सावधान संदेश::मोबाइल फोन से पैसे ट्रांसफर करने वाले हो जाएं सावधान, सिक्योरिटी एजेंसी ने दी ये चेतावनी



मोबाइल से करते हैं पैसे ट्रांसफर तो रहें अलर्ट, सरकार ने दी वॉर्निंग


सरकारी साइबर सिक्यॉरिटी एजेंसी CERT-In ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने कहा है कि हैकर्स Eventbot नाम के वायरस से यूजर्स के डेटा की चोरी कर रहे हैं। यह वायरस यूजर के फोन में मौजूद बैंकिंग और दूसरे फाइनैंशल ऐप्स के डेटा को ऐक्सेस कर बैंक अकाउंट का पिन नंबर भी चुरा लेता है।


पढ़ लेता है मेसेज




एजेंसी ने बताया कि वायरस ऐप्स को ऐक्सेस करने के साथ ही यूजर के फोन में आने वाले SMS को भी पढ़ लेता है। इस कारण हैकर्स यूजर के डिवाइस के टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को बाईपास कर लेते हैं।


इन ऐप्स पर खतरा





इस वायरस के जरिए हैकर बैंकिंग ऐप, पैसे ट्रांसफर करने वाले ऐप्स के अलावा दूसरे कई ऐप्स को भी निशाना बनाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स ऐसे 200 ऐप्स से यूजर्स के डेटा की चोरी कर रहे हैं।


भारतीय यूजर काफी हद तक सेफ




एजेंसी के मुताबिक भारतीय यूजर इन ऐप्स से काफी हद तक सेफ हैं क्योंकि इनमें से ज्यादातर ऐप अमेरिका और यूरोप में इस्तेमाल किए जाते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनमें से कुछ ऐप भारतीय यूजर्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।


टारगेट में हैं ये ऐप




CERT-In के मुताबिक हैकर्स जिन ऐप्स को सबसे ज्यादा ऐक्सेस कर रहे हैं उनमें पेपल बिजनस, बार्क्लेज, यूनीक्रेडिट, कैपिटलवन, एचएसबीसी यूके, ट्रांसफरवाइज शामिल हैं।


गूगल प्ले स्टोर सेफ





रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मोबाइल बैंकिंग वायरस अब तक गूगल प्ले स्टोर पर नहीं पहुंच पाया है।


असली ऐप की नकल




हैकर्स यूजर्स के साथ जालसाजी करने के लिए असली ऐप्स का फर्जी वर्जन तैयार करते हैं। आमतौर पर यूजर्स इन ऐप्स पर ध्यान नहीं दे पाते और हैकिंग का शिकार हो जाते हैं। इन फर्जी ऐप्स के आइकन दिखने में असली जैसे लगते हैं।



कैसे बचें




इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का सबसे कारगर तरीका है कि थर्ड पार्टी प्लैटफॉर्म्स से कोई ऐप इंस्टॉल न किया जाए। हमेशा ध्यान रखें कि ऐप्स के ऑरिजनल वेरियंट आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर ही मिलेंगे।



जरूरी टिप




सिक्यॉरिटी की अच्छी व्यवस्था होने के बावजूद प्ले स्टोर पर कुछ फेक ऐप्स मौजूद हैं। दिखने में ये असली ऐप जैसे ही लगते हैं। इनकी पहचान करने के लिए आप डाउनलोड की संख्या और यूजर रिव्यू को पढ़ सकते हैं।


 


-------------------


साभार NBT


 


 



Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !