कांग्रेस अध्यक्ष के सवालों का जवाब देने से मना कर बीजेपी ने लोकतंत्र का अपमान किया है:-प्रेम शंकर द्विवेदी प्रवक्ता कांग्रेस


बस्ती से अनिल शुक्ल्ला् की रिपोर्ट । भारतीय रिजर्व बैंक ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित भाजपा के 50 करीबियों को बैंक चोरों की लिस्ट में डाल दिया है। राहुल गांधी ने ऐसे 50 लोगों के नाम संसद में उजागर करने की मांग किया है। वित्तमंत्री ने ये सच उजागर करने से मना कर दिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा देश की सवा सौ करोड़ जनता इस सच को जानना चाहती है। कांग्रेस अध्यक्ष के सवालों का जवाब देने से मना करना लोकतंत्र का अपमान है।


इससे यह जाहिर हुआ है कि केन्द्र की मोदी सरकार लगातार सच पर परदा डालने का प्रयास कर रही है। दरअसल देश के बैंकों ने 50 बड़े विलफुल डिफाल्टर्स का 68,607 करोड़ रुपए का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया है। मतलब अब बैंक यह मान चुके हैं कि ये कर्ज वापस नहीं मिलने वाले हैं। इनमें भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भी शामिल है। कांग्रेस नेता ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार भगोड़ों के साथ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग वैश्विक महामारी से परेशान हैं। वायरस पूरे देश में कहर बरपा रहा है।


सामाजिंक संगठन गरीब और मध्यमवर्गीय तबके की भूख मिटाने में लगे हैं, लोग अपनी गाढ़ी कमाई से पीएम केयर फण्ड में दान दे रहे हैं जिससे देश को वैश्विक महामारी से उबाराने मे मदद मिले। अर्थव्यवस्था पहले ही सबसे निचले पादान पर थी, कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली माहामरी ने पिछले डेढ़ महीने देश के अर्थव्यस्था की कमर तोड़ दिया है ऐसे में गरीबों के खून पसीने की कमाई का 68607 करोड़ रूपया देश के अमीरों पर लुटाकर केन्द्र सरकार ने जनता के साथ भद्दा मजाक किया है। कांग्रेस नेता ने कहा राहुल गांधी मुसीबत के इस दौ
 में गरीबों के खून पसीने की कमाई का 68607 करोड़ रूपया देश के अमीरों पर लुटाकर केन्द्र सरकार ने जनता के साथ भद्दा मजाक किया है। कांग्रेस नेता ने कहा राहुल गांधी मुसीबत के इस दौर में देश के साथ खड़े हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगोड़ों के साथ।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !