एसएसपी आकाश तोमर एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों के द्वारा, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए, धर्मगुरुओं एवं समाज के संभ्रांत लोगों के साथ कि गई गोष्ठी


इटावा । जहां देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 2000 के पार कर गई है वही मरने वालों की संख्या भी लगभग 56 बताई जा रही है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारें पूरी तरह से अपने संसाधनों से लगी हैं, वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़े कदम उठाए हैं इसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को उनके अपने जिलों में अपने तरीके और संसाधन के द्वारा आम जनमानस को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक करने को कहा है ।



इसी क्रम में रविवार 5 अप्रैल 2020 को इटावा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त क्षेत्र अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण व बचाव के संबंध में धर्म गुरुओं एवं समाज के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई इस दौरान सभी उपस्थित व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव एवं लॉक डाउन के नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।



Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !