नशे के शिकार गरीबों में पूर्वांचल ड्रग यूजर समिति ने वितरण किया राशन किट


गोरखपुर ।  दिनांक 20 अप्रैल 2020 को पूर्वांचल ड्रग यूजर समिति की टीम ने समाज की मुख्य धारा से कटे हुए ऐसे नशे के शिकार जो ओ एस टी सेंटर बीआरडी मेडिकल कालेज में अपने नशे का इलाज लेते हैं और  बहुत ही गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं वे नशे  छोड़ने के लिए प्रयास कर रहे है तथा शहर के अन्य ऐसे ही ड्रग यूजरों जो नशे की गिरफ्त  में हैं  उनको इस लॉकडाउन में आटा, चावल, दाल, चीनी, चाय पत्ती और मसाला इत्यादि राशन वितरित किया, पूर्वांचल ड्रग यूजर समिति ने यह मदद अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनाइटेड रीजन इनवाइट (यूआरआई) और एचआईवी इंडिया एलायंस के माध्यम से की, ऐसे समय में जब सभी काम और व्यवसाय एकदम बंद हैं और समाज के ऐसे उपेक्षित लोगों को यह मदद जीवन स्वरूप मिली।  वितरण का सारा कार्य पूर्वांचल ड्रग यूजर समिति के अध्यक्ष अजय साहनी व सदस्य संजय सिंह इत्यादि लोगों की देखरेख में हुआ।


द्वारा
अजय साहनी
मोबाइल
9889198431
8299830526
ईमेल - upduf.india@gmail.com


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !