Posts

Showing posts from May, 2020

बिजली और पानी बिल माफ करे गहलोत सरकार-आज़म खान अध्यक्ष आ.ता.म.ए.सं

Image
राजस्थान सरकार  करें बिजली पानी के बिल माफ  आरी तारी जरदोज मजदूर एकता संगठन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत जी से संगठन यह अनुरोध करना चाहता है कि आप बिजली पानी के बिल माफ करें जिससे किरायेदारों से मकान मालिक पैसा ना मांगे और मकान मालिक कि ऐसी परिस्थिति नहीं है कि वह बिजली पानी के बिल दे सके तो आपसे निवेदन है कि आप बिजली पानी के बिल माफ कर दे धन्यवाद   अध्यक्ष  आजम खान  आरी तारी जरदोज मजदूर एकता संगठन जयपुर राजस्थान

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

Image
उद्धव सरकार ने महज दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन (Lockdown 4.O in Maharashtra) बढ़ाने का फैसला लिया था लेकिन अब पूरे राज्य के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। 31 मई तक बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि। महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई तक पूरे राज्य में बढ़ाया लॉकडाउन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे राज्य में Lockdown 4.O पहले मुंबई सहित हॉटस्पॉट इलाकों में बढ़ा था लॉकडाउन, अब पूरे राज्य में पंजाब के बाद 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने वाला दूसरा राज्य बना महााराष्ट्र मुंबई । कोरोना वायरस के गंभीर संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र में सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है। Covid-19 के प्रसार को रोकने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown 4.O in Maharashtra) को 31 मई तक बढ़ाया। महज दो दिन पहले ही हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन बढ़ाया गया था लेकिन अब पूरे राज्य के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को लॉकडाउन 3.0 के अंतिम दिन आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी। सभी सरकारी महकमों को गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। पंजा...

राहत पैकेज़- :: 20 नहीं, 3.22 लाख करोड़ का है मोदी सरकार का स्पेशल पैकेज,, शहरी गरीब लोगों और प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने अपने पैकेज में कुछ भी नहीं दिया -:कांग्रेस

Image
नई दिल्ली ।  आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने सिर्फ 3.22 लाख करोड़ रुपये ही दिए हैं जो हमारी जीडीपी का 1.6 प्रतिशत है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वित्त मंत्री की हालत समझी जा सकती है क्योंकि अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है और शिष्टाचार भी बनाए रखना है. हमारी जीडीपी का 1.6 प्रतिशत मदद ही मिला शहरी गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ नहीं कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता आनंद शर्मा ने स्पेशल पैकेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आखिरी घोषणा के बाद निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा, स्पष्ट हो गया है कि देश को ऐसे खराब आर्थिक हालात से निकालने के लिए केंद्र सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है. सरकार इस लोन को प्रोत्साहन पैकेज नहीं कह सकती है. सभी देशों की सरकारों ने अपनी जनता के लिए फौरी राहत देते हुए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है. शहरी गरीब लोगों और प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने अपने पैकेज में कुछ भी नहीं दिया है. कोरोना महामारी से उपजे आर्थिक संकट के बीच पीएम मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के स्पेशल पैकेज की घोषणा पर पलटवार करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि पैकेज सिर्फ 3.22 लाख करोड़ रुपये का ही ह...

यूपी में कोविड-19 का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में आए 203 नए मामले

Image
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक दिन में 203 मरीज सामने आए। इससे पहले 25 अप्रैल को सबसे ज्यादा 177 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब तक 4,258 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। शनिवार को नौ कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक 104 मौतें हो चुकी हैं। शनिवार को तीन मौतें आगरा, दो झांसी और एक-एक मौत मेरठ, नोएडा, मुरादाबाद और आजमगढ़ में हुई। शनिवार को मिले 203 कोरोना संक्रमित मरीजों में अकेले मेरठ के ही 27  हैं।  राहत की बात यह है कि शनिवार को 275 मरीज ठीक होकर घर वापस चले गए। अब तक 2,441 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। अब तक तबलीगी जमात के 1,251 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। बीते 24 घंटों में आगरा छह, मेरठ 27, कानपुर नगर दो, लखनऊ में 10, नोएडा में पांच, सहारनपुर में 10, फिरोजाबाद में चार, ग़ाज़ियाबाद में आठ, मुरादाबाद में एक, वाराणसी एक, रामपुर में 19, रायबरेली में एक, बस्ती में दो, संभल में 11, जालौन में चार, सिद्धार्थ नगर में एक, संत कबीर नगर में दो, प्रयागराज में चार, बाराबंकी में सात, जौनपुर में नौ, लखीमपुर में आठ, प्रतापगढ़ ...

बैंक और बीमा कार्यालय भी कोरोना से बचाव का करे पुख्ता इंतेज़ाम

Image
जरूरी सावधानी अपनाएँ, खुद बचें-ग्राहक को भी बचाएं बैंक व बीमा कार्यालयों में हों बचाव के सारे इंतजाम छोटे-छोटे बदलाव ही कोरोना से बचाव में मददगार संतकबीरनगर । कोरोना वायरस यानि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में चल रहे लाक डाउन के बीच भी बैंक व बीमा कार्यालय लगातार अपने ग्राहकों की सेवा में तत्पर हैं । हालाँकि, इस समय कोरोना के खतरे को देखते हुए कर्मचारियों और ग्राहकों दोनों की सुरक्षा चुनौती पूर्ण है । इन चुनौतियों का सामना जरूरी सावधानी बरतकर ही की जा सकती है । इस बारे में सरकार भी लगातार उन्हें कार्यप्रणाली में बदलाव लाने के साथ ही सुरक्षा मानकों के पालन करने को प्रेरित करने में जुट गयी है । कुछ बैंकों और बीमा कार्यालयों ने इन पर अमल करना भी शुरू कर दिया है । कोरोना से खुद के साथ ग्राहकों को सुरक्षित बनाने के लिए कार्यालय में प्रवेश के समय और बाहर जाते समय हाथों को स्वच्छ रखने के लिए हैण्ड सेनेटाइजर का इंतजाम करने को कहा गया है । कैश काउंटर यानि नकदी से जुड़े कर्मचारी को बार-बार हाथ साफ़ करने की हिदायत दी गयी है । एटीएम के अन्दर एक बार में एक ही व्यक्ति के प्रवे...

कोरोना संक्रमण से बचाएगा ये आयुर्वेदिक काढ़ा और जोशांदा, जानिए घर पर बनाने का तरीका

Image
इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने को पिएं जोशांदा काढ़ा कोरोना को मात देने को बढ़ाएं रोग प्रतिरोधिक क्षमता कोरोना से बचाव में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है काढ़ा संतकबीरनगर । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधिक क्षमता (इम्युनिटी सिस्टम) का मजबूत होना जरूरी है। इसके लिए हमें अपने खान-पान का विशेष ख्याल रखना होगा। रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जोशांदा काढ़ा  पीने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा आयुर्वेदाचार्यों की मानें तो गिलोय का सेवन करके भी हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर सकते हैं। आयुष मंत्रालय द्वारा जिस जोशांदा काढ़े को पीने की सलाह दी जा रही है, आखिर उसमें ऐसा क्या है जो कोरोना की जंग में जीत दिलवा सकता है। जिले के आयुर्वेदिक चिकित्‍सक डॉ भरत जी पाण्‍डेय बताते हैं कि जोशांदा काढ़ा, पूरी तरह से देशी काढ़ा है। कोरोना वायरस के संक्रमण काल के अलावा भी इसके सेवन से फायदा होता है। यह  शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और सर्दी, खांसी जुकाम से बचाने में कारगर होता है। बुखार के कारण होने वाली शरीर की जकड़न इसस...

योगी सरकार ने अपने ही बनाये कानून को हफ्ते भर में किया निरस्त

Image
                               फ़ोटो NBT लखनऊ । श्रम कानूनों (Labour laws) के तहत उत्तर प्रदेश के रजिस्टर्ड कारखानों को युवा श्रमिकों से कुछ शर्तों के साथ एक दिन में 12 घंटे तक काम कराने संबंधी छूट की अधिसूचना को शासन ने हफ्ते भर बाद ही निरस्त कर दिया है। फैक्ट्री ऐक्ट (Factory Act) में किए गए इस संशोधन की अधिसूचना को वापस लिए जाने के बाद प्रदेश में अब फिर श्रमिकों से काम कराने की अवधि अधिकतम आठ घंटे हो गई है। उल्लेखनीय है कि शासन की इस अधिसूचना को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल हुई थी, जिस पर अगली सुनवाई 18 मई को होनी है। संशोधन की अधिसूचना को खत्म किए जाने की जानकारी प्रमुख सचिव (श्रम) सुरेश चंद्रा ने शुक्रवार को पत्र के जरिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य स्थायी अधिवक्ता को दे दी है। पत्र में जानकारी दी गई है कि 8 मई को इस संबंध में जारी अधिसूचना को शुक्रवार (15 मई 20) को निरस्त कर दिया गया है। अब एक दिन में 8 घंटे ही काम करना होगा उल्लेखनीय है कि 8 मई को श्रम विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में रजिस्टर्ड कारखा...

सावधान संदेश::मोबाइल फोन से पैसे ट्रांसफर करने वाले हो जाएं सावधान, सिक्योरिटी एजेंसी ने दी ये चेतावनी

Image
मोबाइल से करते हैं पैसे ट्रांसफर तो रहें अलर्ट, सरकार ने दी वॉर्निंग सरकारी साइबर सिक्यॉरिटी एजेंसी CERT-In ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने कहा है कि हैकर्स Eventbot नाम के वायरस से यूजर्स के डेटा की चोरी कर रहे हैं। यह वायरस यूजर के फोन में मौजूद बैंकिंग और दूसरे फाइनैंशल ऐप्स के डेटा को ऐक्सेस कर बैंक अकाउंट का पिन नंबर भी चुरा लेता है। पढ़ लेता है मेसेज एजेंसी ने बताया कि वायरस ऐप्स को ऐक्सेस करने के साथ ही यूजर के फोन में आने वाले SMS को भी पढ़ लेता है। इस कारण हैकर्स यूजर के डिवाइस के टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को बाईपास कर लेते हैं। इन ऐप्स पर खतरा इस वायरस के जरिए हैकर बैंकिंग ऐप, पैसे ट्रांसफर करने वाले ऐप्स के अलावा दूसरे कई ऐप्स को भी निशाना बनाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स ऐसे 200 ऐप्स से यूजर्स के डेटा की चोरी कर रहे हैं। भारतीय यूजर काफी हद तक सेफ एजेंसी के मुताबिक भारतीय यूजर इन ऐप्स से काफी हद तक सेफ हैं क्योंकि इनमें से ज्यादातर ऐप अमेरिका और यूरोप में इस्तेमाल किए जाते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनमें से कुछ ऐप भारतीय यूजर्स को भी न...

सेना में भर्ती होने के हर शौकीन युवाओं को मिलेगा मौका,न परीक्षा न साक्षात्कार

Image
नई दिल्ली: चीन और इजरायल की तर्ज पर भारत में भी युवाओं को मिलिट्री-ट्रेनिंग देने पर विचार हो रहा है. भारतीय सेना ने इस प्लान को 'टूर ऑफ ड्यूटी' नाम दिया है. लेकिन सेना ने साफ किया है कि ये ट्रेनिंग सभी युवाओं के लिए अनिवार्य नहीं होगी बल्कि स्वैच्छिक होगी. अनुमान के मुताबिक भर्ती के लिए न कोई परीक्षा न कोई कोई साक्षात्कार होगा,हालांकि अभी प्रक्रिया के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । टूर ऑफ ड्यूटी' के तहत युवाओं को तीन साल के लिए सेना में कार्यरत होना होगा.  इसमें नौ महीने की मिलिट्री-ट्रेनिंग होगी. ये ठीक वैसे ही होगी जो किसी दूसरे सैनिक को मिलती है. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उन्हें सेना की फॉरमेशन, छावनी या फिर सरहद पर तैनात कर दिया जाएगा. ये एक तरह से सेना में 'इंटर्नशिप' की तरह होगी‌. थलसेना के प्रवक्ता, कर्नल अमन आनंद ने हालांकि साफ किया कि किसी भी तरह से ये टूर ऑफ ड्यूटी अनिवार्य नहीं है. ये उन युवाओं के लिए है जो सेना की वर्दी और मिलिट्री-लाइफ और सर्विस के प्रति आकर्षित रहते हैं. उनके लिए ये एक सुनहरा अवसर होगा. ये टूर ऑफ ड्यूटी सैन्य-अफसर और जवान क...

शराब की दुकानों को बंद कराने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, याचिका दायर करने वाले दो वकीलों पर एक-एक लाख का रुपए जुर्माना

Image
दिल्ली । कोरोना संकट के बीच शराब बेचने के खिलाफ दाखिल याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसके साथ ही वकील पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, दिल्ली में शराब के दाम 70 फीसदी बढ़ाने को लेकर लगाई गई जनहित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. दरअसल, कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच राज्य सरकारों ने शराब की बिक्री शुरू कर दी. इसके खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की गई थी. शुक्रवार को याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह की कई याचिकाएं दाखिल नहीं की जा सकती है. यह केवल पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है. हम इस पर जुर्माना लगाएंगे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने शराब कूी दुकानों को बंद करने के लिए कई याचिकाएं लगाने वाले दो वकीलों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इन दोनों वकीलों ने शराब बिक्री के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की थी, जिससे सुप्रीम कोर्ट नाराज हो गया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दुकानों को बंद करने की याचिका पर फैसला सुनाने से इनकार कर दिया था. इस बीच दिल्ली में शराब के दामों में 70 फीसदी बढ़ोतरी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट म...

मस्जिदों से लाउडस्पीकर द्वारा अज़ान देना इस्लाम का हिस्सा नहीं-:हाई कोर्ट

Image
प्रयागराज । इलाहाबाद हाई कोर्ट ने किसी भी मस्जिद से लाउडस्पीकर से अजान पर बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा कि लाउडस्पीकर से अजान देना इस्लाम का धार्मिक भाग नहीं है। अजान तो इस्लाम का धार्मिक भाग है। मानव आवाज में मस्जिदों से अजान दी जा सकती है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने माना कि लाउडस्पीकर से अजान पर प्रतिबंध वैध है। किसी भी मस्जिद से लाउडस्पीकर से अजान दूसरे लोगों के अधिकारों में हस्तक्षेप करना है। इलाहाबाद हाई कोर्ट अजान के समय लाउडस्पीकर के प्रयोग से सहमत नहीं है। कोर्ट ने कहा कि अजान इस्लाम का अहम हिस्सा है, लेकिन लाउडस्पीकर से अजान इस्लाम का हिस्सा नहीं है। कोर्ट ने शुक्रवार को कहा ध्वनि प्रदूषण मुक्त नींद का अधिकार जीवन के मूल अधिकारों का हिस्सा है। मानव आवाज में मस्जिदों से अजान दी जा सकती है। किसी को भी अपने मूल अधिकारों के लिए दूसरे के मूल अधिकारों का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है। गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की अजान पर रोक के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर कोर्ट ने शुक्रवार को यह फैसला दिया है।     बसपा सांसद अफजाल अंसारी की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजीपुर से बहुजन सम...

देश में वन नेशनल वन राशन कॉर्ड सहित,,किसान,प्रवासी मज़दूरों और कामगारों के लिए 9 बड़ा ऐलान

Image
मार्च 2021 तक योजना को देशभर में लागू 23 राज्यों में अगस्त 2020 तक योजना लागू कोरोना संकट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त का ब्योरा दिया. इस दौरान उन्‍होंने प्रवासी मजदूर, किसान और रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले कामगारों के लिए 9 बड़े ऐलान किए. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि देशभर में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू किया जाएगा. निर्मला सीतारमण ने बताया कि यह योजना सार्वजनिक वितरण से जुड़ी 83 फीसदी आबादी को कवर करेगी. वहीं 23 राज्यों में मौजूद 67 करोड़ राशनकार्ड धारक (जो कुल PDS आबादी का 83 फीसदी है) अगस्त, 2020 तक नेशनल पोर्टेबिलिटी के तहत आ जाएंगे. हालांकि, मार्च 2021 से पहले 100 फीसदी नेशनल पोर्टेबिलिटी हासिल कर ली जाएगी. बता दें कि पहले वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को 1 जनू 2020 से देशभर में लागू करने की बात कही जा रही थी. क्या है योजना दरअसल, यह योजना मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) की तरह है. मोबाइल पोर्ट में आपका नंबर नहीं बदलता है और आप देशभर में एक ही नंबर से बात करते हैं. इसी तरह, राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी में आपका राशन कार्ड नहीं बदलेग...

कोरोना संदेश--यूपी में सामने आए 147 नए संक्रमित मरीज़,कुल संख्या पहुँची 3902,ठीक हुए 2072

Image
लखनऊ । प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3902 हो गई है। इनमें से 1742 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 2072 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। गुरुवार को 147 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि 102 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। सबसे अधिक 19 मरीज गाजियाबाद, मुरादाबाद में 16 और मेरठ में 14 मिले हैं।    संक्रामक रोग निदेशालय के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार जो 147 नए मरीज सामने आए हैं, उनमें से आगरा में 03, कानपुर नगर में 04, लखनऊ 06, मेरठ 14, लखनऊ 06, गौतमबुद्ध नगर 03, गाजियाबाद 19, मुरादाबाद 16, वाराणसी 02, बुलंदशहर 02, अलीगढ़ 03, हापुड़ 01, बस्ती 05, बिजनौर 01, बहराइच 09, संत कबीर नगर 02, सिद्धाथर् नगर 04, शामली 01, प्रयागराज 05, बागपत 01, कन्नौज 04, प्रतापगढ़ 01, गाजीपुर 04, लखीमपुर खीरी 09, श्रावस्ती 02, सुल्तानपुर 05, अमेठी 02, जौनपुर 01, महाराजगंज 02, आजमगढ़ 01, बाराबंकी 03, गोरखपुर 04, कौशांबी 01, बलरामपुर 03, देवरिया 01, इटावा 01, मऊ 01 और  शाहजहांपुर में 01 मरीज मिला है।    यूपी में अब 3902   आगरा में 785, कानपुर नगर 31...

दिल्ली-ग़ाज़ियाबाद की यात्रा कराएगा UPSRTC,,टैक्सी का किराया देना होगा 10 हजार ₹

Image
लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (दिल्ली एयरपोर्ट) से नोएडा और गाजियाबाद की यात्रा करने के इच्छुक लोगों को सुविधा प्रदान करेगा। लेकिन इसके वह यात्रियों के अधिक किराया वसूलेगा। दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा और गाजियाबाद आने वाले यात्रियों से यूपीएसआरटीसी की टैक्सी 10 से 12 हजार रुपए किराया लेगी। यह किराया 250 किलोमीटर की रेंज का है। अगर सफर और लंबा हुआ तो पैसे और ज्यादा लगेंगे। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जहां एक और कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अलग-अलग स्थानों पर लोग फंसे हुए हैं और घर पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं, यूपीएसआरटीसी की टैक्सी बुक करने का न्यूनतम किराया 10 हजार रुयए (सिडान) और 12000 हजार रुपए (एसयूवी) रखा है। इसके अलावा यूपीएसआरटीसी ने बसों की भी सर्विस निर्धारित की है, जिसमें बिना एसी बस का न्यूनतम किया 1000 रुपए प्रति सीट और एसी बस का 1320 प्रति सीट होगा। यहा किराया 100 किलोमीटर तक की दूरी पर तय किया गया है। यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने 9 मई को नोएडा और गाजियाबाद में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधकों को एक ...

बीस लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज़ के साथ,,पूरी तरह से नए रंग-रूप में होगा लॉक डाउन-4,

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बीस लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है कि 18 मई से लागू होने वाला लॉकडाउन-4 नए रंग रूप में होगा जिसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. प्रधानमंत्री के भाषण की मुख्य बातें- लॉकडाउन-4 पूरी तरह से नए रंग-रूप में होगा मोदी ने साफ़ कर दिया कि लॉकडाउन-4 भी होगा लेकिन वो पूरी तरह से नए रंग-रूप में होगा. मोदी ने कहा कि 18 मई से पहले इसकी जानकारी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्रियों से सलाह-मशविरा के बाद इस पर अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा. फ़िलहाल देश में 17 मई तक लॉकडाउन-3 लागू है. आपको ये भी रोचक लगेगा बीस लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज मोदी ने कहा कि ये पैकेज भारत की जीडीपी का क़रीब-क़रीब दस प्रतिशत है. मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगी. लेकिन मोदी के अनुसार इस पैकेज के ज़रिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को बीस लाख करोड़ रुपए का सपोर्ट मिलेगा. मोदी ने कहा कि बीस लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, दो हज़ार बीस में, देश की विकास य...

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 146060 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

Image
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर जारी हो गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में 12.30 बजे परीक्षा समिति की बैठक के बाद अधिकारिक रूप से परिणामों की घोषणा की गई। पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों पर प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक (यानि कुल तीन-तीन) नंबर सभी अभ्यर्थियों को एक समान रूप से दिया गया है। 6 जनवरी 2019 को आयोजित परीक्षा के लिए पंजीकृत 431466 अभ्यर्थियों में से 409530 सम्मिलित हुए थे। इनमें से 146060 (35.66 प्रतिशत) सफल हैं। सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी 84868, एससी 24308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी पास हैं। 69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट : 69000 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बुधवार से देख सकेंगे रिजल्ट कोर्स के अनुसार बात की जाए तो डीएलएड (बीटीसी) करने वाले 38610, शिक्षामित्र 8018, बीएड 97368 और अन्य पाठ्यक्रम करने वाले 2064 अभ्यर्थी सफल हैं। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना परिणाम बुधवार से वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि भर्ती की फाइनल आंसर की पहले ही जारी ...

कोरोना अलर्ट - लोगों के लिए सुरक्षा कवच बनेगा आयुष संजीवनी ऐप

Image
कोरोना अलर्ट - लोगों के लिए सुरक्षा कवच बनेगा आयुष संजीवनी ऐप 50 लाख लोगों के अनुभवों के आधार पर आंकड़े जुटाने का लक्ष्य इसी आधार पर तय होगा- लोगों को कितने दिनों में हुआ फायदा आयुष मंत्रालय की सभी एडवाइजरी से भी लैस है संजीवनी एप   संतकबीरनगर । कोरोना वायरस यानि कोविड-19 से लोगों की रक्षा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा आयुष मंत्रालय अब आयुष संजीवनी एप लेकर आगे आया है । इस एप में जहाँ आयुष मंत्रालय की सभी एडवायजरी हैं वहीँ इसमें लोगों के सवाल - जवाब का भी प्रावधान किया गया है । इन्हीं सवाल-जवाब के आंकड़ों के आधार पर यह तय होगा कि आयुष मंत्रालय की सलाह लोगों के लिए कितनी फायदेमंद साबित हो रही है । लोग इस एप पर अपने अनुभव साझा कर सकेंगे कि वह आयुष मंत्रालय की सलाह को कब से अपना रहे हैं और कितने दिनों में फायदा हुआ । इसके अलावा किन दिशा-निर्देशों के पालन से ज्यादा लाभ हुआ ।   कोरोना रैपिड रिस्‍पांस टीम के प्रभारी डॉ ए के सिन्‍हा ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि इस एप का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो ताकि और लोग इसका फायदा उठाकर निरोगी काया पा सकें । भारत में पारंपरिक चिकित्सा...

आइसोलेशन और होम क्वॉरेंटाइन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Image
होम क्वॉरेंटाइन से खुद को व परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाएं आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन में अंतर समझें स्‍वास्‍थ्‍य मन्‍त्रालय ने जारी की एडवाइजरी   संतकबीरनगर । कोरोना संक्रमण के इस दौर में आइसोलेशन और क्वारेंटाइन यह दो शब्द तेजी से उभरे हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग उन सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन की सलाह देती है जो विदेश अथवा किसी दूसरे राज्य की यात्रा करके आए हो या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हों।   जिले में अभी तक आए हुए तकरीबन 3000 से अधिक लोगाें को होम क्‍वारंटाइन रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। क्वारंटाइन के दौरान संबंधित व्यक्ति को भी 14 दिन तक देखभाल में रखा जाता है। इस दौरान उसे आवश्यक उपचार व डॉक्टर की सलाह से दी जाती हैं। प्रत्येक जिले में जगह-जगह पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा होम क्वॉरेंटाइन होने के लिए कोई व्यक्ति अपने घर का एक कमरे का चुनाव भी कर सकता है ताकि वह स्वस्थ लोगों से दूर रह सके। होम क्वॉरेंटाइन के जरिए ही आप खुद को और अपने परिवार को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी ज...

प्रवासी कामगारों के घर वापसी पर बनाये गए प्रबंधन प्रोटोकॉल,जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें

Image
घर वापसी पर बनें ज़िम्मेदार, कोरोना को हराने का यही है कारगर हथियार यूनिसेफ, एनएचएम एवं डब्ल्यूएचओ ने संयुक्त रूप से जारी की मार्गदर्शिका प्रवासी कामगारों के घर वापसी पर प्रबंधन प्रोटोकॉल की दी गयी जानकारी प्रवासी कामगारों के लिए होम क्वारंटाइन के दौरान सावधानियां बरतने की दी गयी सलाह संतकबीरनगर । कोरोना संक्रमण के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों सहित छात्र एवं अन्य लोग अब अपने-अपने राज्य लौटने लगने लगे हैं. इन्हें सुरक्षित अपने घर पहुँचाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों ने कई स्तर पर व्यवस्थाएं की है. जिसमें इनके आवाजाही के लिए स्पेशल ट्रेन सहित अपने राज्य पहुँचने पर क्वारंटाइन की सुविधा शामिल है. लेकिन कोरोना संक्रमण के इस दौर में भारी संख्या में लोगों के घर वापसी पर संक्रमण प्रसार को रोकने की भी चुनौती सरकार के सामने है. इसे ध्यान में रखते हुए यूनिसेफ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम) एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संयुक्त रूप से मार्गदर्शिका जारी की है, जिसमें प्रवासी कामगारों के घर वापसी पर प्रबंधन प्रोटोकॉल, प्रवासी कामगारों के लिए होम क्वारंट...

सोशल डिस्‍टेंसिंग और कोविड प्रोटोकाल के बीच हुआ महिलाओं व बच्‍चों का टीकाकरण

Image
वीएचएनडी सत्र के दौरान विभिन्‍न केन्‍द्रों पर टीकाकरण के लिए पहुंची महिलाएं टीकाकरण के दौरान कोविड सुरक्षा के मानकों का रखा गया पूरा ध्‍यान संतकबीरनगर । कोरोना लाकडाउन के दौरान स्‍थगित चल रहे वीएचएनडी सत्रों आयोजन का कोविड प्रोटोकाल के बीच हुआ। इस दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ध्‍यान दिया गया, विभिन्‍न केन्‍द्रों पर भारी संख्‍या में गर्भवती तथा धात्री महिलाएं अपने बच्‍चों को लेकर टीकाकरण के लिए पहुंचीं और खुद तथा बच्‍चों को टीका लगवाया। सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह के निर्देशन में जिले मे लॉकडाउन के दौरान जिले में यह दूसरा वीएचएनडी सत्र बुधवार को आयोजित किया गया। इस दौरान जिले हाटस्‍पाट क्षेत्रों को छोड़कर अन्‍य स्‍थानों पर सत्रों का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित वीएचएनडी सत्र में गर्भवती के अति‍रिक्‍त बच्‍चों का भी टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस रहमान ने बताया कि उन्‍होने बघौली क्षेत्र के कसूरी व कांटामान सिंह के साथ ही सेमरियांवा क्षेत्र में चल रही सत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पूरी तरह से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए काम चल रहा था। जिले के 218 केन्‍द्रों पर आय...

वित्तीय दिक्कतों में जूझ रही राज्य सरकार ने नगर प्रतिकर (सीसीए) सहित 6 भत्तों को किया खत्म

Image
लखनऊ । कोरोना महामारी के कारण वित्तीय दिक्कतों में जूझ रही राज्य सरकार ने नगर प्रतिकर भत्ता (सीसीए) व सचिवालय भत्ता सहित छह भत्तों को समाप्त करने का फैसला लिया है। वित्त विभाग से जल्द ही इससे संबंधित शासनादेश जारी होगा। बताया जाता है कि राज्य सरकार ने कैबिनेट बाई सकुर्लेशन इस पर मुहर भी लगा दी है। सरकार के इस फैसले की भनक कर्मचारी संगठनों को लग चुकी है। कोविड से जंग के लिए वित्तीय संसाधनों के प्रबंधन में जुटी सरकार ने बीते 24 अप्रैल को नगर प्रतिकर भत्ता, सचिवालय भत्ता, अवर अभियंताओं को मिलने वाले विशेष भत्ता, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलने वाले रिसर्च, अर्दली व डिजाइन भत्ता तथा सिंचाई विभाग में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलने वाले आईएंडपी भत्ता और अर्दली भत्ता के साथ ही पुलिस विभाग के अपराध शाखा, अनुसंधान विभाग, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, आर्थिक अपराध अनुसंधान, सर्तकता अधिष्ठान, अभिसूचना सुरक्षा शाखा तथा विशेष जांच शाखा में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलने वाले विशेष भत्ता को स्थगित किया था। इन भत्तों का भुगतान एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक स्थगित कर...

12 मई से चलने वाली ट्रेनों में राजधानी जितना लगेगा किराया,लेकिन नहीं मिलेगी वीआइपी सुविधाएं

Image
लॉकडाउन के बीच 12 मई से शुरू होंगी स्पेशल ट्रेन यात्रियों को देना होगा राजधानी जितना किराया किराये के हिसाब से नहीं मिलेंगी पहले जैसी सुविधाएं दिल्ली । लॉकडाउन के बीच राहत देते हुये रेलवे ने कुछ यात्री ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है. ये 15 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 12 मई से चलेंगी, जिनमें आम यात्री सफर कर सकेंगे और अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. हालांकि, इन स्पेशल ट्रेन में राजधानी एक्सप्रेस जितना किराया देकर भी वैसी सुविधाएं नहीं मिल पायेंगी. नई दिल्ली से निकलने वाली ये ट्रेन डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी जायेंगी. यानी देश के सभी हिस्सों को जोड़ने की कोशिश की गई है. ये सभी एयर कंडीशन ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर चलाई गयी हैं और किराया भी राजधानी जितना ही रखा गया है. इसके बावजूद यात्रियों को राजधानी जैसी सुविधायें नहीं मिल पायेंगी. रेलवे की तरफ से बताया गया है कि कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से श्रमिक ट्रेनों के एक कोच में 72 की जगह 54 यात्रि...

उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Image
                             फाइल फोटो- उपेंद्र दत्त शुक्ल यूपी बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हार्ट अटैक के बाद स्थानीय डाक्टर्स ने किया मृत घोषित गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के कारण 60 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का गोरखपुर में निधन हुआ. उपेंद्र दत्त शुक्ल को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. उपेंद्र दत्त शुक्ल लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी लड़ चुके हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के जरिए शपथ लेने के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी. उपेंद्र दत्त शुक्ल गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर 2018 में उपचुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उस दौरान समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रवीण निषाद के हाथों उपे...

पीएम मोदी कल मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक,,देश के हालात और चौथे लॉक डाउन पर होगी चर्चा

Image
लॉकडाउन 3.0 के बाद बने हालात और चौथे लॉकडाउन पर होगी चर्चा सोमवार को दोपहर बाद 3 बजे मुख्यमंत्रियों से होगी बात   दिल्ली । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस संकट को लेकर फिर सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन 3.0 के बाद बने हालात और चौथे लॉकडाउन पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की यह मीटिंग सोमवार को दोपहर बाद 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने 28 अप्रैल को कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के बीच चौथी बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी. लॉकडाउन 2.0 की अवधि 3 मई को समाप्त होने से पहले से पीएम ने मुख्यमंत्रियों से बात की थी. बहरहाल, कोरोना से जारी जंग में क्या लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ाया जाएगा, ये चर्चा का विषय है. 17 मई के बाद देश कोरोना से कैसे लड़े, सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस पर रास्ता तय किया जाएगा.हालांकि देश के जो हालत दिख रहे है उससे तो अंदाजा जा स...

दिल्ली एनसीआर में 3.5 तीब्रता वाले भूकंप के झटके,मची अफरा-तफरी

Image
दिल्ली । दोपहर करीब 1.45 बजे महसूस हुए भूकंप के झटकेरिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता मापी गई 3.5 देश की राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही है. दिल्ली में दोपहर में करीब 1.45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि एक महीने के भीतर ही तीसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था. एनसीएस के प्रमुख (संचालन) जेएल गौतम ने कहा कि भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के समीप था. बता दें कि 12 और 13 अप्रैल को महसूस किए गए क्रमश: 3.5 और 2.7 तीव्रता के झटकों के केंद्र भी इसी स्थान और इसके आसपास के क्षेत्र में दर्ज किए गए थे. पांच भूकंपीय क्षेत्रों में से, दिल्ली चौथे क्षेत्र में आता है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वर्ष 2004 में 2.8 तीव्रता के जबकि वर्ष 2001 में 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. अचानक बदल ...

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर,ऐसे कर सकेंगे यात्रा

Image
दिल्ली-एनसीआर के लाइफ लाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो के 50 लाख से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, मेट्रो कार्ड या टोकन को यात्री के एड्रेस प्रूफ के साथ लिंक करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर विचार करने से दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति मनमोहन व न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता ने याचिका दायर करने के पहले दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Corporation) के समक्ष कोई प्रतिवेदन नहीं दिया। याचिकाकर्ताओं ने अपनी दलील में कहा कि मेट्रो यात्रियों को अपनी पहचान और पते का प्रमाण देना अनिवार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में डीएमआरसी को अपने यात्रियों का पूरा विवरण होना चाहिए। लॉकडाउन खत्म होने के बाद दिल्ली मेट्रो में सफर का पूरा अंदाज बदलने जा रहा है। अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने दिल्ली मेट्रो के लिए में सफर के दौरान एक प्रस्ताव DMRC और शहरी विकास मंत्रालय को भेजा है। इस पर मंथन जारी है।    ये होंगे बड़े बदलाव यात्रियों को जांच से पहले ही बेल्ट, पर्स आदि हटाना होगा। दि...

एक ऐसा बॉडीबिल्डर IPS अफसर, जिसके सामने सलमान खान की बॉडी भी है फेल

Image
भोपाल/ वर्दी में किसी स्टार को देखना हमेशा लोगों को रोमांचित करता है। फिट बॉडी और दमदार पर्सनालिटी और सुपरकॉप वाली छवि हमेशा ही दर्शकों को पसंद आती है, लेकिन हम जिस रियल लाइफ पुलिस अफसर के बारे में बता रहे हैं, उसकी प्रसिद्धि भी किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है। ये असली दुनिया का पुलिस वाला है, जिसके आगे फिल्मी दुनिया के पुलिस वाले भी फेल नजर आते हैं। इन्हें देखने वाले जहां इनकी पर्सनेलिटी की तारीफ किए बिना नहीं रहते, वहीं सोशल मीडिया पर भी ये उतने ही फेमस हैं। इनका नाम है सचिन अतुलकर, ये अब राजधानी भोपाल के पुलिस हेडक्वार्टर में सेवाएं देंगे। लेकिन, जितनी ख्याति इन्हें पुलिस महकमे से मिली है। उससे कई ज्यादा ख्याति इन्हें युवाओं में फिटनेस आइकन के रूप में मिली है। युवाओं में लोकप्रियता 2007 बैच से पास आउट मध्य प्रदेश के IPS सचिन अतुलकर फिटनेस के मामले में पुलिस डिपार्टमेंट के अफसर-कर्मचारियों के आइकॉन हैं। वर्तमान में सचिन अतुलकर का ट्रांसफर भोपाल पुलिस हेडक्वार्टर में किया गया है। इससे पहले ये बतौर एसपी उज्जैन में पदस्थ थे। महज 22 साल की उम्र में आईपीएस बनने वाले अतुलकर ने अपनी ज्वाइनिं...

चीन और भारत के सैनिकों में झड़प,आधा दर्जन घायल

Image
नई दिल्ली: भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की खबरें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि उत्तरी सिक्किम में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई है. ना कुला सेक्टर में यह झड़प हुई. खबरों के मुताबिक दोनों ही तरफ के लगभग आधा दर्जन सैनिक घायल हुए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. सूत्रों के मुताबिक बातचीत के बाद मसला सुलझा लिया गया है. बता दें कि बीते साल भी भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर सामने आई थी. लद्दाख में पेंगोंग झील के पास भारतीय और चीनी सैनिकों में पेट्रोलिंग को लेकर टकराव हुआ था. दोनों के बीच धक्कामुक्की भी हुई थी जिसके चलते 'फेसऑफ' की स्थिति बन गई. बाद में दोनों देशों के ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत के बाद मामला सुलझा. मालूम हो कि साल 2017 में इसी जगह के आसपास भारतीय और चीनी सैनिकों में जमकर मारपीट हुई थी. पेट्रोलिंग के दौरान भारतीय जवानों का सामना चीन के पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के सैनिकों से हुआ. इसी दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच बहस के बाद धक्का मुक्की शुरू हो गई.   साभार ABP  

कोरोना एलर्ट::मुख्य सब्जी मंडी में आये लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग, ट्रक ड्राइवरों के नोज़ल थ्रोट के स्वाब के लिये गए सैम्पल

Image
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने सुबह पांच बजे से 300 से अधिक लोगों की थर्मल स्‍क्रीनिंग की बाहर से आए हुए ट्रक ड्राइवरों के लिए गए नोजल व थ्रोट के स्‍वाब, भेजे गए जांच के लिए   संतकबीनगर । सप्‍लाई चेन के संक्रमण पर निगरानी के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को सब्‍जी मण्‍डी में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिले की मुख्‍य सब्‍जी मण्‍डी में बाहर से आए हुए लोगों तथा व्‍यापारियों की थर्मल स्‍क्रीनिंग की । इस दौरान बाहर से आए हुए ट्रक ड्राइवरों के नोजल व थ्रोट  के स्‍वाब के सैम्पल लेकर जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज स्थित लैब में भेजे गए । सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह के निर्देशन में जिले में कोरोना के सपोर्टिव सुपरविजन के लिए राज्‍य से नामित चिकित्‍सक डॉ अनिल सिंह, कोरोना रैपिड रिस्‍पांस टीम के प्रभारी डॉ ए के सिन्‍हा, कोरोना रैपिड रिस्‍पांस टीम के सह प्रभारी व एपीडेमियोलाजिस्‍ट ( जिला महामारी रोग विशेषज्ञ ) डॉ मुबारक अली, फार्मासिस्‍ट रितेश श्रीवास्‍तव व नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट के साथ लैब टेक्‍नीशियन देवेन्‍द्र की टीम सुबह 5 बजे ही जिला मुख्‍यालय पर...

भारतीय कला दिवस पर संतकबीरनगर के आर्टिस्ट प्रकाश गौतम को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

Image
संतकबीरनगर । गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जयन्ती 7 मई को भारतीय कला दिवस के अवसर पर सागर कला भवन अयोध्या द्वारा ऑनलाइन कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,तमाम कलाकारो ने प्रतिभाग किया । इसी क्रम में खलीलाबाद संत कबीर नगर निवासी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर प्रकाश गौतम ने एक बार फिर सम्पूर्ण भारत में अपनी कला का परचम लहराते हुये अपने जिले का नाम रोशन किया है। आनलाईन शार्टीफिकेट प्राप्त होते ही श्री गौतम ने संस्था के समस्त पदाधिकारियों एवं कलाकार साथियों का सहृदय से आभार ब्यक्त करते हुये कहा-मैं समस्त देशवासियों से करबद्ध निवेदन करता हूं कि आप लोग लाकडाउन नियमों का पूर्णत: पालन करें ,परिवार के साथ घर पर रहें,ईश्वर की सदभक्ति करें और राष्ट्र एवं समाजहित में कुछ रचनात्मक पहल कर अपने समय का सही सदुपयोग करें।

रमज़ान मुबारकबाद::सात साल की आयशा खातून और चार साल की आफिया खातून ने पहली बार रखा रोज़ा

Image
सेमरियावां संतकबीरनगर । विकास केंद्र सामरिया के तहत मौजा तेनुहारी माफी के शकील-उर-रहमान की दो बेटियां आयशा खातून और आफिया खातुन ने अपने पहले उपवास का पालन किया और परिवार से दु प्राप्त कीं। दिन के दौरान भूख और प्यास ने उन्हें पीड़ा दी, लेकिन इनाम और इनाम की तलाश में। भूख और प्यास को खत्म किया, क्योंकि उन्होंने अपने माता-पिता से सुना था कि रमजान में उपवास करना इनाम का काम है, उपवास गरीबों और जरूरतमंदों को भूख का एहसास कराता है। उपवास गरीबों को भूख और प्यास सहने की क्षमता प्रदान करता है। लड़कियों ने इफ्तार के दौरान कोरोना वायरस के उन्मूलन के लिए भी प्रार्थना की।  इस शुभ अवसर पर, मोहम्मद रऊफ, मोहम्मद मसूद इंजीनियर। मोहम्मद फैजान प्रबंधक - मास्टर मोहम्मद अख्तर, हाजी मोहम्मद इकराम, फजलुर रहमान, मोहम्मद रफी अख्तर, आदि ने लड़कियों को बधाई दी है।

स्वास्थ्य-::समान तरीके से फैलते हैं टीबी व कोरोना,बीमारी से खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं -डॉ एस डी ओझा

Image
ज्यादा सम्भावना पर टीबी के साथ कोरोना की भी कराएं जाँच सरल उपाय अपनाएं-बीमारी से खुद बचें, दूसरों को भी बचाएं   संतकबीरनगर । कोरोना वायरस (कोविड-19) और क्षय रोग यानि टीबी के संक्रमण का तरीका और लक्षण लगभग मिलते-जुलते है । इसलिए इनके संक्रमण की जद में आने से बचने के लिए मरीजों के साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है । इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है कि यदि कोई टीबी की जाँच के लिए आता है तो वह क्या-क्या सावधानी बरतें । इसके अलावा उन्हें लगता है कि मरीज में टीबी नहीं कोरोना के अधिक लक्षण नजर आ रहे हैं तो वह परामर्श लेकर उनकी कोरोना की भी जाँच करा सकते हैं । इतना ही नहीं टीबी की जांच में इस्तेमाल होने वाली सीबीनाट मशीन कोरोना की भी जाँच कर सकती है और प्रदेश में कई जगह यह जांच हो भी रही है ।   जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी ओझा ने बताया कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पेरटरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष व राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के स्टेट टास्क फ़ोर्स चेयरमैन डॉ. सूर्यकांत का कहन...

कोरोना की लड़ाई में सजगता ही सबसे बड़ा हथियार, हमारे बड़े नाखून कोरोना युद्ध जितने में हो सकते है बाधक

Image
नाखूनों के बीच जमी मैल में हो सकता है अदृश्य शत्रु इस वक्त हर कदम पर सजगता ही सबसे बड़ा हथियार   संतकबीरनगर । कोरोना वायरस यानि कोविड-19 के खिलाफ जंग में सजगता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है । लड़ाई जब एक अदृश्य और अनजान वायरस के खिलाफ चल रही हो तो हमें हर एक छोटे-बड़े मोर्चों पर सतर्क रहना होगा तभी हम खुद के साथ घर-परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सकेंगे । इसलिए आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपके नाखूनों के बीच जमा मैल में भी कोरोना वायरस या बैक्टीरिया हो सकते हैं जो कि खाते-पीते समय मुंह के रास्ते पेट तक पहुँच सकते हैं और इस लड़ाई में आपको कमजोर कर सकते हैं ।   स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहाँ इस मुश्किल दौर में हर किसी को सुरक्षित बनाने को लेकर तरह-तरह की अपील की जा रही है वहीँ इस बारे में भी जागरूक किया जा रहा है कि अगर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना है तो नाखूनों को छोटा रखें । इस बारे में जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह का कहना है कि हमारे नाखूनों के बीच मैल (गंदगी) बड़े आसानी से जमा हो जाती है । इस मैल में वायरस या बैक्टीरिया भी हो सकते हैं । इसलिए नाखून को छोटा रखें और हाथ अच्छी तरह ...

अशलम कुरैशी इंडियन जर्नलिस्ट एशोसिएशन जालना (महाराष्ट्र) के जिला अध्यक्ष मनोनीत

Image
जालना, महाराष्ट्र । इंडियन  जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सेराज अहमद  कुरैशी की सहमति पर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सतीश मधुकर राव महामुनि (उस्मानाबाद) ने वरिष्ठ पत्रकार, लोकमत समाचार हिंदी दैनिक व Zee News 24 Live के तहसील पत्रकार असलम कुरैशी को जालना, का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया और आशा व्यक्त किया है कि श्री असलम कुरैशी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन से ग्रामीण से लेकर शहर के पत्रकारों को संगठन से जोड़ कर मजबूत करने का कार्य करेंगे एवं पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर सदैव तत्पर रहेंगे।  श्री असलम के जालना, महाराष्ट्र का जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर सय्यद अकबर (दिव्यमराठी), संजय मांडवे (लोकमत), नजीर कुरेशी (लोकमत), सय्यद वाजेद (राज्यवार्ता), इमरान कुरैशी (आवाज महाराष्ट्र), अहमद नूर कुरैशी (लोकमत टाईम्स), शेख रहिम (पुण्यनगरी), दिपक जाधव (टूडे न्युज), नरेंद्र जोगड (प्रभाप्रतिभा), सुभाष बिडे (सकाल), सुंदरराव जाधव (दिव्यमराठी), अंबादास मोरे (पार्श्वभूमी)आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए  शुभकामनाएं दीं तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई।