सोशल मीडिया पर अराजकता एवं अभद्रता फैलाने वाले 01अभियुक्त को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार


इटावा । जनपद में सोशल मीडिया साइट्स पर अभद्रता फैलाने वालों के विरूध्द वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन  एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के नेतृत्व में थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अराजकता एवं भडकाऊ पोस्ट कर समाज में अराजकता फैलाने वाले 01अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।



गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
कोरोनावायरस महामारी के चलते शासन के आदेशानुसार सोशल मीडिया साइट्स पर अभद्र टिप्पणी एवं भडकाऊ पोस्ट करने वालो के विरुद्ध साइबर सेल इटावा व सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया साइट्स पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी इसी क्रम में दिनांक 24.04.2020 को विपिन जाटव द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से समाज में जातिय हिंसा भडकाने एवं राष्ट्रीय अखण्डता पर प्रतिकूल व विशेष धर्म जाति के विरुद्ध भडकाऊ पोस्ट की गयी । जिस पर साइबर सेल इटावा व सोशल मीडिया सेल इटावा द्वारा उसके फेसबुक अकाउंट की जानकारी कर थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस को अवगत कराया गया । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा अभियुक्त को दबिश देकर मनोरंजन सदन रोड से मय स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । 


उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0स0 265/2020 धारा 153A(1)(a)(b),295A, 505(2)भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।


गिरफ्तार अभियुक्त
1.विपिन जाटव पुत्र मानिक चन्द्र निवासी रेलवे कालोनी थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा 


आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 256/16 धारा 13 जी एक्ट थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा |


बरामदगी-
1. 01 स्कूटी नं0 यूपी 75 एडी 0076
2. 01 ओप्पो मोबाइल फोन |


पुलिस टीम- आतुल कुमार लखेरा प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी  मय टीम ।



सोशल मीडिया सेल


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !