उ० प्र० पावर कॉर्पोरेशन, निविदा/संविदा कर्मचारी संघ, संतकबीरनगर जिला इकाई का हुआ गठन, अमित सिंह अध्यक्ष, मोहम्मद अकरम निर्विरोध महामंत्री चुने गए
संपादक सईद पठान
संतकबीरनगर । रविवार दिनांक 19 फरवरी 2023 को उ० प्र० पावर कॉर्पोरेशन, निविदा/संविदा कर्मचारी संघ जनपद सन्तकबीर- नगर का संघनात्मक चुनाव पूर्वांचल उपाध्यक्ष नकुल चौधरी के अध्यक्षता एवं दिशा निर्देशन एवं मंडल महामंत्री ओमहरि सिंह के संचालन में जूनियर हाईस्कूल खनीलावाद जनपद सन्तकबीर नगर के प्रांगण में सम्पन्न कराया गया ।
जिसमें सर्वसम्मत से अमित सिंह को जिलाध्यक्ष, योगेन्द्र कुमार,,राजन तिवारी, राम मिलन पाठक, राजेश सिंह को जिला उपाध्यक्ष, मो.अकरम को जिला महामंत्री, रामप्रकाश पाण्डेय को जिला संगठन मंत्री, राममूरत को जिला कोषाध्यक्ष, लाल जी यादव और बशिष्ठ मुनि को जिला सचिव, महेन्द्रप्रताप यादव, मीडिया प्रभारी के रूप में निर्वाचित हुए है।
मंडल महामंत्री ने बताया कि सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, इस दौरान सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पूर्वांचल उपाध्यक्ष नकुल चौधरी ने पद एवं गोपनियता की सपथ दिलाई। इस दौरान संगठन के मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, मंडल महामंत्री ओमहरि सिंह,मंडल उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश,
जिसमे मण्डल अध्यक्ष-अश्वनी कुमार सिंह मण्डलमहागती ओमहरि सिंह मण्डल उपाध्यक्ष,अरुण एवं बस्ती जनपद के जिला कोषाध्यक्ष रामसकल मौर्य, जिला महामंत्री इशहाक एवं सिद्धार्थनगर से जिला कार्यकाणी के कार्यकर्ता पवन शुक्ल अली अहमद उर्फ रमज़ान अली आदि लोक उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment