कोरोना एलर्ट-कोरोना संक्रमित क्षेत्रों से आये लोगों के बारे में, जिले के कंट्रोल रूम को दें सूचना -पुलिस अधीक्षक


संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने प्रबुद्व जनो से अपील करते हुए कहा कि यदि अभी भी कोई उनके संज्ञान में कोई ऐसा व्यक्ति है जो किसी संक्रमित क्षेत्र से आया है एवं उसकी टेस्टिग नही हुई है ।



अथवा वह अपने घर या रिश्तेदार के वहां रह रहा है तो उसकी सूचना जनहित में प्रशासन को दे दी जाय क्योकि यदि कोई व्यक्ति छुपा रहता है तो उसके कारण उसके परिजनो को एवं उसके पड़ोसियो को भी संक्रमण का खतरा रहता है एवं किसी भी तरह रोग को देर तक छुपाना सम्भव नही रहता है। यदि किसी को अपना नाम गोपनीय रखना है तो वह चुपचाप कन्ट्रोल रूम 05547-226890 पर सूचना दे। जो जनहित में है।


बिट्ठल दास की रिपोर्ट


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !