योगी सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश बजट पूरी तरह से निराशावादी, खोखला और प्रदेश की जनता के साथ छलावा- बृजलाल खाबरी



  • योगी सरकार का बजट केवल कागजी बजट है, पहले किसी से भी पूरी करने की योजना स्पष्ट नहीं है- बृजलाल खाबरी
  • बुनियादी सुविधाओं की कमी, शिक्षा, चिकित्सा की संभावनाओं के बारे में कोई ठोस उपाय नहीं- कांग्रेस

लखनऊ,। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने आज विधानसभा में प्रदेश की योगी सरकार द्वारा नए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि योगी सरकार का यह बजट पूरी तरह से निराशावादी, खोखला और प्रदेश की जनता के साथ छलावा है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि बजट में किसी भी कार्य योजना को पूरा करने और पूर्व में किसी भी काम को पूरा करने की कोई भी कार्य योजना स्पष्ट नहीं है। बजट पूरे खेत खलिहान, किसानों, महिलाओं, युवाओं को निराश करने वाला है। विकास की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उद्योग धंधे स्थापित करने, बिजली की उपलब्धता की बात नहीं है उद्योग धंधे के लिए सबसे गंभीर बिजली है और बिजली की समस्या प्रदेश में भीषण है। पूर्व में जो बजट योगी सरकार ने पेश किया था, उसका पूरा बजट नहीं खर्च पाया गया है, यह अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रदेश में विकास की ओर प्रदेश सरकार गंभीर कितना है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने विशेष कम्पोनेंट योजना के माध्यम से बजट में व्यवस्था कर गरीबी, मजदूर, पिछड़े, अतिपिछड़े, बच्चों के लिए शिक्षा की मुफ्त व्यवस्था और श्रेणी चिकित्सा की व्यवस्था की व्यवस्था की गारंटी की थी जिसे भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है कर दिया है जो बहुत ही दुःखद है। 

श्री खाबरी ने कहा कि खाने वाले, दूध, दही, आदि मनगे हो गए और आम आदमी की पहुंच से बाहर है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। शिक्षा, चिकित्सा की बेहतरी के लिए कोई उपाय नहीं है। गरीब, मध्यम वर्ग के लिए यह बजट सिर्फ धोखा है।

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !