भीषण गर्मी में 6 वर्षीय मोहम्मद सादान ने रखा जीवन का पहला रोज़ा"


सेमरियावां संतकबीरनगर । विकास खण्ड सेमरियावाँ के अन्तर्गत ग्राम सेमरियावाँ निवासी अब्दुल काफी के 6 वर्षीय नन्हे पुत्र मोहम्मद सादान ने पहला रोज़ा रख कर दिन भर ख़ूब इबादत की। मौसम सख्त था, धूप तेज थी, भूख प्यास लगी, पर इस बच्चे की हिम्मत सराहनीय रही। बच्चे ने रोज़ा पूरा कर सब के साथ रोजा इफ्तार किया। और सब से इनाम भी हासिल किया। मोहम्मद सादान के इस जज़्बे से परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। सभी ने इस होनहार नन्हे रोज़ेदार को मुबारकबाद दी है। और उज्जवल भविष्य की दुआ की है।
 
दादी राशिदा खातून, नाना रईस अहमद, नानी ख़दीजा खातून, मामू सईद अहमद, सुहैल अहमद, चचा हाजी गुफरान, वसीम अहमद,भाई मोहम्मद शारिक, मोहम्मद हमज़ा, मुहम्मद सलमान आरिफ नदवी आदि ने इस होनहार नन्हे रोज़ेदार को बधाई और दुआएँ दी हैं।


Comments

Popular posts from this blog

मीडिया में बड़े बदलाव की जरूरत ?:- डॉ अजय कुमार मिश्रा

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस : श्री अन्न की खेती के लिए दिया गया जोर

व्यंग्य आलेख ....वर्ना होली की ठिठोली !