दिल्ली में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव,पीएम के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
नई दिल्ली
कोरोना वायरस को लेकर देश में 14 अप्रैल को खत्म हो रहा 21 दिन लॉकडाउन क्या बढे़गा, इसको लेकर सस्पेंस है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस पर फाइनल फैसला लेने से पहले राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लॉकडाउन को कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाने की सुझाव दिया।
जानकारी के मुताबिक केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी प्रधानमंत्री को इस बातचीत में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का सुझाव दिया। बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय सबसे अधिक कोरोना मरीज हैं। महाराष्ट्र में 1364 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 97 लोगों की मौत हो चुकी है।
ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि केंद्र सरकार कुछ छूट के साथ देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा सकती है। पंजाब और ओडिशा 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का पहले ही फैसला कर चुका है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से विभिन्न पहलुओं को लेकर विचार मांगे हैं जिसमें यह पूछा गया है कि क्या कुछ अन्य श्रेणियों के लोगों और सेवाओं को छूट दिए जाने की जरूरत है। वर्तमान लॉकडाउन में केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। लॉकडाउन लागू होने के बाद यह दूसरा अवसर था जब प्रधानमंत्री इस विषय पर मुख्यमंत्रियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया। इससे पहले दो अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद के दौरान मोदी ने उनसे लॉकडाउन से ‘क्रमवार’ तरीके से बाहर आने बारे में सुझाव मांगा था।
Sabhar nbt
Comments
Post a Comment