यूपी में 110 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार,अबतक 17 लोगों की मौत


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार को पार करते हुए अब 1084 हो गई है। इसमें से 108 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 17 मरीजों की मौत हो हुई है। प्रदेश में अभी कोविड-19 के 959 एक्टिव केस हैं। दूसरी तरफ राज्य में कोरोना के 1050 संदिग्ध मरीज आइसोलेशन बेड पर हैं और 10234 को क्वारंटाइन में रखा गया है। बीते 24 घंटे में 110 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने रविवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।


प्रसाद ने बताया कि 17 अप्रैल को सरकार ने रैपिड किट भेज दी है। इन किट से रैपिड टेस्ट नोएडा में शुरू कर दिया गया है। रैपिड टेस्ट से कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं होती है। यह केवल कोरोना वायरस के सर्विलांस और इंडिकेशन के लिए उपयोग में लाया जाता है। उन्होनें कहा की एल-3 के कोविड अस्पतालों में 40 और एल-2 के कोविड अस्पतालों में 15-20 वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था की गई है। इसी तरह एल- 1 के सीएचसी अस्पतालों में 15-15 ऑक्सीजन के सिलिंडर उपलब्ध कराए गए हैं।


प्रसाद ने बताया मरीजों के आयु वर्ग की बात करें तो 0 से 20 वर्ष तक के 18% मरीज हैं। इसके अलावा 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग तक के 47.3%, 41 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 24.7% और 60 साल से अधिक उम्र के 9.4% लोग संक्रमित हैं। कुल संक्रमित लोगों में पुरुषों का प्रतिशत 78 है और महिलाओं का प्रतिशत 22 है। इस बीच गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कोविड-19 के मद्देनजर पैदा सूरते हाल में मदद के लिए बनाए गए केयर फंड में अभी तक 204 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि जमा की जा चुकी है।


 


Sabhar livehindustan


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !