कोरोना संदेश--यूपी में सामने आए 147 नए संक्रमित मरीज़,कुल संख्या पहुँची 3902,ठीक हुए 2072


लखनऊ । प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3902 हो गई है। इनमें से 1742 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 2072 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। गुरुवार को 147 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि 102 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। सबसे अधिक 19 मरीज गाजियाबाद, मुरादाबाद में 16 और मेरठ में 14 मिले हैं।   


संक्रामक रोग निदेशालय के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार जो 147 नए मरीज सामने आए हैं, उनमें से आगरा में 03, कानपुर नगर में 04, लखनऊ 06, मेरठ 14, लखनऊ 06, गौतमबुद्ध नगर 03, गाजियाबाद 19, मुरादाबाद 16, वाराणसी 02, बुलंदशहर 02, अलीगढ़ 03, हापुड़ 01, बस्ती 05, बिजनौर 01, बहराइच 09, संत कबीर नगर 02, सिद्धाथर् नगर 04, शामली 01, प्रयागराज 05, बागपत 01, कन्नौज 04, प्रतापगढ़ 01, गाजीपुर 04, लखीमपुर खीरी 09, श्रावस्ती 02, सुल्तानपुर 05, अमेठी 02, जौनपुर 01, महाराजगंज 02, आजमगढ़ 01, बाराबंकी 03, गोरखपुर 04, कौशांबी 01, बलरामपुर 03, देवरिया 01, इटावा 01, मऊ 01 और  शाहजहांपुर में 01 मरीज मिला है।   


यूपी में अब 3902 
आगरा में 785, कानपुर नगर 312, मेरठ 286, लखनऊ 271, गौतम बुद्ध नगर 249, सहारनपुर 208, फिरोजाबाद 194, गाजियाबाद 169, मुरादाबाद, 151, वाराणसी 92, बुलंदशहर 77, अलीगढ़ 66, हापुड़ 61, मथुरा 56, रायबरेली 50, बस्ती 46, बिजनौर 46, जालौन 36, बहराइच 35, संत कबीर नगर 34, सिद्धार्थ नगर 34, अमरोहा 33, शामली 33, रामपुर 31, झांसी 30, संभल 28, मुजफ्फर नगर 26, प्रयागराज 26, सीतापुर 26, बागपत 25, कन्नौज 23, बांदा 21, गोंडा 21, हाथरस 19, औरैया 18, बदायूं 17, प्रतापगढ़ 16, गाजीपुर 14, लखीमपुर खीरी 14, श्रावस्ती 14, सुल्तानपुर 14, अमेठी 13, जौनपुर 13, बरेली 11, एटा 11, महाराजगंज 11, आजमगढ़ 10, बाराबंकी 10, गोरखपुर 10, मैनपुरी 10, चित्रकूट 08, फर्रुखाबाद 08, कासगंज 07, मिर्जापुर 07, फतेहपुर 06, हरदोई 06, कौशांबी 06, पीलीभीत 06, उन्नाव 06, बलरामपुर 05, देवरिया 04, कानपुर देहात 04, भदोही 03, इटावा 03, महोबा 03, आंबेडकर नगर 02, कुशीनगर 02, मऊ 02, शाहजहांपुर 02, अयोध्या 01, बलिया 01, चंदौली 01, हमीरपुर 01, ललितपुर 01, सोनभद्र 01


 


Sabhar amarujala


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !