दिल्ली,यूपी,और हरियाणा के बीच 20 अप्रैल से करने जा रहे हैं सफर ? तो जरूर पढ़िए ये खबर
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सभी टोल प्लाजा पर 20 अप्रैल से टोल वसूला जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने पिछले दिनों टोल प्रबंधकों के लिए गाइड लाइन जारी कर दी हैं। टोल प्लाजा पर नियमानुसार टोल की दर में बढ़ोतरी भी की गई है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के बीच अगर आप अपने निजी वाहन से सफर करते हैं या फिर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पर निर्भरता है, तो आपका सफर 20 अप्रैल से महंगा होने जा रहा है।
टोल दर में 2.5 फीसद का इजाफा
इसी कड़ी में पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल दर में करीब ढाई फीसद की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, मासिक पास 265 से बढ़ाकर 275 रुपये का कर दिया गया है। लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से टोल प्लाजा पर टोल लेना बंद कर दिया गया था। इसके चलते सरकार को करोड़ों की राजस्व हानि हो रही थी। पिछले दिनों केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने टोल प्लाजा पर बीस अप्रैल से टोल दर लिए जाने संबंधित गाइड लाइन जारी की है। इसके अंतर्गत बीस अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सभी टोल प्लाजा पर टोल लिया जाएगा।
मासिक पास भी 10 रुपये हुआ महंगा
टोल प्लाजा के बीस किमी अवधि में आने वाले निजी वाहन चालक से 265 रुपये लेकर मासिक पास दिया जाता है। टोल दर में हुई बढ़ोतरी के साथ मासिक पास में भी दस रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। अब मासिक पास 275 रुपये लेकर जारी किया जाएगा।खेड़कीदौला टोल प्लाजा फिर हो जाएगा
वहीं, 20 अप्रैल से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा को चालू करने के साथ ही बढ़ी हुई दर के हिसाब से टोल टैक्स की वसूली की जाएगी। लॉकडाउन के दौरान सामान ढोने वाले वाहनों यानी गुड्स से संबंधित ट्रकों व अन्य वाहनों को चलाने की छूट दी गई है। इसे देखते हुए टोल प्लाजा चालू करने का निर्देश एनएचएआइ ने टोल संचालन कंपनी को दे दिया है।
यह भी निर्देश दिया है कि बढ़ी हुई दर के हिसाब से टोल टैक्स की वसूली की जाए। कारों के लिए टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। पहले की तरह ही 65 रुपये ही देने होंगे। लाइट कॉमर्शियल व्हीकल के लिए टोल दर में पांच रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अंतर्गत आने वाले वाहनों को 95 रुपये की जगह 100 रुपये देने होंगे। मल्टीएक्सेल व्हीकल यानी बस, ट्रक, ट्राले, डंपर आदि के लिए 195 रुपये की जगह 200 रुपये देने होंगे।
Comments
Post a Comment