"उजाला फाउंडेशन" करमा द्वारा जरूरतमंद लोगों में बांटी गई खाद्य सामग्री


धनघटा संतकबीर नगर । उजाला फाउंडेशन करमा के अध्यक्ष अब्दुस्समद खान की अगुवाई में कोरोना वायरस की महामारी की वजह से लाक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीब मजदूरों और असहाय लोगों को लगातार दसवें दिन ,,उजाला फाउंडेशन,, की तरफ से राशन वितरण किया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 23/4/2020 को 40 जरूरतमंद  परिवारों को खाद्य सामग्री  वितरित कर अपना मानवीय कर्तव्य निभा रहे हैं



इसी क्रम में आज धनघटा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नावन खुर्द, नावन कला, दौलतपुर, व बकौली कला में ,,उजाला फाउंडेशन,, की तरफ से जरूरतमंदों एवं असहाय परिवारों में राशन किट मुहैया कराया गया
जिसको पाकर गरीब असहाय लोगों के चेहरे पर खुशियों की झलक दिखाई दी
इस अवसर पर ,,उजाला फाउंडेशन,, के उपाध्यक्ष परवेज खान, मोहम्मद अंजर दीपचंद मौर्य उपस्थित रहे


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !