"आल इंडिया मानवाधिकार संगठन" एवं "आदर्श वेलफेयर सोसाइटी" ने गरीब लाचार लोगों को, किया भोजन पैकेट का वितरण,कम्युनिटी किचन के लिए दिए 600 पैकेट भोजन
गोरखपुर । गुरुवार दिनांक 23/04/2020 दिन को प्रातः बी0एन0शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष,के निर्देशन में *"आल इंडिया मानवाधिकार संगठन " एवं "आदर्श वेलफेयर सोसाइटी" (रजि.,NGO)* गोरखपुर द्वारा आम जनों से सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूक रहने की अपील की ।अपील करते हुए कहा समाज के सभी वर्गों को साथ मिलकर एकजुट होकर कोरोना से लड़ना होगा और उसको हराना होगा।
गुरुवार दिनांक 23/04/2020 को अनिल सिंह राठौर व ऋचा सिंह राठौर,एवं पापोत्र नह्यान सिंह राठौर एवं संग़ठन द्वारा सैकड़ों पैकेट 800 पैकेट पूड़ी सब्जी कार्यक्रम मज़दूरों, गरीब परिवारों,रिक्शावाले, सफाई कर्मी,महिलाओं के वास्ते,आदित्य वर्मा,( *एस0पी0/ *ट्रैफिक* )ट्रैफिक निरिक्षक सुनील सिंह, ए0ए0 अंसारी आदि टीम को गरीबों को वितरण हेतु 200 सौ0.पैकेट पूड़ी,सब्जी दिया उपलब्ध कराया गया,एवं जिला प्रशासन को *"कम्यूनिटी किचन गोरखपुर"* के लिए 300 सौ+300सौ (600सौ पैकेट)**" *आल इंडिया ह्यूमन राइट्स " एवं "आदर्श वेलफेयर सोसाइटी*NGO"* की तरफ से अलग2 पूड़ी सब्जी का पैकेट दिया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज कुमार श्रीवास्तव,कार्य प्रबंधक दिनेश कुमार चतुर्वेदी ,सहायक कार्य प्रबंधक, संजय कुमार श्रीवास्तव,,सी0से0इंजीनियर,(या0कार0पूवोर्त्तर रेलवे,गोरखपुर) राम यादव, पार्षद, नंदानगर,एम0ए0अंसारी,प्राभारी निरीक्षक, आर.पी.एफ. ,रेयाज खान,नागरिक सुरक्षा निरीक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव,महफूज़ अली,मोहरम अली, सरवर अली, आल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन के सरंक्षक एस0के0हुसैन,प्रदेश प्रवक्ता शिवेंद्र पांडेय, जिला अध्यक्ष मो0 रजी ,जिला उपाध्यक्ष मो0खालिद,सिट्टू चौधरी, एवं आदर्श वेलफेयर सोसाइटी के एडवोकेट मो0अहमद प्रदेश अध्यक्ष ,जावेद अहमद(सी0आर0एस0),संतोष सिंह,संजय शर्मा एवं समस्त (आदर्श वेलफेयर सोसाइटी,रजि(NGO) के अनिल सिंह (संरक्षक एवं MCM,/MTS,शॉप,या0कार0गो0,) ऋचा सिंह राठौर,पापोत्र नह्यान सिंह राठौर, शाहाब मोहम्मद हुसैन , वसीम खान/जिला सचिव, एवं कुमारी प्रिया शुक्ला /जिला महिला अध्यक्ष , सुनीता सिंह महानगर महिला सचिव, चंदू कुमार,एवं महानगर के पदाधिकारी के सहयोग से कार्यकर्म हुआ है ।
ये जानकारी मोहम्मद रज़ी अध्यक्ष, आल इंडिया ह्यूमन राइट्स,गोरखपुर,उत्तर प्रदेश ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है
Comments
Post a Comment