इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की कायमगंज में हुई शुरुआत
कानपुर । कोरोना जैसी महामारी के वक्त डाक घरों ने भी दरियादिली दिखाई है।आपका डाकघर में खाता न होने के बावजूद भी डाकघर आपको भुगतान करेगा। इसी क्रम में आज मात्र आधार कार्ड से ही कायमगंज डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत कई ग्राहकों को भुगतान किया गया। कायमगंज डाकघर के पोस्टमास्टर राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों को उनके घर तक पैसा पहुंचाने के लिए डाकघर कायमगंज ने आज 19 टीमें रवाना की।आज प्रातः प्रथम ग्राहक के रूप में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ अरशद मंसूरी को भुगतान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिलाध्यक्ष अरशद मंसूरी ने डाकघर की स्वर्णिम योजना की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसके प्रचार-प्रसार पर बल देने की आवश्यकता बताई ।इस अवसर पर पोस्ट ऑफिस के बाबू जसवीर सिंह गंगवार, आशीष कुमार गुप्ता ,शैलेंद्र अग्रवाल सचिन कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment