लॉकडाउन में बीमार होने/स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए,, अपने क्षेत्र के इन डॉक्टरों के नम्बरों पर करें संपर्क
संतकबीरनगर। जनपद के डीएम रवीश गुप्ता ने बताया है कि जनपद मे कोरोना संक्रमण/कोविड-19 से बचाने एवं आम जनमानस को सामान्य बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी एवं आवश्यक परामर्श के लिए एक फोन पर सेवाएं उपलब्ध होंगी ।
इस सेवा को उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों के चिकित्सकों को अधिकृत/नियुक्त किया गया है।
अगर किसी को स्वास्थ्य /इलाज संबंधित कोई परेशानी हो रही हो तो घर बैठे अपने क्षेत्र के अनुसार नीचे दिए गए नम्बरो पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
जो इस प्रकार है ।
जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डा0 महेश प्रसाद (मो0-9838031464), डा0 ओ0पी0 चतुर्वेदी (मो0-9415258999), डा0 सुनील कुमार (मो0-9415041197),
सी0एच0सी0 खलीलाबाद के चिकित्सक डा0 वी0पी0 पाण्डेय (मो0-9415183434), सी0एच0सी0
हैंसर के चिकित्सक डा0-वी0के0 सिंह (मो0-7084696139),
सी0एच0सी0 नाथनगर के चिकित्सक डा0 विमल द्विवेदी (मो0-9621323883),
सी0एच0सी0 सेमरियावां के चिकित्सक डा0 जगदीश पटेल (मो0-9919704717),
सी0एच0सी0 सांथा के चिकित्सक डा0 एस0के सिंह (मो0-7081335513),
सी0एच0सी0 मेहदावल के चिकित्सक डा0 अनिल कुमार चैधरी (मो0- 8299642451),
पी0एच0सी0 बघौली के चिकित्सक डा0 आर0एस0 यादव ( मो0-9919696930),
पी0एच0सी0 पौली के चिकित्सक डा0 उमेश चन्द्रा (मो0-8858038843) एवं
पी0एच0सी0 बेलहर कला के चिकित्सक डा0 राजेश कुमार चैधरी (मो0-9919254631) को कोविड-19 सहित अन्य सामान्य बीमारियों के सम्बन्ध मे फोन पर जानकारी दिये जाने हेतु नियुक्त किया गया है।
नोट- उपरोक्त मोबाइल नम्बर में त्रुटि के लिए मिशन सन्देश न्यूज़ पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा
Comments
Post a Comment