चार दिन पहले जिले के एक अधिकारी के साथ हनीट्रैप कर, लाखों रुपए और सोने की चैन लूटने वाले 2 महिला सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार
इटावा । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी के साथ "हनीट्रैप" कर लूट की घटना कारित करने वाले 02 महिला एवं 02 पुरुषों को 05.50 लाख रुपये व 01 जंजीर सहित किया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 09.04.2020 को जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अपने साथ लूट की घटना होने के संबंध में थाना सिविल लाइन पर तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 194/2020 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिला समाज कल्याण अधिकारी के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना सिविल लाइन से 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में एसओजी टीम द्वारा विभिन्न मैनुअल एवं इलैक्ट्रनिक साक्ष्यों को एकत्रित करके घटना में संलिप्त 04 लोगों को चिन्हित किया गया था। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करके आज दिनांक 11.04.2020 को भरथना ओवर ब्रिज के पास से 02 पुरूष व 02 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से 5.50 लाख रूपये व 01 सोने की चैन तथा 01चाकू बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ का विवरण
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त राहुल द्वारा बताया गया कि मैं समाज कल्याण विभाग इटावा का कर्मचारी हू तथा वर्तमान में पर्यवेक्षक के पद पर चकरनगर तहसील में तैनात हूँ। विगत कुछ माह से जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री शिशुपाल सिंह द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा था। जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा कई बार मेरा वेतन भी रोक दिया गया था। जिसको लेकर मै काफी परेशान चल रहा था। घटना से कुछ दिन पहले मैने अपनी एक मित्र ज्योति को वृद्धा पेंशन के लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी के पास भेजा था तथा उसके बाद से दोनों लोग फोन पर आपस में बात करने लगे थे तथा दिनांक 05.04.2020 को जिला समाज कल्याण अधिकारी ने ज्योती को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था जहां जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा ज्योति को लालच देकर तथा बहला फुसलाकर गलत काम भी किया गया था एवं 06.04.2020 को ज्योती के द्वारा वीडियो भी बनाया गया था। दिनांक 07.04.2020 को मैंने अपने एक मित्र मनीष यादव व महिला मित्र पूनम व ज्योति के साथ योजना बनाकर सुबह पूनम व ज्योति जिला समाज कल्याण अधिकारी के आवास पर गये थे जहां उसका वीडियो बनाकर उसके साथ मारपीट कर उसके पैसे लेकर भाग आये थे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी के घर से लाए हुए रूपयों में से 01 लाख रूपये ज्योति के बैंक खाते में जमा कर दिए 50 हजार रूपयों से गिरवी रखी हुए चैन को छुडाया तथा शेष 5.50 लाख रूपये आपने बरामद कर लिये है तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी के मोबाइल फोन को हमने सूत मील के पास झाडियों में फेंक दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.राहुल पुत्र राधाकिशन यादव नि0 चन्देपुरा थाना सैफई इटावा
2.पूनम पुत्री सुरेन्द्र सिंह नि0 अटैया थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी हाल पता अशोक नगर थाना फ्रेंड्स कालोनी इटावा
3.मुनीष कुमार पुत्र विनोद कुमार नि0 झिंझुआ थाना भरथना इटावा
4.ज्योती पति अभिषेक यादव नि0 नगला बनी थाना बकेवर इटावा |
*बरामदगी-*
1. 05 लाख 50 हजार रू0 नगद
2. 01 अवैध चाक
3. 01 चैन पीली धातु
4. 03 मोबाइल
5. 01 स्कूटी
6. 01 मोटर साइकिल यूपी 75 एफ 7996 |
*पुलिस टीम*- श्री सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी एंव श्री बीके सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम।
श्री मदन गोपाल गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन मय टीम।
*सोशल मीडिया सेल*
Comments
Post a Comment