लॉकडाउन - 3300 गरीब,जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री राशन, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण
प्रमोद कुमार की रिपोर्ट
कल्याण :- कल्याण डोंबिवली के राष्टवादी कॉग्रेस युवा जिला अध्यक्ष सुधीर वंडारशेठ पाटिल के नेतृत्व में राशन वितरण के चौथे चरण में गोलवली परिवार के गरीब जरूरतमंद करीब 3300 परिवारों घर-घर जाकर खाद्य सामग्री, राशन, मास्क एवं सैनिटाइजर का युवा राष्टवादी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा वितरण किया गया । युवा राकांपा पदाधिकारी सुमित सोनके ने जानकारी देते हुए बताया कि जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल के साथ हुई चर्चा के अनुसार व संसद सुप्रियाताई सुले, मेहबूब शेख, सूरज चव्हाण, रविकांत वर्षे, वंडारशेठ पाटिल के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के कल्याण डोंबिवली जिला अध्यक्ष सुधीर वंडारशेठ पाटिल ने कल्याण ग्रामीण के गोलवली परिसर के 3300 गरीब,जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री राशन, मास्क, सैनिटाइजर का पांडुरंग वाडी, मराठी स्कूल परिसर, पानी की टंकी परिसर, समर्थ नगर, हनुमान मंदिर आदि में वितरण किया ।
Comments
Post a Comment