गोरखपुर में कोतवाली पुलिस ने चार और अफगानियों को हिरासत में लिया
गोरखपुर । कोतवाली पुलिस ने बक्शीपुर और अलीनगर में रहने वाले चार और अफगानी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इन लोगों के यहां रहने के प्रमाण मिले हैं। उनके दस्तावेज भी जांच में सही मिले हैं। एलआइयू की टीम सभी से पूछताछ कर रही है।
जगन्नाथपुर से पकड़े गए चार अफगानी नागरिकों से पूछताछ करने पर पता चला कि लंबे समय से वह जिले में रह रहे हैं। किसके मकान में कितने दिन रहे, इसकी भी जानकारी दी। क्रास चेक करने के लिए पुलिस ने मकान मालिकों से बात की तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। अफगानी नागरिकों ने बताया कि फेरी लगाकर सामान बेचते हैं। भारतीय नागरिकता के लिए भी आवेदन किया है। बक्शीपुर और अलीनगर में रहने वाले अपने चार साथियों के नाम भी बताए। शनिवार को सुबह पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। एसएसपी डॉ.सुनील गुप्ता ने बताया कि अफगानी नागरिकों के कई रिश्तेदार कोलकाता में हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
रोहिग्या शरणार्थियों की भी हो रही तलाश
गोरखपुर पुलिस ने रोहिग्यां शरणार्थियों के बारे में छानबीन शुरू कर दी है। डीजीपी ने भी पुलिस अधिकारियों को पत्र लिख आगाह किया है। शरणार्थियों के तब्लीगी जमात से जुड़े होने की आशंका को देखते हुए उनकी कोरोना संक्रमण जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रोहिंग्या शरणार्थियों और तब्लीगी जमात के बीच कनेक्शन की जांच करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी डॉ.सुनील गुप्ता ने बताया कि रोहिग्यां शरणार्थियों के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं। जिले की सीमा पर बने बैरियर और शहर के अंदर सार्वजनिक स्थानों पर गहनता से जांच हो रही है।
थाने में क्वारंटाइन किए गए
कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिए गए आठ अफगानी नागरिकों को क्वारंटाइन कर दिया है। दो दिन तक हुई पूछताछ में मिली जानकारी एलआइयू (लोकल इंटेलीजेंस यूनिट) ने एफआरआरओ (फारेनर रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस) लखनऊ भेजा है। वहां से मिले निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। इस बीच सभी को थाने में ही क्वारंटाइन कर दिया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जगन्नाथपुर में रहने वाले चार अफगानी नागरिकों को हिरासत में लिया। छानबीन में पता चला कि लंबे समय से वह जिले में रह रहे हैं। उन्होंने बक्शीपुर और अलीनगर में रहने वाले अपने चार अन्य साथियों का नाम बताया, जिन्हें पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया। एलआइयू के अधिकारियों की पूछताछ में पता चला कि अफगानी नागरिक फेरी लगाकर सामान बेचने के साथ ही सूद का काम करते हैं। इनमे से कई ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया है। एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि अफगानी नागरिकों के बारे में एफआरआरओ को जानकारी दे दी गई है। जांच में उनके दस्तावेज, पासपोर्ट सही मिले। कुछ लोगों के वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी। एफआरआरओ को इसकी जानकारी दे दी गई है। सोमवार को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। एहतियातन हिरासत में लिए गए अफगानी नागरिकों को क्वारंटाइन कराया गया है।
-------------------------
Sabhar jnn
Comments
Post a Comment