ने चुनाव की तस्वीर बदल दी, अंतत: रामकृष्ण द्विवेदी चुना...

बांसगांव के विसुनपुर में लगी आग, जरूरी सामान जलकर ख़ाक

Image
गोरखपुर । बाँसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव विशुनपुर के निकट नवरंगा चौराहे पर स्थित मड़ई में आग लग गई जिससे इस मड़ई में रखा पशुओं के लिए भूसा व अन्य जरूरी सामान जलकर ख़ाक हो गया स्थानीय लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया वहीं आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संभवतः माचिस की तिल्ली से आग लग सकती है परंतु अनुमान के आईने में स्पष्ठ कारण अभी पता नही चल पाया है   गोरखपुर टाइम्स

नहीं मिला साधन तो ऑटो रिक्शा से ही पड़े दिल्ली से मुजफ्फरपुर

Image
गोरखपुर,। कोरोना के कारण ऐतिहासिक बंदी के बीच दो आटोचालक दिल्‍ली से ही अपना आटो लेकर मुजफ्फरपुर के लिए निकल पड़े। ऑटो में कुल दस लोग बैठे थे। दिल्‍ली का नंबर देखकर पुलिस ने रोका तब जाकर माजरा समझ में आया और पुलिस ने सभी को रोककर जांच कराया। जांच के बाद सभी को जाने दिया गया गुरुवार को धानी-नौगढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धानी चौराहे पर बैरिकेडिंग कर चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह पुलसि बल के साथ जांच कर  रहे थे। इसी दौरान दिल्ली के नंबर की दो आटो रिक्शा में 10 लोग पहुंचे। चौकी प्रभारी के पूछने पर आटो चालक बिहार प्रांत के मुजफ्फरपुर निवासी रामेश्वर ने बताया कि दिल्ली की स्थिति कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर हैं। वह दिल्ली में रहकर आटो रिक्शा चलाकर जीवकोपार्जन करता है। इसी आटो रिक्शा से दिल्ली से  मुजफ्फरपुर अपने घर जा रहा है। चौकी प्रभारी ने धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को जानकारी देकर सबका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। किसी में कोरोना के लक्षण नहीं दिखने पर जाने दिया गया।    अलर्ट करते रही टीम, कोई रोड पर ना निकले उधर, गोरखपुर में कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी...

प्रशिक्षण देकर लाखों कार्यकर्ताओं को निषाद पार्टी का लीडर बनाएगें डा. संजय निषाद 

Image
गोरखपुर । निषाद पार्टी के पंजीकृत कार्यालय पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई परिस्थितियों के आकलन पर विचार किया गया 20 मार्च से लेकर 27 मार्च 2020 तक के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं यह सभी कार्यक्रम 29 मार्च निषाद राज पंचमी के कार्यक्रम के बाद होंगे      निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं को लीडरशिप देने की योजना बनाई है निषाद पार्टी के संविधान बाइलॉज के मुताबिक इसका रास्ता ब्लॉक विधानसभा और जिला मंडल से प्रदेश होकर जाएगा 18 मंडल 75 जिले 915 शहरी क्षेत्र 8115 न्याय पंचायतों 13 महानगरों 226 नगर पंचायतों 5163 ग्राम सभा 824 लाखों 97941 गांव शामिल है निषाद जी ने कहा कि अब निषाद पार्टी का केंद्र और कार्य प्रदेश क्षेत्र और जिला नहीं बल्कि ब्लॉक ई का ही होगा इसकी सारी जिम्मेदारी ब्लॉक प्रभारियों की ब्लॉक संयोजक व ब्लॉक कार्य समिति के सदस्यों की होगी डॉ निशा जी ने निषादराज के समय के संगठनात्मक व्यवस्था संकल्प राजनीति ही सेवा है याद दिलाया ब्लॉक के प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों के कार्य विस्तार और योजन...

दूसरों के डाकुमेंट पर दर्जनों बाइक फाइनेंस करवाकर बेचने वाला फरार,पीड़ितों ने थाने में दी तहरीर,अभी तक कोई कार्यवाही नहीं

Image
मड़ियाहूं जौनपुर : मड़ियाहूं  कोतवाली के एक कोचिंग संचालक द्वारा फइनेन्सर के साथ मिलकर  दर्जनों लोगो के नाम पर बाइक फाइनेन्स करा लिया। लोगो को इसकी जानकरी तक हूई जब पैसा जमा करने के लिये नोटिस आयी । घटना से घबराये लोगो ने  पुलिस को तहरीर दी है।       ऐसा ही एक मामला कसबे में रहने वाले प्रियांशु विश्वकर्मा के साथ भी घटित हुआ है राकेश गौतम पुत्र रघुनाथ गौतम ने अपने रिश्तेदार के नाम पर बाइक फाइनेंस करवाकर धोखे से प्रियांशु को ४९ हजार में बेच दिया , हफ्तों तक जब ट्रांसफर के लिए डाकुमेंट नहीं मिलने पर तथा राकेश द्वारा आनाकानी करने पर जब शक हुआ तो पीड़ित ने एजेंसी से जानकारी ली ,जानकारी मिलने पर पीड़ित के पैरो तले  जमीं खिसक गई पता चला की वहां फाइनेंस पर निकली गई है जबकि राकेश ने बेचते समय इसकी जानकारी नहीं दी थी , जानकारी होते ही पीड़ित ने दर्ज करवाया मामला   राकेश द्वारा ठगे जाने की जानकारी होते ही पीड़ित ने कोतवाली में दर्ज करवाया मामला ,मामले को संज्ञान में रखते हुए राकेश गौतम ने कोतवाली में सिपाही सर्वेश व् सिपाही अनिल सिंह के सामने पैसा वापस कर बाइ...

गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर 25 एकड़ में बनेगी नई सब्जी मण्डी,जाम से मिलेगी निजात

Image
गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर नरकटहा गांव में 25 एकड़ में अत्याधुनिक सब्जी एवं फल मण्डी का निर्माण होगा। इस मण्डी में अत्याधुनिक कोल्ड स्टोरेज भी बनेगा। ताकि आढ़ती यहां फल और सब्जियों को संरक्षित कर सकें। आढ़ती यहां से फलों और सब्जियों को नेपाल भी एक्सपोर्ट कर सकेंगे। इस मण्डी के बनने से गोरखपुर शहर की सड़कों पर भारी वाहनों का दबाव कम होगा, हर दिन लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महेवा फल एवं सब्जी मण्डी को नई मण्डी बनाकर शिफ्ट करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे। कई स्थानों का चयन हुआ लेकिन बात नहीं बन सकी। उप निदेशक मण्डी निर्माण दीपक कुमार ने गीडा सीईओ से बात कर नरकटहा गांव में गीडा की योजना के लिए चिन्हित जमीन में 25 एकड़ में नई मण्डी बनाने की योजना बनाई है। सैद्धांतिक रूप से गीडा इस जमीन को खरीद कर मण्डी बनाने के लिए देने पर सहमत है। इसी आधार पर उप निदेशक मण्डी निर्माण दीपक कुमार ने प्रस्ताव बनाकर निदेशक मण्डी जेसी सिंह को भेजा है। प्रस्ताव की एक प्रति गीडा को भी भेजी गई है। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने भी गीडा सीईओ, उप निदेशक मण्डी निर्माण एवं नि...

पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा,पोस्टमार्टम के नाम पर शराब और रुपए मांगने का परिजनों ने लगाया आरोप

Image
पोस्टमॉर्टम के बदले पैसा वसूलने का आरोप शव की सिलाई के लिए मांगे 1500 तो मचा हंगामा उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में जिला अस्पताल स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस पर लोगों ने वसूली का आरोप लगाया. एक मृतक के गुस्साए परिजनों ने रास्ता जामकर कर दिया और हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंचे कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया. शुक्रवार देर रात घुघली कस्बा स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से कोठीभार क्षेत्र के सोहट गांव निवासी छोटेलाल मद्देशिया की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शनिवार को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि उनसे पोस्टमॉर्टम में शव का नंबर लगाने के लिए पहले 200 रुपये और 6 सीसी शराब की मांग की गई जिसको उन्होंने पूरा किया. फिर शव की सिलाई के लिए 1500 मांगे गए जिस पर बात बिगड़ गई और परिजन हंगामा करने लगे. 20 मिनट तक रुका रहा रास्ता जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शनिवार को पहले 200 रुपये और 6 सीसी शराब देकर शव के पोस्टमॉर्टम के लिए नंबर लगवाया. फिर जब उनसे शव की सिलाई के नाम 1500 रुपये मांगे गए तो परिजन भड़क गए...

वर्दी पहन कर धरने पर बैठे दारोगा को,,SSP ने किया लाइन हाजिर,सीओ गोला को सौंपी जांच

Image
गोरखपुर । उत्तरप्रदेश में गोरखपुर देहात स्थित बड़हलगंज थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगा राहुल राव को वर्दी पहनकर कर धरने पर बैठने पर एसएसपी ने लाइन हाजिर कर विभागीय जांच सीओ गोला को सौंपी है। वर्दी में विरोध प्रदर्शन करना पुलिस मैनुअल के खिलाफ है। उधर, जांच में प्रथम दृष्टया दरोगा का आरोप भी गलत पाया गया है। एसएसपी के मुताबिक एसडीएम के आदेश पर पैमाइश के बाद जमीन पर निर्माण हो रहा है, जिसे गलत तरीके से दरोगा ने पेश किया था। जानकारी के मुताबिक जौनपुर जनपद के मछलीशहर निवासी दरोगा राहुल राव बड़हलगंज कोतवाली में तैनात हैं। शुक्रवार शाम को राहुल उपनगर के अंबेडकर चौराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने बैनर लगा कर धरने पर बैठ गए। आरोप था कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर भू माफिया कब्जा कर रहे हैं। धरना देने वाले दरोगा राहुल राव धरना देने वाले दरोगा राहुल राव दरोगा को धरने पर बैठा देख आसपास मौजूद लोग हैरत में पड़ गए। दरोगा का कहना है कि उनके पिता ने एक जमीन बैनामा कराई थी। उनकी मौत के बाद कुछ दबंग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। घर वालों की आपत्ति पर दबंग जान माल की धमकी दे रहे हैं।   Source Amarujala

भू माफियाओं द्वारा ज़मीन कब्ज़े को लेकर दारोगा बैठा धरने पर,सीएम से लगाई गुहार,कहा आप ही बचाइए

Image
गोरखपुर । आम लोगों की सुरक्षा में तैनात दरोगा अपने घरवालों को ही न्याय नहीं दिला पा रहा है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाने में दरोगा राहुल राव ड्यूटी कर रहे हैं और जौनपुर जिले में उनकी जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद सुनवाई ना होने से क्षुब्ध दरोगा शुक्रवार को बड़हलगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। यह खबर पाते ही इंस्पेक्टर रामज्ञा सिंह मौके पर पहुंचे और समझाकर थाने लाए। उन्होंने अपने स्तर से थाने पर बातचीत भी की है और अफसरों को भी इसकी जानकारी के मुताबिक जौनपुर जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र निवासी दरोगा राहुल राव बड़हलगंज कोतवाली में तैनात हैं। शुक्रवार शाम को राहुल उपनगर के अंबेडकर चौराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने बैनर लगा कर धरने पर बैठ गए। दरोगा को धरने पर बैठता देख आसपास मौजूद लोग हैरत में पड़ गए। दरोगा का कहना है कि उनके पिता ने एक जमीन का बैनामा कराया था। उनकी मौत के बाद कुछ दबंग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। घर वालों की आपत्ति पर दबंग जान माल की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने मीरगंज के थानेदार, क्षेत्राधिकारी तथा जौनपुर के ...

CAA और NRC का विरोध कर रहीं महिलाओं पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Image
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के जौहर पार्क में पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजि. (NRC) का विरोध कर रहीं महिलाओं पर लाठीचार्ज और पथराव किया. पुलिस ने सवेरे पार्क को खाली करा कर उसमें टैंकर से पानी भरवा दिया. बता दें, जौहर पार्क में मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब कुछ महिलाएं CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जमा हुई थीं. रात तक उनकी तदाद दो-ढ़ाई सौ हो गई. रात करीब 2 बजे डीएम और एसपी वहां पहुंचे और महिलाओं को समझाकर विरोध प्रदर्शन खत्म करवाने की कोशिश करने लगे, लेकिन महिलाओं ने वहां से हटने से इंकार कर दिया.  इसके बाद पुलिस और महिलाओं के बीच कहा-सुनी होने लगी. जिस पर पुलिस ने विरोध कर रहीं महिलाओं पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने कहा है कि महिलाओं ने पहले उन पर पथराव किया, जबकि महिलाएं कहती हैं कि पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कुछ महिलाओं के घायल होने की भी खबर है. इसके साथ ही पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि इन्हीं लोगों ने महिलाओं को विरोध प्रदर्शन के लिए...