बिहार में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज,13 नए मामलों से साथ मरीजों की संख्या पहुँची 126


                            सांकेतिक चित्र


पटना । यूपी के बाद बिहार में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। मंगलार को बक्सर, पटना और मुंगेर में कोरोना वायरस के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। बिहार में मंगलवार को अब तक कुल 13 कोरोना के मरीज सामने आए। इससे कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 126 हो गई । मुंगेर के जमालपुर में कोरोना के 7 नए पाजिटिव मामले सामने आए हैं।इससे पहले यहां 13 पाजिटिव मिले थे, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में हो रहा है। जमालपुर में अब तक कुल 20 पॉजिटिव हो गए। मुंगेर शहर के सात अन्य पाजिटिव का इलाज भागलपुर में हुआ था, जिनमें से एक की मौत हो गई थी। छह की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।


सीवान के बाद बिहार में दूसरा हॉटस्पॉट बने मुंगेर के जमालपुर में कोरोना पॉजिटिव तीन संक्रमितों के परिजन सहित संपर्क में रहनेवाले कुल 54 लोगों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया है। इस बीच अस्पताल प्रशासन ने सभी लोगों के सैंपल को भी जांच के लिए पटना भेज दिया है।  प्रशासन द्वारा जिन 54 लोगों की सैंपल जांच को लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया है। उसमें पॉजिटिव मरीजों के परिजनों के अलावे वार्ड पार्षद, पूर्व वार्ड पार्षद एवं सब्जी के थोक व खुदरा विक्रेता भी शामिल हैं। प्रशासन का मानना है कि सभी लोगों का संपर्क पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज से लगातार बना हुआ था।



दुबई से लौटा मरीज 26 को कर चुका है संक्रमित


स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव  संजय कुमार ने बताया कि दुबई से लौटा कोरोना का मरीज अब तक कुल 26 लोगों को संक्रमित कर चुका है। इनमें बिहारशरीफ के सदर अस्पताल का डॉक्टर भी शामिल है। इसी मरीज के कारण पटना में भी एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है, जो इसका ससुर बताया जा रहा है। पटना सिटी में सुल्तानगंज थाना इलाके के मेवा लाल साव लेन में यह मरीज सामने आया था।


 


Sabhar livehindustan


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !