मोरल जगाना है, बेरोजगारी दूर भगाना है,भारत को मजबूत बनाना है:-डॉ राजेश यादव



संतकबीरनगर । मोरल ग्रुप ऑफ मल्टीनेशनल कंपनी की एक मीटिंग आज दिनांक 13 2 2023  आरके पुरम बंजरिया खलीलाबाद में की गई, मीटिंग को संबोधित करते हुए मोरल डायमंड क्लब के डॉ राजेश यादव ने कहा कि कंपनी का नारा है मोरल जगाना है भारत बनाना है उन्होंने कहा कि भारत में बेरोजगार मुक्त का सपना देखने वाली कंपनी यह मल्टी स्टेट लेवल की कंपनी है जिसमें सभी वर्ग के लोग सभी समुदाय के लोग इसमें आकर के व्यवसाय कर सकते हैं और  बेरोजगारी दूर भगा सकते हैं कंपनी का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार मुक्त भारत है 

मीटिंग में आए लोगों को संबोधित करते हुए डायमंड क्लब डॉ राजेश यादव ने बताया कि कंपनी मल्टी स्टेट लेवल की है इसका हेड ऑफिस आलमबाग लखनऊ में स्थित है कंपनी के सीएमडी माननीय अजय शर्मा जी कंपनी के एमडी माननीय श्री अरुण शर्मा जी ने सपना देखा है कि हम सब लोग मिलकर बेरोजगारी को दूर करेंगे 

हमारे कंपनी में 34 सेगमेंट है  पहला सिग्मेंट रोजमर्रा की चीज खाने का प्रोडक्ट है जैसे एफएमसीजी का प्रोडक्ट साबुन तेल चाय की पत्ती मसाला मंजन टूथपेस्ट यह डायरेक्ट हम अपने कंपनी से डायरेक्ट उपभोक्ता को देते हैं जिसमें बीच का जो पैसा है वह डायरेक्ट ऑफ होता को मिलता है जिससे काफी कम कीमत पर उपभोक्ता को प्रोडक्ट मिल जाता है इसी तरह आगे रियल स्टेट का काम बैंकिंग का काम सॉफ्टवेयर का काम फाइनेंस का  एलोपैथ की दवा एवं आयुर्वेद की दवा और वेटरनरी की दवा ऑनलाइन सामान मंगाने की व्यवस्था ऐसे तमाम तरह की मल्टी स्टेट कंपनी है जो गरीब लोगों को काफी आराम दे एवं राहत प्रदान करती है    

मीटिंग में मुख्य रूप से संत कबीर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद यादव जी के बड़े भाई श्री लालचंद यादव जी मीटिंग आयोजक श्री वीरेंद्र यादव जी मुख्य अतिथि के रूप में पार्लर क्राउन श्री आर पी सिंह जी सुपर क्राउन श्री विपिन सिंह जी क्राउन श्री अजीम मंसूरी जी प्लैटिनम डीएन मौर्य जमुना प्रसाद शिव मूरत यादव सुरेंद्र यादव विकास यादव शुभम जी कमलेश चंद सुदर्शन यादव एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !