परिजनों को देख फफक कर रो पड़े,कोटा से गोरखपुर पहुँचे छात्र,


गोरखपुर । UPSRCT की बस से 20 घंटे का थकाने वाला सफर करके कोटा से छात्र-छात्राएं जब सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज पहुंचे तो उनका चेहरा खुशी से चमक उठा। लेकिन जब घरवालों को देखा तो वे फफक कर रोने लगे। अभिभावकों ने भी उनका माथा चूमकर उन्हें सुरक्षित होने का एहसास कराया। विद्यार्थियों और उनके मां-बाप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तहे दिल से धन्यवाद भी बोला।


गोरखपुर के सहजनवां में पहली बस शाम पांच बजे के बाद पहुंची। स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी कार्रवाई पूरी होने के बाद इन विद्यार्थियों ने एक-एक कर दुश्वारियों की दास्तां बयां की। उन्होंने बताया कि कैसे एक छोटे से कमरे में आठ-आठ, दस-दस विद्यार्थी साथ थे। कभी भरपेट खाने को मिलता तो कभी भूख से कराहते हुए रात गुजरी।




विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि योगी जी उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जब यूपी से बसें कोटा पहुंची तो वहां रहने वाले दूसरे प्रांतों के विद्यार्थियों ने भी सरकार की खूब प्रशंसा की। वे बोले कि तुम लोग किस्मत वाले हो कि यूपी से हो।


 


Sabhar amarujala


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !