लॉकडाउन में चप्पे- चप्पे पर पुलिस एवं प्रसाशन के लोग तैनात है फिर भी अपराधियों का हौसला इतना बुलन्द ! -:सुमित सचान
- एटा में ब्राह्मण समाज एवं प्रतापगढ़ में शालिनी पाल की हत्या दुःखद- सुमित सचान
कानपुर ।
समाजवादी पार्टी सयुस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान ने एटा जनपद में एक ही परिवार के पांच ब्राह्मणों को जघन्य- दुर्दान्त हत्या पर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस सामूहिक हत्याकांड ने सूबे की सरकार की पोल खोल कर रख दी है। की सरकार संवेदनशील नही है।
मृतकों वालों में क्रमशः 9 वर्ष और 11 वर्ष के बच्चे भी शामिल है। ऐसे समय मे जबकि लॉकडाउन लागू है।और चप्पे- चप्पे पर पुलिस एवं प्रसाशन के लोग तैनात है फिर भी अपराधियो का हौसला इतना बुलन्द है। की इतना बड़ा कृत्य कर डाला श्री सचान ने कहा कि कल ब्राह्मण समाज के इष्ट भगवान श्री परशुराम की जयंती थी और आज ब्राह्मण समाज के परिबार की सामूहिक हत्या हो गई उक्त हत्यकाण्ड की सीबीआई जांच हो सूबे की सरकार में ब्राह्मण समाज पीड़ित एवम असुरक्षित है। वही आज उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पट्टी में शालिनी पाल की हत्या हम सब को स्तब्ध करने वाली है। सपा नेता पूर्व मंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आत्माओं की शांति व न्याय के लिए सख्त कार्यबाही की मांग की है। इस दौरान मुख्य रूप से संजय दीक्षित, अंकित पाण्डेय, मोनू शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment