आँगनवाणी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए, हैंडवाश करने का बता रहीं हैं तरीका


कोरोना से बचने के लिए लोगों को हैण्‍डवाश के तरीके बता रही हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता



  • हर घर में जाकर सोशल डिस्‍टेन्सिंग का पालन करते हुए बता रहीं है तरीके

  • महिलाओं और बच्‍चों को बता रही हैं 20 सेकेण्‍ड तक हैण्‍डवाश के लाभ


संतकबीरनगर ।


कोरोना के कठिन दौर में लोगों को सुरक्षित करने के लिए जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से कमर कस ली है। वह गांवों में जाकर हैंडवॉश के तरीके के साथ ही सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क के उपयोग के फायदे बता रही हैं। कोरोना से बचने के लिए आवश्‍यक उपायों के बारे में लोगों को बताते हुए यह संदेश भी दे रही है कि लोग सोशल डिस्‍टेंसिंग का अनुपालन करें।


जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजयश्री बताती हैं कि जिले में कुल 1765 आंगनबाड़ी से जुड़े आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका व सुपरवाइजर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जरुरी  हैंडवॉश के तरीके के बारे में बता रही हैं। उनके द्वारा सोशल डि‍स्‍टेंसिंग का अनुपालन करते हुए समूह में भी हाथ धुलने की ट्रेनिंग दी जा रही है। उनको हैण्‍डवाश के तरीके के साथ ही मॉस्‍क, गमछा, रुमाल, स्‍टॉल आदि से सार्वजनिक स्‍थान पर या कहीं जाते समय मुंह बांधकर चलने की सलाह निरन्‍तर दी जा रही है। पूरे जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इसे अभियान के रुप में चला रहे हैं। खलीलाबाद ब्‍लाक की सुपरवाइजर नीना श्रीवास्‍तव व वन्‍दना सिंह बताती हैं कि यह अभियान निरन्‍तर चल रहा है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस बात को रिपोर्ट भी कर रही हैं। हॉटस्‍पाट ऐरिया में लोगों के मोबाइल पर वीडियो फाइलें डालकर उनको जागरुक किया जा रहा है।



हाथ धोना क्‍यों है जरुरी 


विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक संक्रमण से बचाव के लिए दिनभर में पांच बार हाथ धोना जरूरी है। ऐसा घर में रहते हुए जरूरी है। वहीं, अगर आप बाहर निकलते हैं तो ज्यादा बार हाथ धोना जरूरी है। अगर आप किसी रोगी की देखभाल में लगे हैं तो आर्टिफिशियल नाखून न पहनने की सलाह दी जाती है। नाखून छोटा और साफ रखें। आपको खुद से तय करना है कि किस काम के बाद हाथ धोना है क्योंकि हाथों से ही ज्यादा संक्रमण फैलता है।


किस प्रकार धोएं हाथ


ताजा ठंडे पानी से हाथ धोएं। गुनगुने पानी से हाथ धोना ज्यादा बेहतर है। हाथ भिंगोने के बाद नल बंद करें और हाथ में साबुन लगाएं। साबुन लगे हाथों को अंगुलियों के बीच और नाखून के नीचें अच्छे से रगड़ें। कम से कम 20 सेकंड तक दोनों हाथों को अच्छे से रगड़ना चाहिए। आप चाहें तो इस दौरान कुछ गुनगुना सकते हैं, ताकि 20 सेकेंड तक आप हाथ मलें। अब टैप ऑन करें और हाथों को साफ बहते हुए पानी से धो लें। साफ तौलिए से हाथ को अच्छे से पोछ लें या फिर एयर ड्रायर से हाथ को सुखा लें।


क्‍या बरतें सावधानियां


हाथ धोने के बाद हाथ में थोड़ा पानी रख कर आप नल बंद करें और टैप को धो दें। ध्यान रहे कि हर व्यक्ति के लिए अलग साबुन हो। लिक्विड हैंडवॉश हो तो ज्यादा बेहतर। हाथ साफ करने की जगह को भी साफ-सुथरा रखना जरूरी है। वॉश बेसिन में गंदगी न हो। हर व्यक्ति के हाथ पोंछने के लिए अलग-अलग तौलिए का इस्तेमाल करें। तौलिए में हाथ पोंछने के बाद उसे धूप में डाल दें, संभव हो तो उसे साफ भी कर दें।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !