जल आ रहा है Jio Meet वीडियो कॉलिंग ऐप, जो Google Meet से लेगा टक्कर


कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनिया भर में चल रहे लॉकडाउन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस को बूस्ट दिया है. अब रिलायंस जियो भी इस स्पेस में आने की तैयारी कर रही है.


रिलायंस जियो ने कहा कि कंपनी एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये ऐप जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इस ऐप को Jio Meet कहा जाएगा और इसे Reliance Industries के साथ मिल कर तैयार किया जाएगा.


ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पंकज पवार ने कहा है, 'JioMeet एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो अलग है और ये सभी डिवाइस और सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है.'


रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कहा कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. गौरतलब है कि गूगल ने अपने वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Google Meet को फ्री कर दिया है. इससे पहले वीडियो कॉलिंग के लिए पैसे लिए जाते थे.


फेसबुक, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां अपने वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को मजबूत और आसानी से उपलब्ध होने लायक बना रही हैं. चूंकि लॉकडाउन के बाद से Zoom ने तेजी से करोड़ों यूजर्स बटोर लिए हैं, इसलिए ये कंपनियां जूम को टक्कर देने के लिए इस स्पेस में मजबूती से अपना प्रेजेंस बना चुकी हैं.


फेसबुक और वॉट्सऐप ने भी वीडियो कॉलिंग का दायरा बढ़ाया है. वॉट्सऐप के लिए वीडियो कॉलिंग की लिमिट बढ़ाई गई है वैसे ही मैसेंजर के लिए कंपनी ने रूम नाम का फीचर लॉन्च किया है.


 


Sabhar aajtak


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !