Posts

Showing posts from February, 2022

नामांकन के पॉचवें दिन, सपा, बसपा, कांग्रेस, पीस पार्टी के उम्मीदवार सहित 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Image
-एडीएम व एएसपी ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं नामांकन कक्षों में नामांकन प्रक्रिया के सुचारू संचालन व्यवस्था का किया निरीक्षण। -कुल 10 लोगों ने लिया नामांकन पत्र। सईद पठान संत कबीर नगर । जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नामांकन प्रक्रिया के पॉचवें दिन कुल 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तथा 10 लोगो ने नामांकन पत्र लिया। 313-विधानसभा खलीलाबाद से कॉग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अमरेन्द्र भूषण, पीस पार्टी के प्रत्याशी डा0 मो0 अयूब, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आफताब आलम, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के प्रत्याशी गिरजाशंकर चौरसिया एवं निर्दल प्रत्याशी के रूप श्यामलाल, सत्यनारायण तथा रविन्द्र कुमार यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 312 विधानसभा मेंहदावल से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जयचन्द (जयराम पाण्डेय), लोक शक्ति पार्टी के प्रत्याशी शक्ति प्रसाद, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश कुमार पाण्डये एवं निर्दल प्रत्याशी सद्दाम हुसैन तथा शंकर प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 314-(अ0जा0) विधानसभा धनघटा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गणेश चौहान, कॅाग्रेस पार्टी के प्र...