कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद,बस्ती में तीन नए मरीज मिलने से संख्या हुई पाँच,प्रशासन के लिए बनी चुनौती
मृतक हसनैन अली की मां और दो भाई कोरोना पॉजिटिव
रिपोर्ट = जितेंद्र कुमार
बस्ती। जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं अभी एक 25 वर्षीय युवक हसनैन की कोरोना से मौत हो चुकी है और दूसरे मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी जो कि हसनैन का मित्र बताया जा रहा है और अब तीन नए मामले सामने आए हैं जिनमे एक हसनैन की मां और दो उसके भाई हैं तीनों लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से पूरे जनपद में खलबली मच गई है।
जिलाधिकारी का कहना है 9 लोगों का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था जिनमे 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है हर गली मोहल्ले में पुलिसकर्मियों द्वारा जा जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है लॉक डाउन कड़ाई से पालन हो सके इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है जिलाधिकारी का कहना है अभी तक जितने भी रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं ये सब मृतक हसनैन के बेहद करीबी हैं हसनैन इनके सम्पर्क में पहले से ही रहा है जिसकी वजह से ये लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए फिलहाल जनपद में कोरोना किसी अन्य को भी अपनी चपेट में न ले इसके लिए पूरी तरह एहतियात बरते जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद बस्ती की जनता से अपील है कि इस महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन का साथ दें और अगर कोई भी आदमी बाहर (दिल्ली,मुम्बई) से आता है तो हमे तुरंत सूचना दें ताकि समय से उनकी जांच कराई जा सके यदि आपके गांव या घर मे कोई भी व्यक्ति किसी अन्य देश अथवा प्रदेश से आया हो और उसकी जांच न हुई तो कृपया तुरंत 112 पर पुलिस को अथवा हमे सूचना दें। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया
Sabhar gramanchalnews
Comments
Post a Comment