संतकबीरनगर::जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय,अब बाजारों में शुरू हुई रेंडम कोरोना जांच
बाजारों में हुई रैण्डम कोरोना चेकिंग, सप्लाई चेन से संक्रमण पर रखी जाएगी नजर
- पूरे जनपद में सब्जी व्यापारियों, राशन विक्रेताओं तथा अन्य लोगों की होगी चेकिंग
- टीमों के गठन के डीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य महकमा हुआ सक्रिय
संतकबीनगर ।
सप्लाई चेन से होने वाले संक्रमण पर नजर रखने के लिए इस चेन से जुड़े हर प्रकार के व्यक्तियों की रैण्डम स्क्रीनिंग की जाएगी। ताकि सप्लाई चेन के जरिए कहीं भी संक्रमण फैलने की गुंजाइश न रहे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तहसीलवार टीमों का गठन करके आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दी गई है।
सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह ने बताया कि कतिपय प्रान्तों में सप्लाई चेन के जरिए होने वाले कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। इसे लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्त ने कोरोना संक्रमण पर नजर रखने के लिए रैण्डम चेकिंग के निर्देश दिए। इस निर्देश के अनुसार स्थानीय तहसीलदार और एस्डीएम के द्वारा नामित अधिकारी के साथ स्वास्थ्य टीम बाजारों में जाएगी तथा वहां पर रैण्डम चेकिंग करेगी। इसके तहत रैण्डम तरीके से चिन्हित करके लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। साथ ही आवश्यक होने पर संभावित रोगियों के थ्रेट और नेजल स्वाब भी लिए जाएंगे। तथा इनकी जांच कराई जाएगी। इससे सप्लार्इ चेन में कहीं संक्रमण होगा तो उससे तत्काल निजात पाई जा सकेगी और लोगों को चिन्हित किया जा सकेगा। जिला मुख्यालय पर स्थित दो मेडिकल स्टोर्स पर आने वाले लोगों की गुरुवार को रैण्डम चेकिंग की शुरुआत भी कर दी गई।
इन लोगों की होगी चेकिंग
कोरोना से बचाव के लिए बनाई गई रैपिड रिस्पांस टीम के प्रभारी डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि इस चेकिंग में विभिन्न बाजारों में रहने वाले दुकानदारों, दुकान पर सामान लेने के लिए आने वाले व्यक्तियों, लारी लेकर आने वाले ड्राइवरो सब्जी मण्डी में सब्जी बेचने वाले दुकानदारो, पल्लेदारो, ठेलाचालकों, फुटकर सब्जी विक्रेताओं से लेकर सप्लाई चेन से जुड़े हर व्यक्ति की चेकिंग की जाएगी। इनमें कुछ व्यक्तियों की जहां स्क्रीनिंग की जाएगी, वहीं कुछ लोगों के सैम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए भी भेजा जाएगा।
संक्रमण रोकने में मिलेगी मदद – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी रवीश गुप्त ने बताया कि कई राज्यों में सप्लाई चेन के जरिए कोरोना संक्रमण की बात सामने आई है। जिले में इस तरह का कोई संक्रमण न हो, इसके लिए जिले की विभिन्न मण्डियों व राशन की दुकानों में रैण्डम कोविड चेकिंग के लिए तहसीलवार टीमों का गठन किया गया है। सदर तहसील क्षेत्र में बाजार और मण्डी बड़ी होने के चलते यहां पर अतिरिक्त टीमें भी लगाई जा सकती हैं। इसमें थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सैम्पलिंग भी की जाएगी। टीमों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment