संतकबीरनगर से बड़ी खबर: रिपोर्ट बदल कर पासपोर्ट क्लियर करने के नाम पर धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार के मामले में कोतवाली पुलिस ने एलआईयू सिपाही सहित दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संतकबीरनगर । उ0प्र0 शासन व उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय, लखनऊ द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के अन्तर्गत समय समय पर निर्गत किए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार* पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र नेतृत्व में *पासपोर्ट वेरिफिकेशन में पायी गयी अनियमितता की प्रारम्भिक जाँच की गयी,
जिसमें पासपोर्ट सेल में नियुक्त उ0नि0 कामेश्वर मिश्र व एलआईयू में नियुक्त मु0आ0 मनोज पटेल द्वारा 101 पासपोर्ट वेरिफिकेशन में नियमविरुद्ध एवं विधिविरुद्ध धनालोभ करने के पुष्टिकारक साक्ष्य मिले है । इनके द्वारा यह कृत्य घोर लापरवाही, अनुशासन हीनता, स्वेच्छाचारिता, कदाशयता एवं उत्कोच को प्रदर्शित करता है ।
उपरोक्त जाँच के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 215/2023 धारा 419/420/120बी भा0द0वि0, 66/66सी आईटी एक्ट, धारा 29 पुलिस अधिनियम, धारा 7/8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक को0 खलीलाबाद श्री सर्वेश कुमार राय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 07.03.2023 उपरोक्त मामले में 02 अभियुक्तगण नाम पता 1- मु0आ0 मनोज कुमार पटेल एल0आई0यू0 कार्यालय खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर 2- वीरेन्द्र यादव निवासी घोरखल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । मुकदमा उपरोक्त में वाँछित अभियुक्त उ0नि0 कामेश्वर मिश्र फरार है इनको भी शीघ्र गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*¬–
1- मु0आ0 मनोज कुमार पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल निवासी ग्राम बेलवाबुजुर्ग थाना भिटौली बाजार जनपद महराजगंज ।
2- वीरेन्द्र यादव पुत्र श्रीलाल जी यादव निवासी मनिकापार थाना धनघटा हालमुकाम वार्ड नं0 11 गैस गोदाम, गली घोरखल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 215/2023 धारा 419/420/120बी भा0द0वि0, 66/66सी आईटी एक्ट, धारा 29 पुलिस अधिनियम, धारा 7/8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ।
विवरण
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त मु0आ0 मनोज पटेल जो कि एल0आई0यू0 आफिस में कार्यरत है पूर्व में पासपोर्ट सेल का कार्य देखते थे परन्तु मेंहदावल बीट में नियुक्त होने के बाद भी पासपोर्ट सेल में लगातार आते जाते रहते थे तथा इनके द्वारा उ0नि0 कामेश्वर मिश्र से जनपदीय पासपोर्ट आईडी एवं पासवर्ड मालूम कर थाने की आईडी से प्राप्त पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिपोर्ट में बदलाव कर थानों द्वारा पासपोर्ट वेरिफिकेशन हेतु प्रेषित नॉट क्लियर रिपोर्ट को वीरेन्द्र यादव निवासी उपरोक्त से धनलोभ में नियम एवं विधि विरुद्ध तरीके से क्लियर किया जाता था ।
उक्त पंजीकृत अभियोग व गिरफ्तारी के दृष्टिगत समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण व आमजनमानस को यह संदेश देना चाहते है कि भ्रष्टाचार को कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा एवं भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण – उ0नि0 रामवशिष्ठ, उ0नि0 राजेश यादव, का0 सचिन्द्र मौर्या, का0 सत्येन्द्र सिंह ।
नोट- उपरोक्त प्रकरण के संदर्भ में दिनांक 06.03.2023 को उ0नि0 कामेश्वर मिश्र व हे0का0 मनोज पटेल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जाँच स्थापित कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment