उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

             


               फाइल फोटो- उपेंद्र दत्त शुक्ल



  • यूपी बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन

  • हार्ट अटैक के बाद स्थानीय डाक्टर्स ने किया मृत घोषित


गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के कारण 60 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.


उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का गोरखपुर में निधन हुआ. उपेंद्र दत्त शुक्ल को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. उपेंद्र दत्त शुक्ल लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी लड़ चुके हैं


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के जरिए शपथ लेने के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी. उपेंद्र दत्त शुक्ल गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर 2018 में उपचुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


उस दौरान समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रवीण निषाद के हाथों उपेंद्र दत्त शुक्ल को हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त एसपी के प्रवीण निषाद को कुल 4,56,513 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ल को कुल 4,34,632 वोट मिले. एसपी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ल को 21881 मतों से हराया था


बता दें कि उपेंद्र दत्त शुक्ल की पहचान ब्राह्मण चेहरे के रूप में होती थी. कार्यकर्ताओं के बीच इनकी अच्छी पकड़ थी. वहीं पार्टी में भी इन्होंने कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी थी. उपेंद्र दत्त शुक्ल जब विद्यार्थी थे तभी से इनका झुकाव बीजेपी की तरफ रहा था.


 


Sabhar aajtak


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !