देश में बजा लोकसभा चुनाव का बिगुल, 19 अप्रैल से 01 जून के बीच 07 चरण में होगा मतदान



नई दिल्ली। देश में आम चुनाव का बिल्कुल बच गया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। जिसके बाद देश में आचार संहिता लागू हो गई है।

देश में सात चरणों में मतदान कराया जाएगा। जिसमें 97 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जिसमें उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान कराया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं। देश में 1.82 करोड़ युवा पहली बार वोट करेंगे। 97करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। पुरुष मतदाता से महिला मतदाता की संख्या अधिक है। 88.5लाख दिव्यांग मतदाता है। 85 साल से ऊपर के मतदाता घर से ही मतदान कर सकते है।

कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव देना चाहते हैं। चुनाव में हिंसा की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है। कहा कि ‘100 मिनट में पैसे बांटने वालों पर एक्शन लेंगे। शिकायत के लिए 1950 टोल फ्री नंबर पर शिकायत मिलने पर सख्त एक्शन लेंगे। ‘हमारी ई-बुक्स लागू हैं, आप कभी भी हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं। उम्मीदवारों को आपराधिक केस बताने होंगे और 3 बार अखबार में जानकारी देनी होगी। वोट देना बहुत जरूरी है, मतदाता वोट जरूर दें। हमें विश्‍वास है युवा मतदान जरूर करेंगे। 1.8 करोड़ युवा पहली बार मतदान करेंगे।

कहा कि 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी होंगे। जिनमें अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश उड़ीसा और सिक्किम शामिल है। उन्होंने बताया कि देशभर में सात चरणों में आम चुनाव कराए जाएंगे। देश में 4 जून को मतगणना की गिनती की जाएगी। जबकि 19 अप्रैल से 1 जून के बीच में मतदान होगा। उत्तराखंड में प्रथम चरण में चुनाव होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होगा।

 पहले चरण को 19 अप्रैल, दूसरे में 26 अप्रैल, तीसरे में 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवा का 20 मई, छठे का 25 मई और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। इसके बाद 4 जून को मतों की गिनती की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !