लॉकडाउन के बीच घर में ही रहकर आनलाइन शिक्षा ले रहे हैं सुमित सचान के नन्हें भतीजे
लॉकडाउन के बीच आनलाइन क्लास अटेंड करते हुए आक्षांश सचान
कानपुर देहात/ पुखरायां- कोविड19 इंडिया को लेकर देश जनपद में जंहा सारे विद्यालय बन्द है। वही सरकार ने सभी स्कूलों को आनलाइन कक्षाएं शुरू कराने के निर्देश दिए है।ज्यादातर स्कूलों ने इसे शुरू भी कर दिया है। टीचर आनलाइन माध्यम से बच्चो की क्लास ले रहे है। ऐसे में बच्चे घरों में ही रहकर ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर कर रहे है। ऐसी स्तिथि पर शिक्षा के प्रति दूरगामी सोच, और छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर इस समय लॉक डाउन में जंहा कोरोना वायरस को लेकर आम आदमी घरों में कैद है। जिससे छात्रों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ता देख विगत एक सप्ताह पूर्व से ऑनलाइन शिक्षण कार्य चालू कराया गया है। जिससे छात्रों को डिजिटल मोबाईल, एवं लैपटॉप के माध्यम से स्कूल के शिक्षको द्वारा होम वर्क दिया जा रहा है। वही सपा नेता पूर्व मंत्री प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश सरकार सुमित सचान अपने भतीजे आक्षांश सचान
(स्मार्ट एजुकेशन कालेज) को लैपटॉप के माध्यम से होम वर्क कराते नजर आए श्री सचान ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एवं शिक्षा की गुणवत्ता को उन्नत शिखर में पहुचाने के लिए विद्यालय प्रतिबद्ध है।और अच्छी शिक्षा के लिए बाहर नही जाना पड़े इस लिए शिक्षको का यह कदम सराहनीय है
Comments
Post a Comment