खड़ी कार में डॉक्टर की मौत,परिजनों में मचा कोहराम, जाँच में जुटी पुलिस


रुद्रपुर देवरिया : शहर के बीच क्लिनिक चलाने वाले आयुर्वेदिक डॉक्टर कार में तड़पते हालत में मिले। गंभीर हाल में डॉक्टर को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


देर रात क्लिनिक के बाहर खड़ी थी कार


शहर के बत्रा कॉलोनी निवासी 48 साल के ज्ञान प्रकाश भारद्वाज आयुर्वेदिक डॉक्टर थे। आवास विकास में उनका क्लिनिक है। वह वर्षों से क्लिनिक चलाते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात उनकी कार क्लिनिक के बाहर खड़ी थी। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकले तो आसपास के लोगों को शक हुआ और पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा खोला तो वह बेहोश पड़े हुए थे। शरीर नीला पड़ चुका था। इस पर उनको निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।


पीएम रिपोर्ट से साफ होगी स्थिति


मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। फिलहाल पुलिस अपनी स्तर से भी मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।


 


Source jnn


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !