बांसगांव के विसुनपुर में लगी आग, जरूरी सामान जलकर ख़ाक
गोरखपुर । बाँसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव विशुनपुर के निकट नवरंगा चौराहे पर स्थित मड़ई में आग लग गई जिससे इस मड़ई में रखा पशुओं के लिए भूसा व अन्य जरूरी सामान जलकर ख़ाक हो गया
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया वहीं आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संभवतः माचिस की तिल्ली से आग लग सकती है परंतु अनुमान के आईने में स्पष्ठ कारण अभी पता नही चल पाया है
गोरखपुर टाइम्स
Comments
Post a Comment