ग्रामीणों ने मस्जिद में जमातिओ के छुपे होने की दी पुलिस को सूचना,पुलिस ने छापा मारा एक भी जमातिओ की नहीं हुई पुष्टि
जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर में एक मदरसे में बाहरी जमातियों के चोरी-छिपे पनाह लिए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने गुरूवार को यहां बताया कि मीरगंज क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने थाने पर सूचना दी थी कि मदरसे में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आकर कुछ तब्लीगी जमाती छिपकर पनाह लिए हुए हैं। इनमें यदि कोई कोरोना वायरस संक्रमित हुआ तो पूरे इलाके में संक्रमण फैल सकता है। इससे ग्रामीण दहशतजदा हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार रात में मस्जिद में छापा मारा। मदरसे में करीब 12 से अधिक लोग खाना बनाते मिले। पूछताछ में सभी ने खुद को मीरगंज का निवासी होना बताया। संतुष्ट होने पर पुलिस लौट गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत और छापेमारी के बारे में करीब आधे घंटे पूछताछ की गयी। इस दौरान मछलीशहर के क्षेत्राधिकारी अवधेश शुक्ला तथा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर मौजूद थे।
Comments
Post a Comment