मोदी कैबिनेट की बैठक आज,कोरोना से निपटने के मेगा प्लान पर होगी चर्चा


नई दिल्ली । देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई जा चुकी है. यानि पाबंदियां अभी 19 दिन और जारी रहेंगी. इस बीच केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज होगी. आज ही लॉकडाउन को लेकर नए गाइडलाइन विस्तार से जारी किए जाएंगे. देश में कोरोना के कुल मामले 10815 तक पहुंच चुके हैं और 353 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ही देश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर, प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो. सरकार की ओर से (बुधवार को) गाइडलाइन जारी की जाएगी. इस गाइडलाइन में कुछ सेक्टर को सशर्त छूट दी जा सकती है.


मोदी कैबिनेट की बैठक आज


मोदी कैबिनेट की बैठक आज यानी बुधवार शाम 5.30 बजे होगी. पिछली बार की तरह इस बार भी कैबिनेट बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकती है. माना जा रहा है कि बैठक में कुछ सेक्टर को छूट देने पर सहमति बन सकती है. साथ ही कोरोना से निपटने के मेगा प्लान पर चर्चा होगी.


लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू


इस बीच कोरोना वायरस के खिलाफ जंग का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. 21 दिन की बंदी के बाद आज से 19 दिनों का लॉकडाउन शुरू हो चुका है. 21 दिन के लॉकडाउन में दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में कोरोना की रफ्तार तो रुकी है, लेकिन जिस कामयाबी की उम्मीद की जा रही थी वो नहीं हुआ.


 दिन में बढ़े 10255 केस


जरा आंकड़ों में देखिये तो नजर आएगा कि लॉकडाउन के पहले 21 दिन में कोरोना कितनी तेजी से बढ़ा. 24 मार्च को जब लॉक डॉउन का ऐलान हुआ था तब देश में कोरोना के 560 मामले थे. 14 अप्रैल को लॉकडाउन का पहला चरण खत्म होने के बाद मरीजों की संख्या 10815 पहुंच गई. यानी इक्कीस दिन के दौरन कोरोना के 10255 केस बढ़े.


 


Sabhar aajtak


 


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !